
आजकल हर कोई बागवानी का शौक रख रहा है। इससे घर की सुंदरता में चार-चांद तो लगते हैं साथ ही वातावरण भी शुद्ध रहता है। वहीं हरे-भरे पेड़-पौधे देखकर मन भी प्रसन्न हो जाता है। बाजारों में केमिकल युक्त सब्जियां मिलने की वजह से ज्यादातर लोग किचन गार्डनिंग भी करने लगे हैं। इसमें आप सीजन की सब्जियां उगा सकती हैं। ऐसे में आपको बाजार से सब्जी लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप घर में भी ताजी सब्जियां का आनंद ले सकती हैं। इनको आप छत या बालकनी में रखे गमलों में भी उगा सकती हैं। किसी फल-सब्जी का बीज या पौधा लगाना तो आसान है, लेकिन जब तक उसमें फूल और फल नहीं आते हैं तब तो वो किसी काम के नहीं हैं। इसके लिए हमें इन पौधों की काफी देखरेख करनी पड़ती है।
ऐसे में आज हम आपको हर सीजन में इस्तेमाल होने वाली हरी मिर्च के पौधे की तेजी से ग्रोथ करने की ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। अगर आपके घर के गमले में हरी मिर्च के पौधे लगे हैं और उनके फूल और मिर्च नहीं आ रही हैं तो आज हम ऐसी दो चीजों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको मिट्टी में मिलाते ही न सिर्फ पौधा तेजी से बढ़ेगा बल्कि उसपर टोकरी भरकर मिर्ची आने लगेंगी। आप भी इस आसान उपाय को करके देख सकती हैं।
आप नीचे इस लेख में बताई जा रही दो चीजों को मिट्टी में मिला दें। इससे कुछ ही हफ्तों में आपको हरी मिर्च के पौधे में फूल नजर आने लग जाएंगे।


ये भी पढ़ें: मिर्च के पौधे में ज्यादा फूल और फल पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे
ये भी पढ़ें: पौधे पर भर-भरकर आएगी मिर्ची, जड़ में डाल दें माली की बताई यह 1 सीक्रेट चीज...ग्रोथ होगी कमाल
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।