
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान काफी स्टाइलिश हैं और वो उन कुछ सेलेब्स में से एक हैं जो लगभग हर सोशल समस्या के बारे में बात करते हैं और अपनी शसक्त आवाज़ उठाते हैं। सुहाना खान ने रंगभेद को लेकर भी बहुत सी बातें कही हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे लेकर एक मैसेज भी दिया था कि रंगभेद किस तरह से हमारे समाज में अपना घर कर गया है। सुहाना खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अपनी तस्वीरों के साथ सुहाना खान अपने न्यूयॉर्क अपार्टमेंट की भी कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं। फ्लैट की बालकनी, किचन, बेडरूम, हॉल आदि अलग-अलग जगहों को सुहाना ने शेयर किया है। 22 मई को सुहाना खान का जन्मदिन भी होता है और ऐसे मौके पर क्यों न हम उनके न्यूयॉर्क वाले अपार्टमेंट की एक झलक देखें।
सुहाना खान की अधिकतर तस्वीरें इसी जगह की होती हैं और सुहाना खान न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं और इस बीच वो अपने दोस्तों के साथ अक्सर अपने घर की बालकनी में चिल करती हुई दिखती हैं। यहां से बाहर का नज़ारा देखकर आप समझ ही गए होंगे कि ये अपार्टमेंट एक हाईराइज बिल्डिंग में स्थित है।

इसे जरूर पढ़ें- Birthday Special: शाहरुख खान की बेटी सुहाना हैं इस सेलेब की दीवानी, क्या आप जानते हैं सुहाना खान के बारे में ये 10 बातें?
सुहाना खान की तस्वीरों में अक्सर इस हॉल को देखा गया है। दरअसल, यहां से न्यूयॉर्क की खूबसूरत स्काईलाइन दिखती है और सुहाना अपने घर में बैठे-बैठे ही सनसेट का आनंद ले सकती हैं। सुहाना खान की अधिकतर तस्वीरें उनके अपार्टमेंट के इसी एरिया में हैं।

सुहाना खान के अपार्टमेंट का इंटीरियर काफी क्लासी लगता है और हो भी क्यों न गौरी खान की बेटी का घर थोड़ा स्टाइलिश तो होगा ही। सुहाना का फर्नीचर और अपार्टमेंट डेकोर इस तरह से सेट है कि उनके अपार्टमेंट में वॉकिंग स्पेस काफी ज्यादा रहे।

सुहाना का काउंटरटॉप किचन हमें काफी फ्रेश फीलिंग देता है। ओपन किचन अक्सर अपार्टमेंट्स में डिजाइन किए जाते हैं ताकि जगह बच सके। सुहाना खान ने अपने किचन में चीज़ ग्रेट करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की थी।

इसे जरूर पढ़ें- सुहाना खान से लेकर जाह्नवी कपूर तक, इतने पढ़े-लिखे हैं ये 9 स्टार किड्स
सुहाना खान ने एक सेल्फी अपने बेडरूम से भी शेयर की थी। तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनके बेडरूम में अधिकतर सफेद रंग का इंटीरियर किया गया है और ये काफी क्लासी लुक दे रहा है। साथ ही साथ सुहाना खान की ये मिरर सेल्फी बताती है कि लाइफ साइज मिरर भी उनके अपार्टमेंट में मौजूद है।

यकीनन सुहाना का घर किसी ड्रीम हाउस की तरह ही है। सुहाना खान ने अभी तक अपना फिल्मी सफर शुरू भी नहीं किया और फिर भी उनके सोशल मीडिया पर 1.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वो सबसे ज्यादा चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं और वो अपनी शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' के कारण भी चर्चा में रहती हैं। सुहाना खान फैशनिस्ता हैं और उनकी सेल्फीज इस बात का सबूत हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।