herzindagi
some smart study tips for your kids in hindi

इन 3 गेम्स से कराएं बच्चों को स्मार्ट स्टडी

छोटे बच्चों को पढ़ाई करवाना आसान काम नहीं होता है, लेकिन आप बच्चों को खेल की मदद से भी स्मार्ट स्टडी करवा सकती हैं। इन गेम्स से आपके बच्चे कुछ नया भी सीख सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-22, 14:18 IST

छोटे बच्चों को पढ़ाई से ज्यादा दिलचस्पी खेल-कूद में होती है। बच्चों को हर समय खेलता देखकर कई पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं और उन्हें पढ़ने के लिए फोर्स करते रहते हैं, लेकिन अगर आप अपने बच्चे को स्मार्ट स्टडी करवाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप उन्हें पढ़ा सकती हैं।

1)कलर विथ लर्निंग गेम

study tips for your kids

बच्चों को अलग-अलग रंग समझाने के लिए आप इस गेम की मदद ले सकती हैं। कलर विथ लर्निंग गेम में ड्राइंग की मदद से बच्चे न सिर्फ रंगों की पहचान कर सकेंगे बल्कि उनके नाम और स्पेलिंग भी आसानी से याद कर लेंगे। इस गेम को खिलाने के लिए आपको उन्हें एक कलरिंग बुक देनी होगी और फिर उन्हें अलग-अलग रंगों के बारे में बताकर उन्हें कलर करने के लिए कहना होगा। इससे उन्हें कलर्स की समझ बेहतर तरह से होगी।

इसे जरूर पढ़ें- बच्चे को पढ़ने के लिए कैसे करें मोटिवेट, जानें 8 आसान ट्रिक्‍स

2)मैथ्स गेम्स

अपने बच्चों को नंबर्स याद कराने के लिए आप उनके साथ कई सारे गेम्स खेल सकती हैं। आप उनके साथ नंबर गेम खेलने के लिए सबसे पहले उन्हें एक पेपर पर 1 से लेकर 10 तक सारे नंबर लिखने के लिए कहें।(बच्चों की बुरी आदतें क्या हैं)

इसके बाद उन्हें हर एक नंबर के आगे संख्या के अनुसार चावल के दाने या फिर दाल के दाने रखने के लिए कहें। इससे उन्हें सभी नंबर सही से याद हो जाएंगे। इसके अलावा कम उम्र के बच्चों को अंग्रेजी के अल्फाबेट्स याद कराने के लिए आप फोन में एबीसी किड्स गेम डाउनलोड करवा सकती हैं। इससे वह फोन में गेम खेलने की बजाए पढ़ाई भी करेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: अगर बच्चे को बनाना है सोशली एक्टिव, बस इन छोटी-छोटी बातों पर दें ध्यान

3)स्टिक गेम

आप बच्चों को स्टिक गेम की मदद से इंग्लिश बोलना भी सिखा सकती हैं। इसके लिए आपको एक पतली स्केल पर या फिर किसी स्टिक पर कुछ कलरफुल पेपर पर अल्फाबेट्स लिखकर पेस्ट करना होगा।(स्कूल के बाद बच्चे नहीं होंगे बोर, अगर अपनाएंगी यह टिप्स)

इसके बाद आप उन्हें एक-एक अल्फाबेट्स बोलकर, उन्हें स्टिक पर लगे हुए अल्फाबेट्स को पहचानने के लिए कहें। इस तरह से उन्हें आप इंग्लिश या हिंदी के शब्द समझा सकती हैं।

इन स्मार्ट तरीकों से आप बच्चों को आसानी से पढ़ा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।