बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक लंबी चौड़ी महिला फैन फॉलोइंग है। आम महिलाएं ही क्या बॉलीवुड में भी शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी जो शाहरुख खान की बहन बनना चाहे। यहां तक कि फिल्मों में भी शाहरुख खान की बहन के रोल में कम ही एक्ट्रेसेस नजर आई हैं। इनमें से एक ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं। मगर, शाहरुख खान को इस बात का हमेशा अफसोस रहा है कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला फिल्म में उनकी बहन बनी थी।
गौरतलब हैं कि शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने सालों पहले फिल्म 'जोश' में साथ काम किया था। यह पहला मौका था जब ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान ने साथ काम किया था। ऐश्वर्या के साथ पहली ही फिल्म में शाहरुख को उन्हें अपनी बहन बनाना पड़ा था।
इसे जरूर पढ़ें: Viral Video: शाहरुख खान-गौरी खान ने अपने ऑफिस स्पेस को बनाया Quarantine Zone, देखें झलक
एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब शाहरुख को ऐश्वर्या राय बच्चन को ट्रॉफी देनी थी तब उन्होंने अपने दिल बात सभी के आगे बयां की थी। शाहरुख ने कहा था, 'मैं अनलकी हूं कि मुझे ऐश्वर्या के साथ पहली ही फिल्म में उसे अपनी बहन बनाना पड़ा। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को आखिर अपनी बहन कौन बनाना चाहेगा। ऐश्वर्या मेरी ट्वीन सिस्टर बनी थी। लोग कहते थे कि हमारी शक्लें भी मिलती हैं। इस बात का अफसोस है मुझे कि मुझे ऐश्वर्या का भाई बनना पड़ा।'इस वजह से कुछ समय के लिए गौरी खान ने कर लिया था शाहरुख खान से Breakup
इसे जरूर पढ़ें: जब शाहरुख खान और गौरी की 'Wedding Night' को खराब करने की वजह बनी थीं हेमा मालिनी
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने ऐश्वर्या के साथ फिल्म 'मोहब्बतें' और देवदास में भी काम किया है। दोनों ही फिल्म में शाहरुख ऐश्वर्या के लवर बने हैं मगर, इन दोनों ही फिल्मों की कहानी थोड़ी सैड है। जहां फिल्म 'मोहब्बतें' में ऐश्वर्या राय बच्चन मर जाती हैं वहीं फिल्म 'देवदास' में शाहरुख खान मर जाते हैं। शाहरुख ने इस बारे में भी अवॉर्ड फंक्शन में बोला, 'देवदास फिल्म में सब कुछ ठीक था, मगर मैंने पहले ऐश्वर्या को छोड़ा और चला गया वहीं बाद में ऐश्वर्या ने मुझे छोड़ा और शादी कर ली। हम दोनों को ऑन स्क्रीन एक दूसरे को प्यार करने का मौका ही नहीं मिला कभी।'फैन ने पूछा 'मन्नत में रहने का किराया' शाहरुख ने दिया ये जवाब
शाहरुख ने आगे कहा, 'फिल्म मोहब्बतें में यह भूतनी थी। मैं ऐश्वर्या राय के साथ एक नॉर्मल फिल्म करना चाहता हूं। हम दोनों अब पेरेंट्स बन चुके हैं। स्कूल के बाहर अपने बच्चों को लेने और छोड़ने जाते वक्त मिलते हैं। '
आपको बता दें कि शाहरुख और ऐश्वर्या को आखिरी बार साथ में फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में देखा गया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या और शाहरुख को हसबैंड वाइफ दिखाया गया था मगर दोनो का ही तलाक हो चुका था। शाहरुख खान ही नहीं ये 4 सेलेब्रिटीज भी हैं ‘न्यू ऐज पार्टनर’ की मिसाल
वहीं दोनों के ही रोल इस फिल्म में बहुत छोटे थे। उम्मीद है कि हमें आगे शाहरुख और ऐश्वर्या को ऑन स्क्रीन देखने का मौका जरूर मिलेगा जहां वह एक नॉर्मल लव स्टोरी करते नजर आएंगे।200 करोड़ के घर ‘मन्नत’ को गौरी खान ने खुद किया है डिजाइन, देखें तस्वीरें और जानें कुछ खास बातें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों