Bartan Par Jami Kali Parat Kaise Hataye: रसोई घर को साफ-सुथरा रखने के लिए हम सभी रोजाना झाड़ू-पोछा करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है स्लैब पर रखे तवा, कड़ाही और कुकर की तली पर जमी काली परत इसकी शोभा को खराब करता है। अक्सर महिलाएं बर्तनों की पुरानी चमक को बरकरार रखने के लिए घंटों इसे रगड़ती हैं, लेकिन इसके बाद भी इस पर जमी काली परत पूरी तरह नहीं हटती है। अब ऐसे में लोग बाजार से लिक्विड डिश वॉश खरीद कर लाते हैं। हालांकि इसके बाद भी वैसा परिणाम नहीं दिखाई पड़ता है, जितना चाहिए होता है। अगर आपके किचन के पुराने बर्तन की चमक गायब हो चुकी होती है और उस पर काले-काले दाग पड़ गए हैं, तो आप केले वाला तरीका अपना सकती हैं। इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रसोई में रखे पुराने, फीके पड़ चुके बर्तनों को रगड़-रगड़ थक गई हैं, लेकिन इसके बाद भी इसकी चमक वापस नहीं आ रही है, तो आप केला और टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस हैक से आप स्टील, तांबा और पीतल के बर्तनों को साफ कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Kadai Cleaning Tips: जिद्दी मैल से सड़ गई है कड़ाही की तली, रगड़-रगड़ कर थक गए हैं हाथ; तुरंत लगाएं 15 रुपये की यह 1 चीज
केले के छिलके में पोटैशियम और प्राकृतिक एसिड होते हैं, जो बर्तनों पर जमे हुए दाग-धब्बों को हटाने और उन्हें चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें- कांच के सामान को चमकाने का ये है सबसे सेफ तरीका, बस फॉलो करें ये 3 आसान टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।