keeping household items on top of cupboard is good or bad

क्या आप भी अलमारी के ऊपर रखती हैं घर का कोई भी सामान? इस आदत से लग रही है आपकी खुशियों को नजर

Almirah Ka Vastu: कई बार जगह की कमी या सुविधा के कारण हम अलमारी के ऊपर किताबें, पुराने कपड़े, डिब्बे या अन्य घर का सामान रखना शुरू कर देते हैं। वास्तु के अनुसार, अलमारी के ऊपर इस तरह से सामान रखना एक गंभीर वास्तु दोष पैदा करता है जो धीरे-धीरे आपके घर की सुख-समृद्धि और खुशियों को नजर लगा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-13, 15:46 IST

हमारा घर और उसमें रखी हर वस्तु वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार हमारे जीवन की ऊर्जा को प्रभावित करती है। घर में सबसे महत्वपूर्ण फर्नीचर में से एक है अलमारी जिसे हम धन, वस्त्र और कीमती सामान रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं। अलमारी को सीधे तौर पर घर की धन-संपदा और स्थिरता का कारक माना जाता है। लेकिन कई बार जगह की कमी या सुविधा के कारण हम अलमारी के ऊपर किताबें, पुराने कपड़े, डिब्बे या अन्य घर का सामान रखना शुरू कर देते हैं। वास्तु के अनुसार, अलमारी के ऊपर इस तरह से सामान रखना एक गंभीर वास्तु दोष पैदा करता है जो धीरे-धीरे आपके घर की सुख-समृद्धि और खुशियों को नजर लगा सकता है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

अलमारी के ऊपर सामन रखना चाहिए या नहीं? 

वास्तु शास्त्र में अलमारी के ऊपर सामान रखने की आदत को नकारात्मकता को बुलावा देने वाला माना गया है। इससे आपकी खुशियों और प्रगति पर किस तरह से बुरा असर पड़ सकता है।

almirah ke upar saman rakhna sahi hai ya nahi

अलमारी धन और भाग्य का प्रतीक है। जब आप इसके ऊपरी हिस्से को भारी और अव्यवस्थित सामान से भर देते हैं, तो यह सीधे तौर पर आपके भाग्य पर बोझ डालने जैसा होता है। इससे आपके काम में रुकावटें आती हैं और सफलता मिलने में देरी होती है।

यह भी पढ़ें: ऑफिस डेस्क पर आप भी रखती हैं कैलेंडर? जानें क्या हो सकता है इसका आपकी नौकरी पर असर

वास्तु के अनुसार, जो स्थान खुला और साफ रहना चाहिए, अगर वह सामान से भरा हो तो वह नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। अलमारी के ऊपर रखा सामान कमरे की ऊर्जा को भारी बनाता है जिससे घर के सदस्यों को बेवजह का मानसिक तनाव, बेचैनी और निर्णय लेने में भ्रम की स्थिति बनी रहती है।

अलमारी के ऊपर रखी धूल-भरी और अस्त-व्यस्त चीजें रुकी हुई ऊर्जा पैदा करती हैं। इसका सीधा असर घर के मुखिया और अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। अक्सर ऐसे घरों में छोटी-मोटी बीमारियां बनी रहती हैं।

अलमारी के ऊपर गंदगी या अव्यवस्था होने से माता लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं। यह आदत धन के प्रवाह को रोकती है जिससे घर में आय तो होती है, लेकिन पैसा टिक नहीं पाता और बेवजह के खर्च बढ़ते रहते हैं।

almirah ke upar saman rakhna chahiye ya nahi

अगर आप भी अलमारी के ऊपर सामान रखती हैं तो इस दोष को दूर करने के लिए तुरंत ये उपाय करें। सबसे पहले, अलमारी के ऊपर रखे सभी अनावश्यक सामानों को हटाएं। खासकर पुराने, टूटे हुए या इस्तेमाल न होने वाले सामानों को घर से बाहर निकाल दें या व्यवस्थित करें।

अलमारी के ऊपरी हिस्से को हमेशा साफ, हल्का और खाली रखने की कोशिश करें। अगर बहुत जरूरी हो तो वहां केवल हल्की और काम में आने वाली चीजें ही रखें। सफाई के बाद, अलमारी के ऊपर किसी सकारात्मक वस्तु को रखें। जैसे आप एक छोटा सा तांबे का लोटा पानी भरकर रख सकती हैं या एक हल्का सजावटी पौधा रख सकती हैं।

यह भी पढ़ें: घर में पैसा नहीं टिकता? बाथरूम से जुड़ी ये 4 गलतियां हो सकती हैं कारण

अलमारी के ऊपर थोड़ी सी खुशबूदार धूपबत्ती या अगरबत्ती जलाएं। आप चाहें तो वहां पर एक छोटा सा खुशबूदार कपड़ा या एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर भी रख सकती हैं ताकि वातावरण में सकारात्मक और हल्की ऊर्जा बनी रहे।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;