
शाहरुख खान और उनके रोमांटिक अंदाज के तो फैंस कायल रहते हैं, लेकिन किंग खान का विटी अंदाज भी कुछ कम नहीं है। इंटरव्यूज हों, अवॉर्ड फंक्शन हों या सोशल मीडिया, किंग खान अक्सर अपने ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। खासकर, ट्विटर(एक्स) पर शाहरुख कई बार AskSRK Session करते हैं, जिसमें वह फैंस के सवालों के मजेदार जवाब देते हैं। आज भी किंग खान ने AskSRK Session किया था और फैंस के सवालों के ऐसे विटी रिप्लाई दिए कि लोगों ने एक बार फिर से उन्हें रोमांस के साथ ह्यूमर के भी बादशाह का खिताब दे डाला। आर्यन खान की वेब सीरीज से लेकर अपनी आने वाली फिल्मों तक, किंग खान ने दिल खोलकर फैंस की बातों का जवाब दिया।
भाई शकल तो ठीक है …अक़्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या….??? https://t.co/xoR50vsxZZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
किंग खान तारीफ के साथ आलोचनाओं का भी बढ़िया तरीके से जवाब देते हैं और उल्टे-सीधे सवाल करने वालों का मुंहतोड़ जवाब देते हैं। आज के AskSRK में एक यूजर ने पूछा कि उनके पास कोई टैलेंट नहीं है, तो वो स्टार कैसे बन गए। इस पर किंग खान ने जवाब दिया, "भाई शकल तो ठीक है …अक्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या…??? वैसे कहना होगा कि किंग खान कम शब्दों में लोगों की बोलती बंद करने का माद्दा रखते हैं।
हाल ही में शाहरुख खान, अपने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में गेस्ट एपीयरेंस में नजर आए थे। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि क्या शाहरुख खान, आर्यन की किसी फिल्म में भी दिखाई देंगे। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, "अगर वो मुझे और मेरे नखरों को अफॉर्ड कर पाएगा तो जरूर..."
शाहरुख खान से AskSRK में एक फैंस ने पूछा कि क्या वह सबके लिए रोमांस की परिभाषा बनकर थक नहीं गए हैं? इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, 'मैं प्यार हूं।'
Best Bhai. Love him https://t.co/1qOcUeJBOJ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
बॉलीवुड में शाहरुख और सलमान की दोस्ती के काफी चर्चे रहते हैं। एक फैन ने शाहरुख खान से सलमान खान के बारे में कुछ कहने को कहा, तो उन्होंने जबाव दिया, 'बेस्ट भाई, लव हिम।'
Abhi Title toh announce kiya nahi officially….tum Teaser par kaise pahunch gaye!!! https://t.co/XzPbyCFbjY
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
शाहरुख खान से एक फैन ने AskSRK में उनकी अपकमिंग फिल्म किंग के टीजर के बारे में पूछा। इस पर शाहरुख खान ने कहा, अभी तो फिल्म का टाइटल ही ऑफिशयली अनाउंस नहीं किया, तुम टीजर पर कैसे पहुंच गए? इससे साफ है कि शाहरुख की अपकमिंग फिल्म के लिए अभी किंग टाइटल फाइनल नहीं है।
Ghante ka Badshah obviously!!! https://t.co/DVZt9qJ8Jv
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
मेरा गाना ट्राय कर https://t.co/G0UAMMH5aF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
Nahi nahi…astrologer se toh @justSidAnand meri dates maangta rehta hai!!! https://t.co/Aao7TH3E5i
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2025
शाहरुख खान आपको कितने पसंद हैं और उनके विटी रिप्लाई आपको कैसे लगते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram, X/SRK
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।