घर का काम बहुत ही परेशानी वाला हो सकता है। अगर आप वर्किंग हैं तो घर और ऑफिस दोनों को ही संभालना बहुत मुश्किल होता है। घर के काम के बारे में सोचकर शायद ही कोई खुश होता हो। पर आपको ये जान लेना चाहिए कि घर के काम करने के लिए हमेशा हाउस हेल्प पर नहीं निर्भर रहा जा सकता है। घर के काम करना इतना मुश्किल भी नहीं है, लेकिन अगर आपको प्रैक्टिस नहीं है तो ये ज्यादा झंझट भरे हो सकते हैं।
पर क्या घर के काम करने को लेकर कोई झटपट हैक्स हो सकते हैं जो हमें जल्दी और अच्छी तरह से काम निपटाने में मदद करेंगे। तो चलिए आज ऐसे ही हाउस हैक्स की बात करते हैं।
1. शेविंग क्रीम से करें सफाई
अधिकतर महिलाओं को ये बात नहीं पता होती कि पतियों की शेविंग क्रीम कितने काम आ सकती है। शेविंग क्रीम टो स्टेप क्लीनिंग प्रोसेस के लिए बेस्ट होती है। ये शीशे की सफाई के लिए अच्छी साबित हो सकती है।
क्या करें?
- शीशे पर शेविंग क्रीम लगाएं और इसे टिशू से पोंछ दें।
- ये खिड़की के ग्लास, आईने, दरवाजे के ग्लास, कैबिनेट ग्लास आदि को पोंछने के लिए बहुत काम की साबित हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में बहुत मुश्किल लगता है किचन का काम तो इन 7 हैक्स से बनाएं इसे आसान
2. माइक्रोवेव की आसान सफाई
माइक्रोवेव की सफाई करने में अगर आपको ज्यादा मुश्किल होती है तो एक बहुत ही आसान हैक काम कर सकता है।
क्या करें?
- एक कांच के बर्तन में पानी और नींबू का स्लाइस डालकर रखें
- माइक्रोवेव को 1 मिनट के लिए चलाएं
- माइक्रोवेव के अंदर जमा गंदगी नींबू और पानी के कारण ढीली होने लगेगी फिर इसे आसानी से पोंछा जा सकता है।

3. कपड़े पर लगा जिद्दी दाग ऐसे हटाएं
अगर किसी कपड़े पर इंक जैसा जिद्दी दाग लग गया है तो आप उसके लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या करें?
- आप दाग पर हल्का का हेयर स्प्रे या हैंड सेनिटाइजर कुछ भी डाल सकते हैं।
- ध्यान रहे कि इसे सिर्फ दाग वाली जगह ही लगाना है और उसके बाद 10 मिनट में हटा देना है।
- इसे नॉर्मल पानी से धोकर ही मशीन में डालें।
4. घर की डस्टिंग का आसान हैक
अगर आपको डस्टिंग से परेशानी होती है या फिर धूल से छींक आती हैं और घर में वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो उसके लिए ये हैक ट्राई करें।
क्या करें?
- माइक्रोफाइबर वाला कपड़ा लें और फिर उसमें थोड़ा सा सफेद सिरका डालें।
- उससे धूल की सफाई करें।
- ये काफी बेहतर तरीके से डस्टिंग करने का काम कर सकता है।

5. रंग छुड़ाने वाले कपड़ों पर डालें नमक
मशीन में अगर आप ऐसे कपड़े डालने जा रहे हैं जो रंग छोड़ता हैं तो बस वॉशर में गुनगुना पानी और नमक डालें। ऐसे में कपड़ों के रंग छुड़वाने वाली समस्या कम होगी। अगर आप मशीन से नहीं हाथ से कपड़े धोती हैं तो यही तरीका बाल्टी भर पानी से करें।
क्या करें?
- जैसा बताया गया है, कपड़ों में थोड़ा सा नमक डालकर उन्हें गुनगुने पानी से धोएं।
- ध्यान रहे कि मशीन में कपड़े खराब होते हैं इसलिए थोड़ा ही नमक और थोड़ा ही गुनगुना पानी रखें।
6. कपड़े ड्राई करते समय रिंकल्स से बचाने वाला हैक
एक हैक जो आपके कपड़ों से रिंकल्स की समस्या कम कर सकता है वो है ड्रायर में कपड़े सुखाते समय बर्फ के टुकड़े डालने का हैक।
क्या करें?
- कुछ नहीं करना है बस कपड़े ड्राई करते समय उसमें थोड़े से बर्फ के टुकड़े डाल दें। एक या दो काफी हैं।
- ड्रायर चलते ही गर्मी बढ़ती है और आइस क्यूब्स ऐसे में स्टीम बनाने लगते हैं जिससे कपड़ों में रिंकल्स नहीं पड़ते।

इसे जरूर पढ़ें- किचन का काम करने में होती है थकान तो ये 10 हैक्स दिलाएंगे आराम
7. बर्तनों की गंदगी जल्दी निकालें
अगर आपके बर्तन बहुत जल गए हैं और जल्दी इनसे गंदगी नहीं निकलती है तो उसके लिए एक छोटा सा काम करें।
क्या करें?
- बर्तनों को गुनगुने पानी में सिरका और नींबू का छिलका डालकर भिगो दें। बड़े बर्तनों में ऐसे ही गुनगुना पानी भरें और सफेद सिरका और नींबू के छिलके डाल दें।
- ये सिर्फ 20 मिनट में बर्तनों में जले हुए खाने और गंदगी को ढीला कर देगा।
8. दो-तीन मिनट में साफ करें टॉयलेट पॉट
अगर आपको टॉयलेट पॉट जल्दी से साफ करना है तो उसके लिए एक छोटी सी ट्रिक काम आ सकती है।
क्या करें?
- बाज़ार से अल्का सेल्ट्जर (alka-seltzer) टेबलेट ले आएं। ये ऑनलाइन भी बहुत आसानी से उपलब्ध हो सकती है।
- इसकी दो गोली टॉयलेट पॉट में डाल दें।
- बस दो तीन मिनट के अंदर बुलबुले उठेंगे और जमा पीली गंदगी साफ होने लगेगी फिर आप नॉर्मल इसे घिस दें।
9. सोफे या बेड से हटाएं पेट्स के बाल
अगर आपको सोफे या बेड से पेट्स के बाल हटाने हैं और वैक्यूम नहीं करना है तो आप उसके लिए ये ट्रिक आजमा सकते हैं।
क्या करें?
- रबर ग्लव्स पहनें और उसे थोड़ा गीला कर अपना हाथ सोफे या बेड पर फेरें।
- जहां-जहां भी आपको लगता है कि पेट्स के बाल हैं वहां-वहां ये काम करें।
10. वॉशिंग मशीन के टब की सफाई
कपड़े साफ करने वाली वॉशिंग मशीन को भी सफाई की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप एक छोटा सा ट्रिक ट्राई कर सकते हैं।
क्या करें?
- गुनगुना पानी मशीन में भरें।
- डिटर्जेंट के साथ ब्लीच डालें।
- मशीन को 5-10 मिनट के लिए चला दें।
- ये मशीन से बदबू के साथ-साथ खारे पानी के दाग और धूल मिट्टी आदि हटा देगा।
ये सारे 10 हैक्स आपके लिए काफी काम के साबित हो सकते हैं। अगर आपको लगता है कि ये स्टोरी काम की है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Goodhousekeeping, Shutterstock, Freepik, The spruce