
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने 5 अक्टूबर, 2025 को एक नन्हीं परी को जन्म दिया। तभी से फैंस उसकी पहली झलक देखने को बेताब हैं। बता दें कि बेटी के जन्म के करीब 3 दिनों के बाद जोड़े ने अपनी बेटी के नाम 'सिपारा' का खुलासा कर दिया था, जो फैंस को बेहद पसंद आया। वहीं, अब फैंस को बता दें कि अरबाज खाने ने अपने सोशल अकाउंट पर बेटी की पहली झलक शेयर की है। ऐसे में लोग लगातार कमेंट बॉक्स में बधाईयां दे रहे हैं। यदि आप भी खान परिवार की सबसे छोटी परी की तस्वीर देखना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अरबाज खान की बेटी दिखती कैसी हैं। देखतें हैं तस्वीरें...
अरबाज खान और शूरा खान ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी सिपारा की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिनमें अरबाज न केवल अपनी बेटी के हाथ और पैर दिखा रहे हैं बल्कि इन तस्वीरों की क्यूटनेस को देखकर फैंस का दिल भी पिघल रहा है।
View this post on Instagram
वहीं इन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- "सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा।''
अभिनेता-फिल्ममेकर अरबाज खान और शूरा खान की प्रेम कहानी बहुत ही खास है। इस रिश्ते की शुरुआत अरबाज की फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी।
जब फिल्म 'पटना शुक्ला' की शूटिंग चल रही थी, तब अरबाज खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे और शूरा खान लीड एक्ट्रेस रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं। सेट पर काम के दौरान ही दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और वे जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए। यह दोस्ती धीरे-धीरे एक गहरे प्यार के रिश्ते में बदल गई।
कुछ समय तक डेट करने के बाद, अरबाज और शूरा ने अपने रिश्ते को एक नया नाम देने का फैसला किया। उन्होंने 24 दिसंबर 2023 को शादी कर ली और जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत की।
इसे भी पढ़ें -2026 में बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, रामायण, किंग और धांसू सीक्वल समेत 5 बड़ी पैन इंडिया फिल्मों की लिस्ट

बता दें कि शूरा खान से पहले, अरबाज खान ने मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। उनका यह रिश्ता 19 साल तक चला, जिसका अंत 2017 में तलाक के साथ हुआ। अरबाज और मलाइका का एक 22 वर्षीय बेटा अरहान खान है, जिसकी परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें -Dhurandhar Trailer Release Out: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का ब्लॉकबस्टर ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस बोले- तहलका मचा देगी ये मूवी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।