herzindagi
image

बच्चे के रीडिंग स्किल्स हैं कमजोर? तो पेरेंट्स इन टिप्स को फॉलो कर बनाएं उन्हें फास्ट रीडर

अगर आप भी चाहती हैं कि आपका बच्चा फास्ट रीडर बने और इसी चाह में आप अपने बच्चों से रीडिंग कराती हैं, तो अब आप कुछ टिप्स को फॉलो कर अपने बच्चों को फास्ट रीडर बना सकती हैं। आईए जानते हैं उन टिप्स के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2025-10-24, 15:05 IST

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा बड़ा होकर नेक और कामयाबी हासिल करें। इसी चाह में अधिकतर माता पिता बचपन से ही अपने बच्चों को अच्छी परवरिश और पढ़ाई करवाते हैं, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जो बड़े होने के बाद भी अपनी रीडिंग स्किल्स पर फोकस नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आपका बच्चा भी फास्ट रीडिंग नहीं कर पाता है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने बच्चों की रीडिंग स्किल्स को बढ़ा सकती हैं।

बच्चों की पसंद की किताब चुने

शुरुआत में अगर आपका बच्चा फास्ट रीडिंग नहीं कर पा रहा है, तो आप उसे ऐसी किताब दें, जिसे पढ़ने में बच्चे का इंटरेस्ट आए। अगर आपके बच्चे को चित्र वाली किताबें पसंद है, तो आप उसे वह दे सकते हैं या फिर आप शुरू में अपने बच्चों से कॉमिक्स भी पढ़वा सकती हैं। अगर आप ऐसा करती हैं, तो बच्चा इंटरेस्ट के साथ पढ़ना सीखेंगा और फास्ट रीडिंग आसानी से कर पाएगा। चित्र को देखकर पढ़ने में बच्चों को मजा आता है और उनका इंट्रेस्ट भी बढ़ता है। ऐसे में आप चित्र वाली किताबें भी उन्हें शुरुआत में दे सकती हैं।  

1 - 2025-10-24T125447.164

आसान भाषा वाली किताब को पढ़ें

इसके अलावा जब भी आपका बच्चा किताब पढ़ने बैठे, तो आप उसे आसान भाषा वाली किताब दें। ईजी लैंग्वेज वाली किताब अगर बच्चा पड़ता है, तो उसके लिए रीडिंग ओर आसान बन सकती है।कई बार टफ भाषा इतनी कठिन होती है, कि बच्चा सही से नहीं पढ़ पाता है। अगर आप अपने बच्चों को फास्ट रीडर बनाना चाहती हैं, तो शुरू में आप उसे आसान भाषा वाली किताब दें और उसकी हर गलतियों को सुधार कर उसे दोबारा वही चीज पढ़ने को कहे। आसान किताब और आसान भाषा वाली लैंग्वेज को पढ़ने में बच्चा इंटरेस्ट दिखता है और धीरे-धीरे अपनी स्किल्स को इंप्रूव भी कर पता है, लेकिन कठिन भाषा में उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।   

यह भी पढ़ें:  पैरेंट्स ध्यान दें! आलसी बच्चों को फुर्तीला बनाने में मदद करेंगी ये 5 आदतें, आज से करें फॉलो 

बच्चों के साथ पेरेंट्स भी करें रीडिंग

इन दोनों टिप्स के अलावा आप अपने बच्चे के साथ खुद भी रीडिंग कर सकती हैं। अगर आप अपने बच्चों के साथ खुद रीड करेंगी, तो इससे बच्चा आपको देखकर भी सीखने की कोशिश करेगा और इससे बच्चा आपसे काफी हद तक नई चीज सीख पाएगा, लेकिन ध्यान रहे जब भी आप अपने बच्चों के साथ रीडिंग करें, तो थोड़ा धैर्य रखें, क्योंकि अभी बच्चा सीख रहा है, उसे सीखने में समय लग सकता है, इसलिए कोई भी काम उसके साथ जबरदस्ती से ना करें, थोड़ा वक्त दें और उसे समझे। 

2 - 2025-10-24T125449.526

नियमित रूप से अभ्यास करें  

आखिरी और सबसे जरूरी जब भी आपका बच्चा रीडिंग के लिए बैठे और आप चाहे कि वह फास्ट रीड करें, तो इसके लिए आपको नियमित रूप से अभ्यास करना पड़ेगा। अगर बच्चा रोजाना कुछ समय रीडिंग को देगा, तो धीरे-धीरे कर उसकी रीडिंग स्किल्स बढ़ेगी और वह अपने काम को कम समय में परफेक्ट बना सकता है, इसलिए रोजाना आप अपने बच्चों के साथ कुछ समय रीडिंग के लिए निकाल सकती हैं। इन सभी टिप्स की मदद से आप अपने बच्चों को फास्ट रीडर बना सकती हैं। 

यह भी पढ़ें:  Parenting Tips: बच्चों की जासूसी कहीं कर न दें आपके रिश्ते को खराब, इन टिप्स की मदद से बनाएं अपने बॉड को मजबूत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।

Image Credit -  freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।