
Easy Tricks To Keep Your Home Warm In Winter: ठंड के मौसम में खिड़की बंद होने के बावजूद भी कई बार कमरे में सरसराती हुई ठंडी हवा आती है। अब ऐसे में लोग सर्दी का सीजन आने के साथ ही खिड़की, दरवाजे और आंगन की जालियां पेपर, गत्ते लगाकर पैक करने लग जाते हैं क्योंकि थोड़ी सी आती हवा कई बार परेशानी का कारण बन जाती है।
अक्सर यह हवा खिड़कियों और दरवाजों के फ्रेम में मौजूद छोटे-छोटे गैप या दरारों से अंदर घुसती है, जिसे हम आसानी से देख नहीं पाते हैं। इस लेख में आज हम आपको इन दरारों को रोकने के लिए कुछ आसान और असरदार ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके घर को गर्म और आरामदायक बनाए रखने में मदद करेंगी। साथ ही इन उपायों को अपनाकर आप ठंड से बच सकते हैं और अपने बिजली के बिल को भी नियंत्रित रख सकते हैं। नीचे देखें क्या हैं ये आसान ट्रिक्स और कैसे करें इस्तेमाल-

कमरे में आने वाली ठंडी हवा को रोकने के लिए आप प्लास्टिक रैप लगा सकती हैं। इससे खिड़की के पल्लों के बीच या किनारों पर मौजूद बारीक दरारों को लॉक कर सकती हैं। इसे डबल-साइडेड टेप या मास्किंग टेप की मदद से खिड़की के किनारों पर चिपकाएं। ऐसा करने से खिड़की विंड-प्रूफ बन जाएगी।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों के कपड़ों से आ रही है अजीब बदबू? धोने का नहीं है मन तो आजमाएं ये '30 मिनट' वाले जादुई हैक्स

अगर आपके घर में बड़ी या छोटी खिड़कियां लगी हैं और आप ठंडी हवा को कमरे में आने से रोकने और अंदर की गर्मी को बाहर जाने से रोकना चाहती हैं, तो आप भारी पर्दे और पुराने पड़े कंबल का इस्तेमाल कर सकती हैं। सर्दियों के लिए विशेष रूप से बने थर्मल कंबल को भी खिड़की पर टांगा जा सकता है, जो एक इन्सुलेशन की तरह काम करता है। इसके साथ ही ध्यान दें कि खिड़की के बाहर और अंदर दोनों तरफ से कार्डबोर्ड से बंद करें।
खिड़की के फ्रेम या पल्लों के बीच के गैप में रूई या स्पंज जैसी सामग्री भरकर उन्हें सील करें। इसके बाद इसे और सुरक्षित बनाने के लिए इलेक्ट्रिकल टेप या डक्ट टेप का इस्तेमाल करके पूरी तरह से बंद कर दें। यह उपाय सबसे अधिक प्रभावी होता है।
इसे भी पढ़ें- दरवाजे की जाली में फंस गई है गंदगी, 10 मिनट में इस होममेड सॉल्यूशन से कर सकती हैं चकाचक साफ
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- shutterstok
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।