herzindagi
Home remedies for kitchen fungus

मानसून में नमी और उमस के कारण किचन के कोने में जम रही है फफूंदी तो ऐसे करें साफ

बारिश के दिनों में धूप न मिलने के कारण नमी और चिपचिपाहट के कारण चीजों में काई और फफूंदी लगने लगती है। आज हम आपको इसे साफ करने के उपाय बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-21, 08:00 IST

मानसून में नमी और उमस के कारण किचन के कोनों में फफूंदी जमना एक सामान्य समस्या है। हर रोज किचन में तेल, मसाले, भाप, पानी और छींटे बारिश के दिनों में नमी के कारण फफूंदी बनने लगती है। ऐसे में आज हम आपकी फफूंदी से छुटकारा पाने के लिए और जमे हुए फफूंदी को साफ करने के लिए हम आपको कुछ तरीके बताएंगे। इन तरीकों से आप फफूंदी को किचन से छू मंतर कर सकते हैं। 

इन तरीकों से करें किचन में लगी फफूंदी की सफाई

How to remove fungus from kitchen corners

सफेद सिरका बाथरूम क्लीनर और पानी का घोल:

  • एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका, बाथरूम क्लीनर और सिरका को मिलाएं।
  • इस मिश्रण को फफूंदी वाले हिस्सों पर स्प्रे करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद इसे एक साफ कपड़े या स्क्रब से रगड़कर साफ करें।

बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट:

  • बेकिंग सोडा और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट को फफूंदी पर जगह पर लगाएं और इसे सूखने दें।
  • सूखने के बाद उसे स्क्रब से साफ करें और पानी से धो लें।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड:

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड को एक स्प्रे बॉटल में भरें और सीधे फफूंदी पर स्प्रे करें।
  • इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ कपड़े या स्क्रबर से रगड़ने के बाद पोंछ लें।

नींबू का रस और नमक:

  • नींबू के रस में थोड़ा सा नमक मिलाएं।
  • इस मिश्रण को फफूंदी लगे वाले जगह पर लगाएं और इसे 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद इसे स्क्रब से साफ करें और पानी से धो लें। फफूंदी एकदम साफ हो जाएगी।

रगड़ कर साफ करना:

यह विडियो भी देखें

  • फफूंदी वाले जगह पर सबसे पहले डिटर्जेंट, टूथ पेस्ट या बाथरूम क्लीनर लगाकर छोड़ दें।
  • एक पुराने टूथब्रश या किसी अन्य स्क्रब ब्रश का उपयोग करके फफूंदी को रगड़ कर साफ करें।
  • रगड़ने के बाद इसे साफ कपड़े से पोंछ लें।

फफूंदी को वापस आने से रोकने के लिए इन सुझावों अपनाएं:

Monsoon fungus cleaning tips

 

उचित हवा की व्यवस्था:

किचन में हवा का सही से प्रवाह होना चाहिए। इसके लिए खिड़कियाँ और दरवाजे खुली रखें और एग्जॉस्ट फैन का उपयोग करें।

सूखा रखें:

किचन को हमेशा सूखा रखें। साफ सफाई के बाद सतहों को अच्छी तरह से सुखा लें, इसके लिए फैन का उपयोग करें।

ह्यूमिडिफायर:

  • एक ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें ताकि मानसून में नमी को कंट्रोल किया जा सके।
  • इन उपायों को अपनाकर आप मानसून में किचन के कोनों से फफूंदी जमने से रोक सकते हैं और साफ-सफाई बनाए रख सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- Meta AI

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।