herzindagi
organic plant fertilizer

Gardening Tips: गमले में लगे पौधे में टोकरी भर-भरकर निकलेंगी हरी मिर्च, बस मिट्टी में मिला दें ये 2 चीजें

How to grow green chilli faster in pot: यदि आपके घर के किचन गार्डन में भी हरी मिर्ची के पौधे लगे हैं और उनमें फूल और मिर्च नहीं लग रही हैं तो आज हम आपको दो ऐसी चीजों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको मिट्टी में मिलते ही ढेरों हरी मिर्ची निकलने लगेंगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 12:55 IST

आजकल हर कोई बागवानी का शौक रख रहा है। इससे घर की सुंदरता में चार-चांद तो लगते हैं साथ ही वातावरण भी शुद्ध रहता है। वहीं हरे-भरे पेड़-पौधे देखकर मन भी प्रसन्न हो जाता है। बाजारों में केमिकल युक्त सब्जियां मिलने की वजह से ज्यादातर लोग किचन गार्डनिंग भी करने लगे हैं। इसमें आप सीजन की सब्जियां उगा सकती हैं। ऐसे में आपको बाजार से सब्जी लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप घर में भी ताजी सब्जियां का आनंद ले सकती हैं। इनको आप छत या बालकनी में रखे गमलों में भी उगा सकती हैं। किसी फल-सब्जी का बीज या पौधा लगाना तो आसान है, लेकिन जब तक उसमें फूल और फल नहीं आते हैं तब तो वो किसी काम के नहीं हैं। इसके लिए हमें इन पौधों की काफी देखरेख करनी पड़ती है।

ऐसे में आज हम आपको हर सीजन में इस्तेमाल होने वाली हरी मिर्च के पौधे की तेजी से ग्रोथ करने की ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। अगर आपके घर के गमले में हरी मिर्च के पौधे लगे हैं और उनके फूल और मिर्च नहीं आ रही हैं तो आज हम ऐसी दो चीजों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको मिट्टी में मिलाते ही न सिर्फ पौधा तेजी से बढ़ेगा बल्कि उसपर टोकरी भरकर मिर्ची आने लगेंगी। आप भी इस आसान उपाय को करके देख सकती हैं।

हरी मिर्च के पौधे की ग्रोथ कैसे करें?

आप नीचे इस लेख में बताई जा रही दो चीजों को मिट्टी में मिला दें। इससे कुछ ही हफ्तों में आपको हरी मिर्च के पौधे में फूल नजर आने लग जाएंगे।

chillies-

आवश्यक सामग्री

  • सरसों की खली
  • चूल्हे की राख

ash for plants

डालने का तरीका

  • इसके लिए आपको गमले या जमीन में लगे हरी मिर्च के पौधे की मिट्टी की थोड़ी गुड़ाई करनी है।
  • अब आप बाजार से लाकर एक बर्तन में सरसों की खली निकाल लें।

sarson ki khali for plant

  • फिर इसमें चूल्हे की राख लाकर दोनों चीजों को अच्छी तरह मिला दें।
  • अब हरी मिर्च के पौधे की ग्रोथ के लिए खाद तैयार है।
  • इसको आप पानी में घोलकर हफ्ते में एक बार डालें।
  • या फिर ऐसे ही सूखी मिट्टी में मिलाकर मिट्टी पाट दें।
  • ऊपर से हल्का पानी भी छिड़क दें।
  • कुछ ही हफ्तों में आपको मिर्ची के पौधे पर फूल लद जाएंगे।

ये भी पढ़ें: मिर्च के पौधे में ज्यादा फूल और फल पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

मिर्ची के पौधे के लिए जरूरी टिप्स

  • हरी मिर्च के पौधे में ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। ज्यादा पानी से जड़ें गल जाती हैं।
  • हरी मिर्च के पौधे को दिन में 5-6 घंटे की धूप की जरूरत होती है।
  • आप हरी मिर्च के प्लांट्स में घर में बचे फूल और सब्जियों के छिलकों की खाद भी डाल सकती हैं।
  • इस पौधे की सूखी पत्तियां और टहनियों की हटाते रहें। इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें: पौधे पर भर-भरकर आएगी मिर्ची, जड़ में डाल दें माली की बताई यह 1 सीक्रेट चीज...ग्रोथ होगी कमाल

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।