जब भी एसेंशियल ऑयल का नाम लिया जाता है तो लोग इसे ब्यूटी व हेल्थ बेनिफिट्स गिनवाने लगते हैं। यह सच है कि एसेंशियल ऑयल आपकी स्किन से लेकर बालों व सेहत के लिए बेहद ही लाभकारी है। एसेंशियल ऑयल के रूखेपन से लेकर डैंड्रफ, तनाव व सिरदर्द जैसी कई समस्याओं पर बेहतरीन तरीके से काम करते हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो इसे अपने घर में भी उतना ही बेहतरीन तरीके से यूज कर सकती हैं।
यह होम क्लीनिंग से लेकर घर की कई छोटी-बड़ी प्रॉब्लम्स को बेहद आसानी से सॉल्व कर सकता है और इसलिए यह बेहद ही उपयोगी है। हालांकि, अधिकतर लोगों को एसेंशियल ऑयल्स के मल्टीपर्पस यूजेस के बारे में पता ही नहीं होता है। जिसके कारण वह इसे अलग-अलग तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एसेंशियल ऑयल के कुछ बेहतरीन यूजेस के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके भी बेहद काम आने वाले हैं-
बनाएं डस्टिंग स्प्रे
घर की धूल-मिट्टी साफ करने और उसमें एक नई चमक लाने के लिए आप घर पर ही एक बेहतरीन डस्टिंग स्प्रे बना सकती हैं। इसके लिए आपको लेमन एसेंशियल ऑयल की जरूरत होगी। इस डस्टिंग स्प्रे को बनाने के लिए एक स्प्रे बोतल में 1 कप पानी, एक चौथाई कप सिरका, 2 चम्मच जैतून का तेल और 10 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल को डालें और मिक्स करें। बस आपका होममेड डस्टिंग स्प्रे बनकर तैयार है। आप इसे प्रभावित स्थान पर स्प्रे करें और फिर कपड़े की मदद से उसे पोंछ दें।
बनाएं नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट
मच्छरों से बचने के लिए यूं तो मार्केट में कई तरह की क्रीम्स व स्प्रे अवेलेबल हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स कहीं ना कहीं आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप एसेंशियल ऑयल की मदद से खुद घर पर ही एक मॉस्किटो रिपेलेंट बना सकती हैं। इसके लिए, एक स्प्रे बोतल में 1 कप पानी के साथ पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह हिलाएं और त्वचा पर स्प्रे करें। पेपरमिंट में मौजूद कंपाउंड न केवल मच्छरों को दूर भगाने में मदद करेंगे, बल्कि आपको मिन्टी फ्रेश की भी महक आएगी।
इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में बहुत मुश्किल लगता है किचन का काम तो इन 7 हैक्स से बनाएं इसे आसान
Recommended Video
करें माइक्रोवेव की क्लीनिंग
किचन में माइक्रोवेव की क्लीनिंग करना काफी टफ टास्क हो सकता है, क्योंकि इसमें फूड पार्टिकल्स के अलावा चिकनाई आदि भी जम जाती है। ऐसे में इसे क्लीन करने के लिए एसेंशियल ऑयल की मदद ली जा सकती है। सबसे पहले एक स्पंज को पानी में पूरी तरह से भिगोएं और इसे माइक्रोवेव मे रखें। अब एक स्प्रे बोतल में, प्रति औंस पानी में 1 से 2 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल मिलाएं। अपने माइक्रोवेव के अंदर मिश्रण को स्प्रे करें। 2 से 3 मिनट के लिए माइक्रोवेव को हाई पर चलाएं। भाप निर्मित गंदगी को छोड़ने में मदद करेगी। स्पंज के ठंडा होने के बाद, आप इसका उपयोग माइक्रोवेव (माइक्रोवेव से जुड़े हैक्स) के अंदरूनी और बाहरी हिस्से को आसानी से पोंछने के लिए कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:डस्टिंग से लेकर कपड़े धोने तक, घर के छोटे-छोटे कामों को आसान बनाएंगे ये 10 हैक्स
महकाएं अपना घर
कई बार घर से अजीब तरह की स्मेल आती है, जिससे छुटकारा पाना इतना भी आसान नहीं होता है। लेकिन आप एसेंसिशल ऑयल की मदद से घर पर अपना खुद का जेल एयर फ्रेशनर बनाएं। इसके लिए, सबसे पहले 1 कप पानी उबालें, फिर 1 पैकेट जिलेटिन, 1 बड़ा चम्मच नमक, अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की 15 बूंदें और फूड कलरिंग की कई बूंदें मिक्स करें। जिलेटिन घुलने के बाद, सेट करने के लिए कांच के कप या जार में डालें। आपका जेल एयर फ्रेशनर बनकर तैयार है। आप इसे एक महीने या इससे भी अधिक समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik