How to Grow Radish in Pots: सर्दी का मौसम आते ही बाजार में मूली की भरमार हो जाती है। इससे बनने वाली रेसिपी जैसे पराठा, अचार और सलाद खाने का स्वाद बना देता है। बाजार में मिलने वाली केमिकल खाद वाली मूली खाने से बचने के लिए लोग अपने घर के गार्डन में मूली की खेती करते हैं। हालांकि कई बार लोगों को लगता है कि मूली ग्रो करने के लिए ज्यादा जगह पर बड़े गमले की जरूरत होती है, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इसे उगाने के लिए आप प्लास्टिक की बाल्टी या डिब्बे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको मूली उगाने की सरल तरीका बताने जा रहे हैं। नीचे देखें पूरा प्रोसेस-
हां, आप मूली को बाल्टी में ग्रो कर सकती हैं। मूली को किचन गार्डन में उगाना सबसे आसान है, क्योंकि यह तेजी से तैयार होने वाली सब्ज़ियों में से एक है। सही देखभाल के साथ, आप इसे सिर्फ 30 से 50 दिनों में ही हार्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको घंटों मेहनत करने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें- पौधे में टमाटर इतने छोटे क्यों आ रहे हैं? जानें कारण और कैसे रखना होगा ख्याल
प्लास्टिक के डिब्बे में मूली उगाने के लिए सबसे जरूरी सही कंटेनर का चुनाव और मिट्टी का मिश्रण तैयार करना। मूली की जड़ें जमीन में सीधी नीचे की ओर बढ़ती हैं, इसलिए आपको कम से कम 10 से 12 इंच गहरे प्लास्टिक के डिब्बा लें। इसके बाद कंटेनर के तल में पानी के निकास के लिए 4-5 छेद करें ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाए। इसके बाद भुरभुरा पॉटिंग मिक्स तैयार करने के लिए इसमें 50% सामान्य मिट्टी, 40% पुरानी गोबर की खाद/वर्मीकम्पोस्ट और 10% कोकोपीट मिक्स करें।
बीजों को मिट्टी में लगभग आधा इंच की गहराई पर बोए और हर बीज के बीच 2 से 3 इंच की दूरी बनाए रखें। बुवाई के बाद मिट्टी को स्प्रे बोतल से हल्का पानी दें। साथ ही कंटेनर को ऐसी जगह रखें जहां रोजाना 5 से 6 घंटे की सीधी धूप आती हो। ऐसा करने से मूली के बीज 4 से 10 दिनों में अंकुरित होने लगेंगे। 2-3 इंच के बढ़ने पर मजबूत पौधों को छोड़कर बाकी पौधों को हटा दें। ऐसा करने पौधों को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह देगा और मूली मोटी होगी।
मूली की तेज ग्रोथ के लिए मिट्टी को हमेशा नम रखें, लेकिन ध्यान दें कि पानी कंटेनर में रुकना नहीं चाहिए। अगर आपने बुवाई के दौरान अच्छी मात्रा में खाद मिक्स की है, तो बीच में ज्यादा खाद देने की जरूरत नहीं है। आप बुवाई के 20 दिन बाद एक बार सरसों की खली से तैयार लिक्विड फर्टिलाइजर डालें। उचित देखभाल और धूप मिलने पर मूली मात्र 30 से 50 दिनों में हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाएगी। जब मूली का ऊपरी हिस्सा मिट्टी से बाहर दिखने लगे तो उन्हें खींचकर निकाल लें।
इसे भी पढ़ें- 7 दिन में उग जाएंगी धनिया की पत्तियां, बाजार के चक्कर लगाने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, अगर माली के बताए गए तरीके से करेंगी ग्रो
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।