herzindagi
Overhead tank water heating

ठिठुरती सर्दी में अब नहीं चाहिए Geysers! छत की टंकी में लगाइए ये देसी जुगाड़, हर नल से मिलेगा गर्म पानी; बिजली बिल भी आएगा जीरो

Winter Hacks: सर्दियां शुरू होते ही एक जो सबसे बड़ी दिक्कत आती है, वह है ठंडा पानी। बाथरूम से लेकर रसोई तक में पानी का सबसे ज्यादा काम होता है। अब ऐसे में लोग गीजर या रॉड का इस्तेमाल करते हैं। पर आपको बता दें कि आप कुछ जुगाड़ लगाकर इससे बच सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-13, 15:48 IST

How To Keep Tank Water Hot In Winter: ठंड में तो कुछ देर पहले भरा गया पानी बर्फ जैसा ठंडा हो जाता है। अब ऐसे में सर्दी का मौसम आते ही गीजर और हीटर का इस्तेमाल बढ़ जाता है। गर्मी में जहां एसी की वजह, तो ठंड में गीजर और रॉड की वजह से बिजली का बिल बढ़ कर आता था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप कुछ देसी जुगाड़ को अपनाकर बिना एक रुपया भी बिजली खर्च किए, पूरे घर के नलों में गरम पानी पा सकती हैं। ये तरीके विशेष रूप से उन घरों के लिए बेहतरीन है जहां छत पर पानी की टंकी लगी होती है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं,जिसकी मदद से 24 घंटे घर के हर नल से गर्म पानी पा सकती हैं।

सर्दी में गरम पानी पाने का देसी जुगाड़ क्या है?

thermal insulation for water tank

सर्दी में गर्म पानी पाने के लिए टंकी को इस तरह से इंसुलेट करें ताकि सूर्य की गर्मी, इसके अंदर अवशोषित हो। इसके बाद आपको पूरा दिन गर्म पानी मिलेगा। अगर आप इस लाइन को पढ़ने के बाद सोच रही हो, कि यह कैसे मुमकिन है, तो बता दें कि यह पैसिव सोलर हीटिंग सिस्टम पर काम करता है। नीचे देखें क्या है तरीका और कैसे करें इस्तेमाल

जरूरी सामान

इसे भी पढ़ें- टंकी के पानी से गंदी काई जैसी बदबू आ रही है? तो छुटकारा पाने के लिए ये जरूरी उपाय अभी कर लें

टंकी से गर्म पानी पाने के लिए अपनाएं यह तरीका

Overhead tank water heating hack

  • टंकी के पानी को गर्म करने और रखने के लिए, उसे काले रंग से पेंट करें।
  • टंकी को रंग ने के बाद उसे पूरी तरह सूखने दें।
  • इसके बाद टंकी के चारों ओर और ऊपरी हिस्से पर थर्मोकोल शीट्स को कसकर चिपका दें।
  • आप थर्माकोल के ऊपर जूट की बोरी या पुरानी रजाई का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके बाद टंकी के ऊपर ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक शीट या कोई पुराना कांच का फ्रेम रखें।
  • इसे रखते समय यह ध्यान रखें कि टंकी और शीट के बीच थोड़ी सी हवा की जगह रहे।
  •  टंकी से निकलने वाली मुख्य पाइपलाइन को भी जितना संभव हो, उतना बोरे से कवर करें।
  • आप इसके लिए फोम इंसुलेशन या पुराने कपड़ों की पट्टियों का उपयोग कर सकती हैं।

दूसरा तरीका

tanki ka pani garam rakhne ka tarika

अगर आप ऊपर बताया गया तरीका नहीं अपना सकती हैं, तो मिक्सिंग सिस्टम लगवाएं। हालांकि इसके लिए एक शर्त यह है कि आपके यहां पहले से गीजर लगा होना है। अगर आपके घर में पहले से गीजर या सोलर हीटर लगा है, तो आप इसे लगवा सकती हैं। यह सिस्टम ठंडे और गर्म पानी को संतुलित करता है। इससे पानी न बहुत गर्म निकलता है और न ही बहुत गर्म। आपको जहां सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है, वहां पर लगवा सकती हैं।  

इसे भी पढ़ें-  ठंड में टंकी का पानी गर्म रखने का देसी जुगाड़! अपनाएं ये आसान ट्रिक, नहाना हो जाएगा आसान

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।