किचन हर्ब गार्डन तैयार करते समय इन प्लांट्स को करें शामिल

अगर आप अपने घर में किचन हर्ब गार्डन तैयार करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ प्लांट्स को उसमें शामिल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Best herbs for kitchen garden

खाना बनाते समय हमें कई तरह के हर्ब्स का इस्तेमाल करते हैं और इसके लिए मार्केट से हर्ब्स खरीदकर लेकर आते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपके घर में खुद का ही किचन हर्ब गार्डन हो तो कैसा रहेगा। आप खाना बना रहे हैं और आपको अचानक किसी हर्ब की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में आप तुरंत मार्केट जाना पसंद करेंगे या फिर अपने हर्ब गार्डन से तोड़कर इस्तेमाल करना पसंद करेंगे। यकीनन दूसरा ऑप्शन कई गुना बेहतर है, क्योंकि इससे आपका समय और पैसे दोनों की बचत होती है।

किचन गार्डन बनाना बहुत मुश्किल भी नहीं है। इसमें आप कई तरह के हर्ब्स को शामिल कर सकते हैं, जिन्हें उगाना और संभालना काफी आसान है। इन हर्ब्स को लगाने का एक फायदा यह भी है कि इनकी खुशबू भी बहुत अच्छी होती है, जिससे पूरा घर महकता रहता है। अक्सर हमें यह समझ नहीं आता है कि किचन गार्डन में किन हर्ब्स को शामिल किया जाए, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस बारे में बता रहे हैं-

तुलसी

Common herbs for Indian recipes

जब आप किचन हर्ब गार्डन बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप तुलसी को जरूर शामिल करें। तुलसी ना केवल कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर है, बल्कि यह आपके खाने को भी और भी ज्यादा टेस्टी बनाता है। आप तुलसी को खाने के साथ-साथ चाय में भी शामिल कर सकती हैं। यह बदलते मौसम में आपको खांसी व सर्दी-जुकाम से भी बचाती है। तुलसी को सूरज की रोशनी पसंद है और इसे नियमित रूप से पानी देने की ज़रूरत होती है।

यह भी पढ़ें:टोकरी में ग्रो कर सकती हैं सागा प्याज, बस इन बातों का रखें ध्यान

धनिया

शायद ही कोई भारतीय किचन हो, जिसमें धनिए का इस्तेमाल ना किया जाता हो। सब्जी से लेकर चटनी बनाने तक में धनिया का इस्तेमाल किया जाता है। आप इसे हर दिन कई अलग-अलग तरीकों से काम में ला सकते हैं। धनिया को ठंडा मौसम पसंद आता है, इसलिए इसे छायादार जगह पर लगाएं और नियमित रूप से पानी दें।

Best herbs for Indian kitchen garden

पुदीना

पुदीने का टेस्ट बेहद की रिफ्रेशिंग और कूलिंग होता है। आप इसे चाय, रायता, चटनी, मोजिटो या यहां तक कि मिठाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पुदीना पेट को ठंडक देता है और पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद रकात है। ध्यान दें कि पुदीना बहुत तेज़ी से बढ़ता है, इसलिए इसे अपने गार्डन एरिया में फैलने से रोकने के लिए इसे एक अलग गमले में रखें।

यह भी पढ़ें:घर में लगा रखा है सरसों का साग, ठंड में इन आसान तरीकों से रखें ख्याल

रोज़मेरी

How to start a herb garden at home

किचन हर्ब गार्डन बनाते समय उसमें रोज़मेरी को शामिल करना अच्छा विचार है। इसका टेस्ट आपके खाने को और भी बेहतर बनाता है, खासकर भुने हुए आलू, मीट या ब्रेड में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। चूंकि, इसकी महक काफी अच्छी होती है, इसलिए इससे आपका घर का किचन गार्डन एरिया लगातार महकता है। रोज़मेरी को बहुत अधिक केयर की जरूरत नहीं होती है। बस आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसे भरपूर धूप मिले।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP