Viral Video: शाहरुख खान-गौरी खान ने अपने ऑफिस स्‍पेस को बनाया Quarantine Zone, देखें झलक

शाहरुख खान और गौरी खान इस तरह से कर रहे हैं कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे अपने देश की मदद। देखें वीडियो। 

shahrukh khan gauri khan networth

कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए पूरा देश ही जंग लड़ रहा है। इस संक्रमण से संक्रमित होने वालों की संख्‍या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार और आम लोगों की मदद के लिए बहुत सारे सेलिब्रिटीज मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इन्‍हीं में से एक है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी वाइफ गौरी खान। शाहरुख और गौरी ने मुंबई में अपनी ऑफिस प्‍लेस को ब्रीहनमुंबई म्‍यूनिसिपल कॉर्पोरेश को Quarantine Zone बनाने के लिए देदिया है।

आपको बता दें कि इस वक्‍त महाराष्‍ट्र से सबसे ज्‍यादा कोरोना वायरस से संक्रमित केस आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमित लोगों के लिए Quarantine Zone की कमी होने लगी है। शाहरुख और गौरी ने देश के लिए ऐसे कठिन वक्‍त में आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाया है। शाहरुख और गौरी ने अपने 4 मंजिला ऑफिस स्‍पेस को Quarantine Zone में तबदील कर दिया है।

इसे जरूर पढ़ें: जब शाहरुख खान और गौरी की 'Wedding Night' को खराब करने की वजह बनी थीं हेमा मालिनी

shahrukh khan gauri khan house pics

इसका एक वीडियो गौरी खान ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे प्राइवेट ऑफिस स्‍पेस के सारे फर्नीचर्स को हटा कर अब वहां सोशल डिस्‍टेंसिंग का कायम रखते हुए गौरी खान की इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म और मीर फाउंडेशन ने मिलकर वहां मरीजों के लिए बेड्स लगाए हैं।बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के पास है ये 5 महंगी चीजें

इसे जरूर पढ़ें: इस वजह से कुछ समय के लिए गौरी खान ने कर लिया था शाहरुख खान से Breakup

इतना ही नहीं गौरी खान अपनी डिजाइनिंग फर्म से कार्पेट्स के लिमिटेड एडिशन से कुछ कार्पेट्स की निलामी भी की है। इसकी जानकारी भी उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर दी है। वह यह निलामी भी कोविड-19 से जूझ रहे देश की मदद करने के लिए कर रही हैं।शाहरुख खान ने बेटी सुहाना को ऐसे दी जिदंगी की सीख, कहा, मेरी बीवी हिंदू है, मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिंदुस्तानी

View this post on Instagram

A hand at bid, is a hand at aid. @jaipurrugs is auctioning a collection of limited edition rugs to help rural India in their resistance against Covid-19. At #GauriKhanDesigns we back this initiative with my collection as a bid to strengthen this noble cause. #Repost @jaipurrugs ・・・ Our Auction is live. Bid now on www.jaipurrugs.com. (#LinkInBio) Rug 14. Warm & Fuzzy There is a certain energy that this images has by the sheer number of textures that are in it. On cleaning out the finer nuances of the image and blending the of layering of tones, the rug evokes a homogenous character, adding warmth and earthiness to space it occupies. . . . #HomeDecoration #Rugs #HandmadeRugs #RugAuction #Weaving #ConsciousArt #RedArchitects #JaipurRugs

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) onApr 12, 2020 at 8:40am PDT

इतना ही नहीं शाहरुख खान ने अपनी आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइड्स की ओर से पीएम केयर फंड में पैसे कॉन्‍ट्रीब्‍यूट किए हैं। वहीं अपने फिल्‍म प्रोडक्‍शन बैनर रेड चिलीज इंटरटेनमेंट की ओर से भी माहाराष्‍ट्र सीएम फंड में पैसे डोनेट किए हैं।फैन ने पूछा 'मन्‍नत में रहने का किराया' शाहरुख ने दिया ये जवाब

वहीं महाराष्‍ट्र और कोलकाता के हेल्‍थकेयर प्रोवाइडर्स के लिए शाहरुख खान ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्‍यूपमेंट भेजे हैं। शाहरुख और गौरी की दरियादिली और देश की सेवा में अपनी ओर से मदद करने के जरिए यहीं खत्‍म नहीं होते हैं।शाहरुख नहीं ऐश्वर्या निकली असली हीरो, खुद बचाई थी मैनेजर की जान!

शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन और एक साथ फाउंडेशन मिल कर 5500 परिवारों के लिए रोज खाना डिलिवर कर रही हैं। मीर फाउंडेशन ने रोटी फाउंडेशन के साथ भी लेबर्स का पेट भरने का जिम्‍मा उठाया है।

ऐसा कहा जा सकता है कि कोविड-19 संक्रमण से भले ही हर तरफ नकारात्‍मकता नजर आ रही हो मगर, लोगों को इस तरह से एक दूसरे का साथ देना नकारात्‍मकता में सकारात्‍मकता का उजाला बिखर रहा है।200 करोड़ के घर ‘मन्‍नत’ को गौरी खान ने खुद किया है डिजाइन, देखें तस्‍वीरें और जानें कुछ खास बातें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP