
बिदाई फेम एक्ट्रेस सारा खान से कृष पाठक संग 6 दिसंबर को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की। इससे 2 महीने पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। कपल ने जब से अपना रिश्ता ऑफिशियल किया, तब से ही ये दोनों ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। एक्ट्रेस को उनकी इंटरफेथ वेडिंग के लिए यूजर्स उन्हें नेगेटिव कमेंट्स करने लगे। अब शादी के बाद सारा ने कुछ रोमांटिक फोटोज पोस्ट की, जिसके बाद एक बार फिर से ट्रोलर्स उन्हें टारगेट करने लगे। जहां फैंस कपल की तस्वीरों पर उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं, वहीं ट्रोलर्स अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरी बात?
View this post on Instagram
सारा खान और कृष पाठक लंबे समय से अपने इंटरफेथ रिश्ते के लिए ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। एक यूजर ने लिखा, सिंदूर और मंगलसूत्र क्यों नहीं है? तो एक अन्य यूजर ने कहा, शादी के लिए कोई मुस्लिम नहीं मिला क्या? वहीं एक और यूजर ने कहा कि उनकी यह शादी मान्य नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस ने कुछ रोमांटिक फोटोज पोस्ट की थी, जिस पर कुछ लोगों ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दे डाली थी, तो कुछ ने ये तक कह दिया था कि उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है।
View this post on Instagram
सारा खान और कृष पाठक ने जब कोर्ट मैरिज की थी, तो कई लोगों ने उनके अलग धर्म को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर सारा ने एक वीडियो शेयर करके कहा था, "हम दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं और दोनों ही धर्म प्यार करना सिखाते हैं...जो लोग हमें प्यार दे रहे हैं हम उनका धन्यवाद करते हैं लेकिन जो लोग गलत कमेंट्स कर रहे हैं, वो ये समझ लें कि कोई भी धर्म किसी दूसरे धर्म या आस्था को नीचा दिखाना नहीं सिखाता है...हम अपना मैरिटल स्टेटस अपने शुभचिंतकों और फैंस के साथ साझा कर रहे हैं..हम आपकी स्वीकृति नहीं मांग रहे हैं क्योंकि हमें हमारे परिवारों और कानून की स्वीकृति मिल गई है।"
यह भी पढ़ें- Celebrity Weddings 2025: सामंथा रुथ से लेकर हिना खान तक, इन मशहूर सेलेब्स ने इस साल रचाई शादी
View this post on Instagram
सारा खान और कृष ने 6 अक्टूबर को मैरिज रजिस्ट्रेशन करवााय था और 6 दिसंबर को उन्होंने शादी और निकाह किया। इनकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कृष के पिता सुनील लहरी इस शादी से खुश नहीं हैं और इसलिए वो शादी का हिस्सा नहीं बने हालांकि, इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा गया।
यह भी पढ़ें- बिदाई फेम सारा खान ने रचाई रामायण एक्टर के बेटे से शादी, सालों पहले बिग बॉस हाउस में भी किया था निकाह
सारा खान कई बार ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे चुकी हैं। फिलहाल वह न्यूली मैरिड फेज को एज्वॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Sara Khan
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें