herzindagi
Mannat Beautiful House Room Rent

फैन ने पूछा 'मन्‍नत में रहने का किराया' शाहरुख ने दिया ये जवाब

अपने फेवरेट एक्‍टर शाहरुख खान के घर में रहना चाहते हैं तो पहले जान लें वहां रहने का किराया। 
Editorial
Updated:- 2020-01-23, 13:37 IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के आलीशान घर मन्‍नत के बारे में सभी ने सुना है। शाहरुख का घर बेहद खूबसूरत और महलों जैसा है। शाहरुख के घर की कई तस्‍वीरें आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी। उन तस्‍वीरों के आधार पर शाहरुख खान के घर को किसी महल से कम नहीं आंका जा सकता। इस महल को करीब से देखने और उसमें रहने का मन तो किसी का भी होता होगा।

हाला कि शाहरुख के फैंस के लिए ‘मन्‍नत’ में रहना केवल एक सपने जैसा ही है। मगर, आप यदि फिर भी मन्‍नत में रहना चाहते हैं तो शाहरुख खान ने हाल ही में अपने खूबसूरत घर के एक रूम का रेंट बताया है। 

इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख ने गौरी के लिए सोशल मीडिया पर ऐसे जाहिर किया प्यार

Beautiful  House Mannat  Room Rent

दरअसल, शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर कुछ दिन पहले ही #AskSRK पोस्‍ट किया था। शाहरुख खान ने ऐसा अपने फैंस के लिए किया था। जब से शाहरुख ने #AskSRK पोस्‍ट किया है तब से उनके फैंस दिल खोल कर सवाल पूछ रहे हैं। बेस्‍ट बात यह है कि शाहरुख खान खुद भी इसे काफी एंज्‍वॉय कर रहे हैं और वह भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह अपने सभी फैंस के सवालों का जावाब दें।

शाहरुख के फैंस उनसे मजेदार बातें पूछ रहे हैं और शाहरुख भी उन्‍हें मजेदार जवाब दे रहे हैं। शाहरुख के एक फैन ने उनसे उनके घर ‘मन्‍नत’ के एक कमरे में रहने का किराया पूछा है। जाहिर मन्‍नत जैसे खूबसूरत घर में हर कोई रहना चाहेगा। मगर, क्‍या आपको पता है कि इस शाहरुख के घर में रहने के लिए आपको कितना रेंट देना होगा। अपने फैन को जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, ‘इस घर में एक कमरे का रेंट 30 वर्षों की महनत है, जो आपको चुकाना पड़ेगा।’ शाहरुख वैसे ही लोगों के दिलों में राज करते हैं मगर, उनके इस जवाब ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: 200 करोड़ के घर ‘मन्‍नत’ को गौरी खान ने खुद किया है डिजाइन, देखें तस्‍वीरें और जानें कुछ खास बातें

Shahrukh Khan AskSRK

वैसे शाहरुख से मस्‍ती के अंदाज में बॉलीवुड एक्‍टर रितेश देशमुख ने भी एक सवाल किया। उन्‍होंने पूछा, ‘आपने अपने बेटे अबराम से अब तक जिंदगी का कौन सा एक पाठ सीखा?’ इसका मजेदार जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, ‘जब भी आप दुखी, भूखे या गुस्‍से में हो बस रो कर अपनी बात मनवा लो और अपना फेवरेट वीडियो गेम खेल लो।’

 

वैसे बात शाहरुख खान के घर की है तो आपको बता दें कि इसकी मौजूदा कीमत लगभर 200 करोड़ रुपए होगी। वहीं इस घर को शाहरुख खान की वाइफ एवं इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने खुद सजाया है। शाहरुख खान का यह घर 2632852 स्‍क्‍वायर फीट में बना हुआ है। वर्ष 2001 में शाहरुख खान ने इसे 13 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद इस घर बनवाने में शाहरुख को 4 साल लग गए थे

 

इस घर से जुड़ा एक इंटरेस्टिंग फैक्‍ट यह भी है कि शाहरुख ने जब इसे खरीदा था उससे पहले यह एक हे‍रीटेज स्‍ट्रक्‍चर में बना घर था। 1920 में इसे बनवाया गया था। यह घर सी फसिंग है। मुंबई के लोगों के लिए यह एक टूरिस्‍ट स्‍पॉट है। इस घर में 5 मास्‍टर बेडरूम हैं। एक लाइब्रेरी है और जिम भी है। यह घर शाहरुख खान ने अपनी वाइफ गौरी को उनके जन्‍मदिन पर तोहफे में दिया था। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।