herzindagi
white spot from bucket

बाथरूम में रखे बाल्टी-पटरे पर पड़ गए हैं पानी के सफेद दाग? नया जैसा बनाने के लिए 5 मिनट लगाकर छोड़ दें ये चीजें

यदि आपके टप, बाल्टी, मग्गा, पटरे आदि पर सफेद दाग चिपके पड़े हैं तो कुछ घरेलू उपाय के माध्यम से इन दागों को दूर किया जा सकता है। जानते हैं, उनके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-09-25, 18:48 IST

नहाने के दौरान बाथरूम में टप, बाल्टी, मग आदि का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में रोज-रोज उनका इस्तेमाल करने से उन पर पानी के सफेद दाग जमने लग जाते हैं। ये दाग साधारण पानी से नहीं छुटते हैं। अगर आप भी इन दागों से परेशान हैं और बाल्टी पर छपे ये दाग आपके बाथरूम का लुक खराब कर रहे हैं तो बता दें कि कुछ चीजों को लगाने से इनके सफेद दागों से छुटकारा मिल सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बाल्टी, मग्गा, टप आदि पर चिपके सफेद दागों को कैसे दूर करें। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...

कैसे हटाएं सफेद निशान?

सिरका, नमक और नींबू का रस, ये तीनों ही बाथरूम में रखे टप, बाल्टी, मग्गा और पटरे पर चिपके सफेद दागों को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आप सबसे पहले एक कटोरी में खूब सारा नमक और उसमें पूरा एक नींबू निचोड़ लें।

white spot tips

अब दो से तीन चम्मच सिरका मिलाएं और बने मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें। अब प्लास्टिक के आइटम में लगा दें। उसके बाद 5 मिनट तक उसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर मिश्रण को साधारण पानी से साफ कर लें। आप देखेंगी कि सफेद दाग कुछ कम होते नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें - शरीर को साफ करने वाले लूफा को भी जरूरत होती है सफाई की, क्लीन करने के लिए अपनाएं ये तरीके

बेकिंग सोडा, बोरेक्स और पानी, ये तीनों ही सफेद दागों को दूर करने में बेहद उपयोगी हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में इन तीनों को बहुत अच्छे से मिक्स करें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को प्लास्टिक के आइटम में लगा दें। उसके बाद हल्के-हल्के हाथों से रगड़ना शुरू करें। रगड़ने के दौरान आप देखेंगी कि निशान हल्के हो रहे हैं। फिर आप साधारण पानी से साफ कर लें।

bucket

हाइड्रोजन पराक्साइड और बेकिंग सोडा, ये दोनों ही बाल्टी के निशानों को दूर करने में बेहद उपयोगी हैं। आप इन दोनों को मिक्स करके प्रभावित स्थान पर कम से कम 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। उसके बाद हल्के-हल्के हाथों से साफ करें। ऐसा करने से समस्या दूर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें - चाय-कॉफी के कप धोने के बाद भी नहीं जाती गंदी बदबू? ये 5 उपाय मिनटों में दूर करेंगे समस्या

बता दें, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स भी जैसे- डिश साबुन, डिटर्जेंट पाउडर आदि दाग हटाने में बेहद उपयोगी हैं। ऐसे में आप गर्म पानी में इन्हें मिक्स कर लें और बने पेस्ट को दाग पर लगा लें। फिर 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद गर्म पानी से ही साफ कर लें। ऐसा करने से फायदा हो सकता है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।