herzindagi
shah rukh khan deepika padukone abhishek bachchan and suhana khan upcoming movie king title reveal story review release date star cast and all details

शाहरुख-दीपिका की जोड़ी, सुहाना खान का डेब्यू, जानें फिल्म 'King' कब होगी रिलीज और क्या है इस एक्शन फिल्म में खास

किंग फिल्म के टाइटल रिवील के साथ फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कैप्शन भी लिखा। पहली झलक के साथ उन्होंने लिखा ‘100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम- किंग। शो टाइम है, 2026 में सिनेमाघरों में।
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 12:44 IST

शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'किंग' का टाइटल रिवील किया गया है। ऐसे में फैंस उनके लुक के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और उनकी बेटी का लुक देखने के लिए भी बेताब हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी एक्शन अवतार में नजर आने वाली है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा कि दीपिका पादुकोण फिल्म में मां का रोल प्ले करने वाली हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ-शाहरुख और दीपिका के साथ दूसरी बार एक्शन फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं, इसके पहले पठान में उन्होंने साथ काम किया था। फिल्म में शाहरुख का लुक देखने के बाद अब लोग फिल्म की कहानी को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको फिल्म के बारे में लगाए जा रहे कयास के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

'किंग' फिल्म में क्या होगा खास?

  • फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, सुहाना भी अहम रोल निभाएंगे। हालांकि, रिलीज हुए टाइटल में दोनों का रोल रिवील नहीं किया गया है।
  • सुहाना खान पहली बार बॉलीवुड मूवी में अपने पिता शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली है। फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए बेताब हैं।
  • फिल्म में शाहरुख के लुक को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि, इस फिल्म में सुहाना खाना उनकी बेटी का रोल प्ले करने वाली है और दीपिका पादुकोण उनकी मां का किरदार निभाएंगी। लगाए जा रहे कयास के अनुसार हो सकता है कि किंग खान अपनी बेटी को माफिया डॉन से बचाने के लिए फाइट कर रहे हों। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
  • दूसरी तरफ फिल्म को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि सुहाना खान फिल्म में एक ऐसी लड़की का रोल प्ले करेंगी, जिसके माता-पिता नहीं है। उसने अपने परिवार खो दिया और अब शाहरुख उसे प्रोटेक्शन देंगे।
  • फिल्म में केवल शाहरुख खान ही नहीं बल्कि उनकी बेटी सुहाना भी एक्शन करते हुए नजर आ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- King Teaser: शाहरुख खान के बर्थडे पर फिल्म 'किंग' का टाइटल वीडियो हुआ रिवील, SRK के लुक के कायल हुए फैंस

shah rukh khan deepika padukone abhishek bachchan and suhana khan upcoming movie king title reveal story review release date star cast and all detailsasd

  • इस फिल्म में शाहरुख खान का लुक ‘नेवर सीन बिफोर लुक’ के कैप्शन के साथ रिलीज किया गया है। इससे यह समझा जा रहा है कि अब तक फिल्मों में आपने शाहरुख को जिस रोल में देखा था, यह फिल्म उससे सबसे ज्यादा अलग होगी। शाहरुख एक ऐसे नए और बोल्ड अवतार में देखेंगे, जो उनके पिछले रोमांटिक या एक्शन किरदारों से पूरी तरह अलग होगा।
  • टाइटल में शाहरुख खान को डायलॉग बोलते हुए सुना जा सकता है। जिसमें फैंस को सबसे ज्यादा ‘सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम’ ‘किंग’ पसंद किया जा रहा है।
  • किंग फिल्म के टाइटल रिलीज को देखकर यह साफ हो गया है कि यह फिल्म एक हाई एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इसे शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म भी मानी जा रही है।
  • फिल्म के टीजर को देखकर लग रहा है कि वह गरीबों के मसीहा बनकर उनकी मदद करते हुए नजर आएंगे। उनकी लड़ाई माफिया डॉन से होने वाली है।

इसे भी पढ़ें- SRK turns 60: जब मन्नत के बाहर पत्थर फेंकने लगी थी भीड़ ; भागे-भागे घर पहुंचे थे शाहरुख और फिर...बादशाह के बर्थडे पर जानिए उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

दीपीका और शाहरुख कई एक्शन फिल्मों में साथ नजर आएं है

इसके पहले शाहरुख खान, दीपिका के साथ फिल्म 'पठान' और 'जवान' में भी साथ नजर आई थीं, लेकिन इस बार 'किंग' जैसे बड़े टाइटल के साथ इस फिल्म का आना सबसे ऊपर माना जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फिल्म उनकी अभी तक की सभी एक्शन फिल्मों के मुकाबले सबसे अलग रिकॉर्ड बनाएगी।

shah rukh khan deepika padukone abhishek bachchan and suhana khan upcoming movie king title reveal story review release date star cast and all details

  • बताया जा रहा है कि फिल्म की शुरुआती शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में की गई है। इस बार फिल्म में शाहरुख खान सिल्वर हेयर लुक के साथ नजर आने वाले हैं। उनका नया सिल्वर बालों वाला लुक, ईयररिंग्स और स्टाइलिश अंदाज आज से पहले आपने नहीं देखा होगा।
  • फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। हालांकि, महीना और तारीख के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit -imdb, shahrukh khan instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।