शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी को बॉलीवुड में आइडियल कपल्स की लिस्ट में रखा जाता है। दोनों की शादी को 36 वर्ष पूरे हो चुके हैं मगर, दोनों की बीच का प्यार और अंडरस्टैंडिंग का देख कर किसी को भी हैरानी होगी। मगर, एक वक्त था जब गौरी खान ने कुछ वक्त के लिए शाहरुख खान से ब्रेकअप कर लिया था। इस ब्रेकअप की बड़ी वजह थी शाहरुख खान का पॉजेसिव होना।
जी हां, शाहरुख खान ने 1997 में एक्ट्रेस सिमी गरेवाल का दिए एक इंटरव्यू में भी इस बात का खुलासा किया था कि गौरी को लेकर वह बहुत ज्यादा पॉजेसिव थे। इतने ज्यादा कि वह उनका पीछा तक करते थे। गौरी को उनकी यह सारी हरकतें बहुत ही बुरी लगती थीं।
इसे जरूर पढ़ें: फैन ने पूछा 'मन्नत में रहने का किराया' शाहरुख ने दिया ये जवाब
View this post on InstagramAfter years the wife has allowed me to post a pic I have taken...she’s all heart!
इतना ही नहीं।गौरी खान ने इस इंटरव्यू में यह तक बताया था कि शाहरुख खान ने उन्हें सफेद रंग के कपड़े पहनने से मना कर दिया था। शाहरुख को ऐसा लगता था कि सफेद रंग के कपड़े ट्रांसपेरेंट होते हैं। शाहरुख की यह सारी बातों ने गौरी को इतना परेशान कर दिया था कि उन्होंने शाहरुख से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझी।
गौरी बताती हैं, ' मैंने बहुत लंबे समय तक शाहरुख से बात नहीं की थी। मैं उसके इस व्यवहार से बहुत परेशान थी। मगर, मेरे उसके साथा ऐसा करने से उसने काफी कुछ सीखा और पॉजेसिव होने की जगह वह धेरे से प्रोटेक्टिव हो गया। '
इसे जरूर पढ़ें: 200 करोड़ के घर ‘मन्नत’ को गौरी खान ने खुद किया है डिजाइन, देखें तस्वीरें और जानें कुछ खास बातें
View this post on InstagramAnother sweet picture from AbRam’s birthday party... #fathersloveoverload
शाहरुख खान ने भी बात को सिमी गरेवाल के इंटरव्यू में कबूला कि वह बेहद चीप हरकतें करने लगे थे। एक किस्सा सुनात हुए उन्होंने कहा, 'गौरी मुंबई आ रही थी। मुझे यह तो पता था कि उसे आना कब है मगर, वह रुक कहां रही थी यह बात नहीं पता थी। मैं यह जानता था कि गौरी को स्विमिंग बहुत पसंद है। इसलिए मैंने पूरा एक दिन केवल मुंबई के सारे बीच में गौरी की तलाश की और आखिर में वह मुझे जूहू बीच में मिल गई। वह अपने दोस्तों के साथ थी और मुझे देख कर गौरी को बहुत गुस्सा आया था।' गौरी ने इस पर कहा था, 'मैं अपनी दोस्तों के साथ कुछ दिन एंज्वॉय करने आई थी और शाहरुख की इस हरकत को देख कर मेरा मूड काफी ऑफ हो गया था। 'रोमांस के किंग शाहरुख खान ने गौरी के लिए खरीदा यह सबसे महंगा तोहफा
हालाकि, तब के शाहरुख और अब के शाहरुख में काफी चेंजेस आ चुके हैं और इसका सबसे बड़ा कारण हैं गौरी। आज गौरी और शाहरुख खान आर्यन, सुहाना और अब्राहम तीन बच्चों के प्राउड पेरेंट्स हैं। सिमी गरेवाल के साथ इंटरव्यू से पहले गौरी खान पहली बार मां बनी थी और उन्होंने आर्यन को जन्म दिया था। तब सिमी ने गौरी और शाहरुख से पूछा कि वह अपने बच्चे की परवरिश के लिए क्या सोच रहे हैं। इस पर गौरी खान ने कहा था, ' मैं उस पर कोई प्रेशर नहीं डालुंगी मगर, मैं चहती हूं कि वह एक अच्छा लड़ा बने। 'कुछ यूं रहा शाहरुख खान और गौरी की शादी के 27 वर्षों का सफर, जाने कुछ रोचक बातें
तब ही शहरुख ने कहा, 'मेरा बेटा बहुत बिगड़ा हुआ होगा। अगर वो सुधरा हुआ तो मैं उसे घरसे बाहर निकाल दूंगा।' हालाकि यह जोक था। आज शाहरुख खान और गौरी खान के तीनों बच्चे ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग कारोणों से ट्रेंड करते हैं। वहीं शाहरुख और गौरी का रिश्ता आम कपल्स के लिए एक मिसाल बन चुका है।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों