herzindagi
gauri khan house mannat inside pictures

200 करोड़ के घर ‘मन्‍नत’ को गौरी खान ने खुद किया है डिजाइन, देखें तस्‍वीरें और जानें कुछ खास बातें

गौरी खान ने एक मैग्‍जीन के लिए कराए फोटोशूट में अपने घर ‘मन्‍नत’ के बारे में कुछ खास बातें बताई हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-08-06, 13:18 IST

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में शहरुख खान को किंग कहा जाता है वहीं रियल लाइफ में भी शहरुख खान किसी किंग की तरह ही रहते हैं। उन्‍हें यह लग्‍जीरियल लाइफस्‍टाइल उनकी वाइफ गौरी खान ने दी है। गौरी खान को इंटीरियर डिजाइनिंग इंडस्‍ट्री में बेस्‍ट डिजाइनर्स के तौर पर पहचाना जाता है। गौरी खान ने बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज और देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन के घरों को अपनी अनोखी डिजाइनिंग कला से सजाया और संवारा है। वहीं गौरी खान ने अपने 200 करोड़ के बंगले ‘मन्‍नत’ को भी बेहद खूबसूरती से सजाया है। वैसे तो शाहरुख और गौर के घर का नाम ही बेहद फैसिनेटिंग है मगर, इसके साथ-साथ किंग खान और गौरी के इस बेहद खूबसूरत घर को अंदर से देखने की चाहत हमेशा से ही उनके फैंस के अंदर रही है। आपको बता दें कि एक लाइफस्‍टाइल मैग्‍जीन के लिए गौरी खान ने बेहद शानदार फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट को शहरूख खान के घर मननत में ही किया गया है। इस फोटोशूट के साथ-साथ गौरी खान ने अपने बंगले का टूर भी कराया है और साथ ही घर के विषय में बहुत ही एक्‍सक्‍लूसिव बातें भी बताई हैं। शहरुख खान ने भी गौरी खान की फोटोशूट से जुड़ी एक तस्‍वीर को अपलोड करते हुए लिखा है, ‘खूबसूरत घर को खूबसूरत घर निर्माताओं ने बनाया है।’

इसे जरूर पढ़ें:पति शाहरुख खान के साथ कैसी लाइफ जीती हैं गौरी खान, जानिए उन्हीं की जुबानी

 

 

 

View this post on Instagram

A deeply private person, Gauri Khan (@gaurikhan) allows few people into the inner recesses of her heart and home. But she speaks freely and proudly of Mannat. Quite possibly because it is as good as her greatest love story. See Mannat as it's never been seen before, in the 2019 edition of #CasaVogue. Photographed by Signe Vilstrup (@signe_vilstrup). Styled by Priyanka Kapadia (@priyankarkapadia). Hair: Florian Hurel (@florianhurel). Makeup: Sandhya Shekar (@sandhyashekar). Production: Rohan Hande; Jay Modi; Bindiya Chhabria

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) onAug 5, 2019 at 12:39am PDT

 

शाहरुख खान के घर की कीमत 

2632852 स्‍क्‍वायर फीट में बने शाहरुख खान और गौरी खान के घर मन्‍नत को जब वर्ष 2001 में खरीदा गया था तब उसकी कीमत 13 करोड़ के लगभग थी। मगर, आज इस आलीशान घर की कीमत लगभग 200 करोड़ है। आपको बता दें कि बांद्रा में बने इस लग्‍जीरियस घर को बनाने में 4 साल का वक्‍त लगा था।

इसे जरूर पढ़ें:कुछ यूं रहा शाहरुख खान और गौरी की शादी के 27 वर्षों का सफर

 

 

 

View this post on Instagram

“Everyone in my family has contributed towards making this space their own,” shares Gauri Khan (@gaurikhan). See Mannat as it's never been seen before, in the 2019 edition of #CasaVogue. Photographed by Signe Vilstrup (@signe_vilstrup). Styled by Priyanka Kapadia (@priyankarkapadia). Hair: Florian Hurel (@florianhurel). Makeup: Sandhya Shekar (@sandhyashekar)

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) onAug 5, 2019 at 4:34am PDT

यह विडियो भी देखें

 

उससे पहले यहां पर एक हे‍रीटेज स्‍ट्रक्‍चर वाला घर बना हुआ था। इसे 1920 के दशक में बनवाया गया था जिसे विला वियना के नाम से जाना जाता था। इसके बाद शाहरुख खान ने इसे खरीद लिया था। यह एक सी फेसिंग घर है। अब तो लोगों के लिए शाहरुख का घर एक ट्रैवल स्‍पॉट हो गया है। लोग शाहरुख खान के घर के बाहर आ कर तस्‍वीरें क्लिक करवाते हैं। देखिए कितना खूबसूरत दिखता है शाहरुख खान का अलीबाग वाला बंगला 

 

 

 

 

View this post on Instagram

“This is a house with no rules. I have never had any decrees for homework or mealtimes,” says Gauri Khan (@gaurikhan). See Mannat as it's never been seen before, in the 2019 edition of #CasaVogue. Photographed by Signe Vilstrup (@signe_vilstrup). Styled by Priyanka Kapadia (@priyankarkapadia). Hair: Florian Hurel (@florianhurel). Makeup: Sandhya Shekar (@sandhyashekar)

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) onAug 5, 2019 at 4:32am PDT

 

अंदर से कैसा दिखता है ‘मन्‍नत’

आपको बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान ने यह घर अपनी वाइफ गौरी खान को गिफ्ट में दिया था। इस पूरे घर का इंटीरियर गौरी खान ने किया है और इसे सजाने में पूरे 4 साल का वक्‍त लग गया था। शाहरुख खान का यह घर मल्‍टीपल बेड रूम्‍स वाला है। इसमें 5 मास्‍टर बेडरूम हैं। एक लाइब्रेरी भी है और जिम भी है। रोमांस के किंग शाहरुख खान ने गौरी के लिए खरीदा यह सबसे महंगा तोहफा

 

शाहरुख खान के घर में बड़ा सा स्‍वीमिंग पूल भी है और इस घर का डाइनिंग रूम बेहद विशाल है। मैग्‍जीन को दिए इंटरव्‍यू में गौरी खान ने बताया, ‘ इस घर को सजाने के लिए मैंने एक-एक सामान खुद खरीदा है। इस घर को मैने अपने अपने पति और बच्‍चों के कम्‍फर्ट को ध्‍यान में रख कर सजाया है। इस घर को पूरा सजाने के लिए मुझे बहुत ट्रैवलिंग भी करनी पड़ी।’

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।