herzindagi
Diana Penty home tour

शाहरुख के 'मन्नत' से कम नहीं है डायना पेंटी का 100 साल पुराना घर, फराह खान ने की तुलना, देखें तस्वीरें

Diana Penty House Inside Pics: फराह खान और उनके कुक दिलीप ने डायना पेंटी के मुंबई स्थित 100 साल पुराने घर विजिट किया, जो पुराने चीजों और वस्तुओं से सजा हुआ था। इसे देखने के बाद फराह खान ने घर की तुलना शाहरुख खान के मन्नत से की। नीचे देखिए एक्ट्रेस के आशियाने की तस्वीरें-
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 10:43 IST

Bollywood Actress Diana Penty House Pics: फराह खान और उनके कुक दिलीप ने अपने व्लॉग्स की शूटिंग जारी रखी और इस बार वह बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी का होम विजिट किया है। फराह खान जब घर के अंदर गई, तो वह देखकर दंग रह गईं कि मुंबई के बीचों-बीच स्थित यह घर पुराने यूरोप जैसा लग रहा था। यह घर 100 साल से भी ज्यादा पुराना है और डायना के परदादा का था। घर के अंदर की लगभग हर चीज, फर्नीचर से लेकर सजावट तक, सब कुछ प्राचीन थी। फिर चाहे घर में ऊंची छत, बड़ी खिड़कियां या फिर लकड़ी की सीढ़ियां, पुराने कॉनिअल घर जैसा एहसास देता था।

फराह खान ने डायना पेंटी के घर की मन्नत से की तुलना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Diana Penty (@dianapenty)

फराह ने डायना के घर के बारे में कहा कि, "लोखंडवाला का कोई डांस स्टूडियो भी इतना बड़ा नहीं है। यह शाहरुख खान के मन्नत वाले लिविंग रूम जितना बड़ा है।" हालांकि एक्ट्रेस ने इस पर असहमति जताई। इसके बाद फराह ने जोर देकर कहा, "मुझे शाहरुख को यहां बुलाना चाहिए।"

इसे भी पढ़ें- Shahrukh Khan Bungalow Mannat: अंदर से बेहद आलीशान है शाहरुख खान का बंगला, देखिए मन्नत की इनसाइड फोटोज

डायाना पेंटी घर की तस्वीरें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Diana Penty (@dianapenty)

घर के अंदर आते ही दिलीप ने हैरानी से इधर-उधर देखा और फराह खान से पूछा, "मैडम, हम कहां आ गए?" फराह ने इस बात पर हंसते हुए बोलीं, "यह तो बहुत बड़ा बकिंघम पैलेस है। मैं आपको लंदन ले आई हूं।" इसके तुरंत बाद डायना ने उनका स्वागत किया। दो मंजिला घर देखकर अभी भी हैरान फराह ने पूछा, "क्या बस इतना ही आपका घर है?" डायना मुस्कुराईं और अपनी मां और परिवार के दूसरे सदस्यों की ओर इशारा करते हुए समझाया, "ऊपर मैं हूं और नीचे हम हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम मां के घर जा रहे हैं क्योंकि मां के पास एक अच्छी रसोई है।"

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Diana Penty (@dianapenty)

डायना के घर का लिविंग एरिया

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Diana Penty (@dianapenty)

फराह खान ने जब डायना पेंटी से पूछा कि वह इस घर में कितने समय से रह रही हैं, तो डायना ने बताया, "मेरे परदादाओं के जमाने से ठीक 100 साल पहले से। मैं यहां रहने वाली चौथी पीढ़ी हूं।"

छत को पुरानी चीजों से किया डेकोरेट 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Diana Penty (@dianapenty)

डायना पेंटी के घर की छत पर गार्डन एरिया और अनोखी चीजों से सजाया गया है। हल्के हल्के रंगों, गुलाबी सोफे, फूलों वाले कुशन और पुराने लैंप से छत की डेकोरेशन की गई है।
वहीं लिविंग रूम के बीच में मीरा-गो-राउंड जैसी टेबल रखी है। इसके बारे में डायना ने बताया कि, "यह बचपन से यहां है। किसी ने इसे मेरे दादा या परदादा को दिया था। मैंने सुना है कि यह शायद द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान आई है।

इसे भी पढ़ें- मुंबई में इस खूबसूरत से घर में रहती हैं Rakul Preet Singh, देखें खास तस्वीरें

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram ( Diana Penty)


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।