herzindagi
image

AskSRK: 60वें बर्थडे से पहले शाहरुख खान ने दिए 10 सवालों के मजेदार जवाब; इंटरनेट पर तेजी से हो रहे हैं वायरल, फैंस बोले रोमांस नहीं ह्यूमर के भी बादशाह हैं किंग खान

Shahrukh Khan AskSRK Session: रोमांस के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर को 60 साल के होने जा रहे हैं। किंग खान ने अपने 60वें बर्थडे से पहले AskSRK Session किया और फैंस के कई सवालों के ऐसे जवाब दिया जो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 19:05 IST

शाहरुख खान और उनके रोमांटिक अंदाज के तो फैंस कायल रहते हैं, लेकिन किंग खान का विटी अंदाज भी कुछ कम नहीं है। इंटरव्यूज हों, अवॉर्ड फंक्शन हों या सोशल मीडिया, किंग खान अक्सर अपने ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। खासकर, ट्विटर(एक्स) पर शाहरुख कई बार AskSRK Session करते हैं, जिसमें वह फैंस के सवालों के मजेदार जवाब देते हैं। आज भी किंग खान ने AskSRK Session किया था और फैंस के सवालों के ऐसे विटी रिप्लाई दिए कि लोगों ने एक बार फिर से उन्हें रोमांस के साथ ह्यूमर के भी बादशाह का खिताब दे डाला। आर्यन खान की वेब सीरीज से लेकर अपनी आने वाली फिल्मों तक, किंग खान ने दिल खोलकर फैंस की बातों का जवाब दिया।

AskSRK में यूजर ने पूछा बिना टैलेंट के स्टार कैसे बन गए, तो बादशाह ने दिया मुंहतोड़ जवाब


किंग खान तारीफ के साथ आलोचनाओं का भी बढ़िया तरीके से जवाब देते हैं और उल्टे-सीधे सवाल करने वालों का मुंहतोड़ जवाब देते हैं। आज के AskSRK में एक यूजर ने पूछा कि उनके पास कोई टैलेंट नहीं है, तो वो स्टार कैसे बन गए। इस पर किंग खान ने जवाब दिया, "भाई शकल तो ठीक है …अक्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या…??? वैसे कहना होगा कि किंग खान कम शब्दों में लोगों की बोलती बंद करने का माद्दा रखते हैं।

क्या आर्यन खान की फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान?

हाल ही में शाहरुख खान, अपने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में गेस्ट एपीयरेंस में नजर आए थे। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि क्या शाहरुख खान, आर्यन की किसी फिल्म में भी दिखाई देंगे। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, "अगर वो मुझे और मेरे नखरों को अफॉर्ड कर पाएगा तो जरूर..."

शाहरुख खान ने AskSRK में बताई रोमांस की परिभाषा

शाहरुख खान से AskSRK में एक फैंस ने पूछा कि क्या वह सबके लिए रोमांस की परिभाषा बनकर थक नहीं गए हैं? इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, 'मैं प्यार हूं।'

शाहरुख खान ने सलमान खान को लेकर कही यह बात

बॉलीवुड में शाहरुख और सलमान की दोस्ती के काफी चर्चे रहते हैं। एक फैन ने शाहरुख खान से सलमान खान के बारे में कुछ कहने को कहा, तो उन्होंने जबाव दिया, 'बेस्ट भाई, लव हिम।'

फिल्म किंग को लेकर शाहरुख खान ने AskSRK में दिया अपडेट


शाहरुख खान से एक फैन ने AskSRK में उनकी अपकमिंग फिल्म किंग के टीजर के बारे में पूछा। इस पर शाहरुख खान ने कहा, अभी तो फिल्म का टाइटल ही ऑफिशयली अनाउंस नहीं किया, तुम टीजर पर कैसे पहुंच गए? इससे साफ है कि शाहरुख की अपकमिंग फिल्म के लिए अभी किंग टाइटल फाइनल नहीं है।

यह भी पढ़ें- जब सिक्योरिटी गार्ड ने मन्नत के बाहर से शाहरुख खान को दिया था भगा, सालों बाद डायरेक्टर ने शेयर किया 90 के दशक के सुपरहिट गाने की शूटिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

शाहरुख खान ने AskSRK में दिए और भी कई विटी रिप्लाई

 

 

  

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'किंग' में क्या होगा दीपिका पादुकोण का रोल? छठी बार बादशाह के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन, फिल्म के सेट से वायरल हुईं फर्स्ट लुक की तस्वीरें

शाहरुख खान आपको कितने पसंद हैं और उनके विटी रिप्लाई आपको कैसे लगते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram, X/SRK

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।