बॉलीवुड के किंग खान की एकलौती बेटी यानी सुहाना खान का जन्मदिन 22 मई को होता है। शाहरुख खान और सुहाना खान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और इसी बॉन्डिंग का नतीजा है कि दिवाली पार्टी से लेकर क्रिकेट के स्टेडियम तक सुहाना खान शाहरुख के साथ अक्सर देखी जाती हैं। 22 मई 2000 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जन्मी सुहाना खान अभी से ही स्टार हैं और सोशल मीडिया पर उनकी स्टाइलिश तस्वीरें वायरल होती हैं। तो चलिए उनकी कुछ तस्वीरें देखने के साथ जानते हैं उनके बारे में कुछ खास फैक्ट्स-
अन्य स्टार किड्स की तरह सुहाना खान को एक्टिंग तो पसंद है ही साथ ही साथ सुहाना की रुचि फुटबॉल में भी काफी ज्यादा है। वो 14 साल की उम्र से ही अपने स्कूल की फुटबॉल टीम की कैप्टन बन गई थीं और उन्हें काफी कम उम्र से इसका शौख चढ़ा था।
सुहाना खान बचपन से ही बहुत स्पेशल स्टार किड रही हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग देखते हुए ये कहना मुश्किल नहीं कि उनके अभी से ही कई फैन्स हैं।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
इतना ही नहीं अपने परिवार की परंपरा निभाते हुए सुहाना खान ने ताइक्वांडो भी सीखा है। उन्होंने इसमें कई सारे इनाम भी जीते हैं। उन्होंने ताइक्वांडो अपने भाई आर्यन खान को देखकर सीखा था। अब अपने दोनों बड़े भाई-बहन की तरह आबराम खान भी ताइक्वांडो सीख रहे हैं।
ये बात साल 2012 की है। एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि सुहाना खान ने उनकी जान बचाई थी। दरअसल, उस समय शाहरुख की टीम केकेआर पहली बार IPL जीती थी और शाहरुख इतने एक्साइटेड हो गए थे कि बालकनी से गिरने वाले थे। उस समय सुहाना ने उन्हें पकड़ा था।
सुहाना को सिर्फ स्पोर्ट्स में ही दिलचस्पी नहीं है बल्कि वो डांसिंग और राइटिंग का भी शौख रखती हैं। वो कथा नेशनल स्टोरी राइटिंग कॉम्पटीशन में अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।
सुहाना खान हॉलीवुड सिंगर ज़ायन मलिक की दीवानी हैं। इतना की शाहरुख खान को ज़ायन मलिक के साथ सेल्फी खिंचवानी पड़ी थी।
धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ने के बाद अब सुहाना खान ने पिछले साल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक्टिंग के कोर्स के लिए एडमीशन लिया था। हालांकि, वो कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते फिलहाल मुंबई में ही हैं।
सुहाना खान एक शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग भी कर चुकी हैं। 'The grey part of blue' नाम की इस शॉर्ट फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था और वो अपना करियर बतौर एक्टर ही बनाना चाहती हैं।
सुहाना खान बेली डांसिंग की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। वो सेलेब ट्रेनर संजना मुथरेजा से ट्रेनिंग लेती हैं। यहां तक कि लॉकडाउन के वक्त भी ऑनलाइन क्लासेस के जरिए सुहाना खान बेली डांसिंग सीख रही हैं।
सुहाना खान ने वोग को दिए अपने इंटरव्यू में ये कहा था कि उनके लिए फैमिली टाइम काफी खास है। यही नहीं गौरी खान ही अपने सभी बच्चों के हॉलीडे प्लान करती हैं ताकि त्योहारों और अन्य खास दिनों में वो सभी साथ रह सकें।