अपनी लाडली के कमरे को आर्गेनाइज करने के लिए अपनाएं यह आईडियाज

अगर आप अपनी बेटी के कमरे को आर्गेनाइज करना चाहती हैं तो इन टिप्स का सहारा ले सकती हैं।

Mitali Jain
organize your daughter room tips

आजकल घरों में बच्चों का कमरा अलग ही होता है। इतना ही नहीं, पैरेंट्स बच्चों के कमरों को उनकी पसंद व लिंग के आधार पर ही डिजाइन करते हैं। मसलन, लड़कों के कमरे में ब्लू कलर को प्राथमिकता दी जाती है, वहीं लड़कियों के कमरे में पिंक कलर काफी अच्छा लगता है। वैसे एक बार बच्चों का कमरा डिजाइन करना आसान है, लेकिन उसे बाद में हमेशा आर्गेनाइज करना थोड़ा मुश्किल है। आमतौर पर देखने में आता है कि लड़कियां अपने रूम को हमेशा साफ-सुथरा व आर्गेनाइज रखना ही पसंद करती हैं। लेकिन रूम को आर्गेनाइज करने में आपकी लाडली को आपकी भी मदद की जरूरत होगी। दरअसल, ऐसे कई छोटे-छोटे टिप्स हैं, जिन्हें अपनाकर ना सिर्फ बेटी के रूम को बेहतर तरीके से आर्गेनाइज किया जा सकता है, बल्कि इन आर्गेनाइजिंग आईडियाज की मदद से रूम डेकोर में भी चार-चांद लग जाते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप इन टिप्स की मदद लेती हैं तो बेटी खुद भी अपने रूम को आसानी से आर्गेनाइज कर पाएगी-

बेडसाइड आर्गेनाइजर

organize your daughter room inside

लाडली के कमरे में बेडसाइड आर्गेनाइजर लगाना एक अच्छा आईडिया है। अगर आपकी बेटी को स्टोरी बुक्स पढ़ना पसंद है या फिर वह हमेशा अपने Teddy के साथ सोना पसंद करती है तो आप उसे वहां पर रखें। इससे बेटी के कमरे में बिस्तर फैला हुआ नजर नहीं आएगा।

इसे भी पढ़ें: बच्चों के कमरे की सफाई नहीं बनेगी सिरदर्द, बस अपनाएं ये छोटे- छोटे टिप्स

शू आर्गेनाइजर की लें मदद

organize your daughter room inside

आमतौर पर लड़कियों को बार्बी डॉल से खेलना काफी पसंद होता है, लेकिन वह उसे कमरे में ऐसे ही इधर-उधर रख देती हैं, जिससे कमरा बिखरा नजर आता है। ऐसे में आप बेटी के कमरे में हैंगिंग शू आर्गेनाइजर को हैंग करें। वहां पर बेटी बार्बी डॉल से लेकर उसके कपड़े, अन्य एसेसरीज व छोटे खिलौने आदि आसानी से रख सकती है। अलग अंदाज में सजाना है बच्चों का कमरा तो alphabetic theme का लें सहारा

 


हेयर एसेसरीज को यूं करें डिस्पले

organize your daughter room inside

हर लड़की अपने बालों को तरह-तरह की हेयर एसेसरीज की मदद से संवारना पसंद करती हैं। आप भी यकीनन अपनी बेटी के बालों में हेयर पिन से लेकर कलरफुल रबर आदि लगाती होंगी। लेकिन यह ऐसी छोटी चीज है, जो अक्सर खो जाती है, क्योंकि आप इसे सही तरह से आर्गेनाइज करके नहीं रखतीं। ऐसे में आप इन हेयर एसेसरीज को हैंग करने के लिए घर पर ही वॉल हैंगिंग तैयार करें। जिसमें आप बच्ची की कई शेप व कलर्स की पिन आदि लगाएं। इससे ना सिर्फ आप सभी हेयर एसेसरीज को मैनेजबल बना पाएंगी, बल्कि दीवार पर टंगी यह एसेसरीज देखने में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्चों का रूम डेकोरेट करते समय रखें इन बातों का ख़ास ख्याल

 


जरूर लगाएं पेगबोर्ड

organize your daughter room inside

लाडली के कमरे में स्पेस सेविंग और आर्गेनाइजिंग का यह एक बेहतरीन आईडिया है। अगर आपकी बेटी बड़ी है तो आप उसकी स्टडी टेबल के सामने यह पेगबोर्ड लगा सकती हैं। यहां पर वह अपनी जरूरी किताबों से लेकर पेनस्टैंड या फिर हैट आदि टांग सकती है। वहीं अगर वह छोटी है या फिर उसके कमरे में स्टडी टेबल नहीं है तो आप बेड के सिरहाने पर पेगबोर्ड लगाएं। जहां पर वह अपने कलर्स से लेकर पेसिंल व स्टोरी बुक्स आदि रख सकती है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य टिप्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@sndimg.com,cdn.diyncrafts.com,i.pinimg.com)
Disclaimer