
शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। किंग खान के बर्थडे का जितना इंतजार उन्हें रहता होगा, यह कहना गलत नहीं होगा कि उससे ज्यादा इंतजार उनके फैंस को रहता है। बॉलीवुड के बादशाह के बर्थडे पर हर साल फैंस उनके घर मन्नत के बाहर इकट्ठा होते हैं और उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। किंग खान भी अमूमन अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं और बर्थडे के दिन, मन्नत की बालकनी में फैंस से रूबरू होने जरूर होते हैं। किंग खान की एक झलक देखकर मानो फैंस का दिन बन जाता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी एक बार जिक्र किया था कि किंग खान ने उनसे कहा था कि अब उनका बर्थडे नका नहीं रहा है, बल्कि उनके फैंस का हो चुका है। इस बार अपने बर्थडे के दिन बादशाह मन्नत में नहीं होंगे, क्योंकि वहां रेनोवेशन चल रहा है। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि इस बार शाहरुख अपना बर्थडे कहां मनाएंगे और क्या फैंस बर्थडे के दिन किंग खान का दीदार नहीं कर पाएंगे? चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान इस बार अपना बर्थडे अपने अलीबाग वाले घर में मनाएंगे। यह बर्थडे काफी स्पेशल है, क्योंकि बादशाह 60 साल के होने वाले हैं और ऐसे में अलीबाग में एक ग्रांड पार्टी होने जा रही है। खबरों की मानें तो किंग खान के दोस्तों और इंडस्ट्री के करीबी लोगों को इस पार्टी का न्योता भेजा जा चुका है और सभी साथ मिलकर शाहरुख के इस बर्थडे को यादगार बनाएंगे।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान ने आईपीएल में पहनी थी 5 करोड़ की घड़ी, जानें किन महंगी चीजों के मालिक हैं बॉलीवुड के बादशाह?
किंग खान के फैंस बेशक हर साल की तरह इस साल भी उनके बर्थडे पर मन्नत के बाहर जुटने की तैयारी में होंगे, लेकिन इस साल शाहरुख के मन्नत में आने की उम्मीद कम है, क्योंकि वहां रेनोवेशन चल रहा है और वह इस वक्त एक रेंटेड अपार्टमेंट में रह रहे हैं। इसका जिक्र किंग खान ने कल AskSRK में एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए भी किया था, लेकिन अगर किंग खान फैंस को यहां आकर सरप्राइज देते हैं, तो यह फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। वैसे शाहरुख हर साल अपने बर्थडे पर कई फैनमीट भी अटेंड करते है और फैंस से मिलते हैं।
View this post on Instagram
किंग खान के बर्थडे पर शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। इसमें किंग खान की चुनिंदा फिल्मों को दिखाया जाएगा। इस फेस्टिवल की शुरुआत आज से हो चुकी है।
शाहरुख खान आपको कितने पसंद हैं हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।