SC Statement on divorce in India: सालों पहले तक लोगों के बीच लव मैरिज और तलाक को लेकर एक अजीब सी झिझक थी। हालांकि, समय के साथ लोगों ने इन मुद्दों पर अपनी बातें खुलकर रखना शुरू किया। अगर आप विभिन्न राज्यों की अदालतों और अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि भारत में तलाक के मामले बढ़ रहे हैं।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने तलाक पर एक बयान दिया। सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के बढ़ते मामलों के लिए लव मैरिज को जिम्मेदार ठहराया है। यह बयान एक मामले की सुनवाई के दौरान दिया गया।
क्या लव मैरिज की वजह से होते हैं तलाक?
पति-पत्नी के विवाद को सुनते हुए जस्टिस बी आर गवई ने कहा कि लव मैरिज की वजह से तलाक के मामले ज्यादा हो रहे हैं। कोर्ट जिस मामले को सुनवाई कर रहा था, उसमें भी कपल ने प्रेम विवाह ही किया था।
संविधान का अनुच्छेद 142(1) कपल को तलाक देने का अधिकार देता है। चाहे वह आपसी सहमति से हो या भले ही कोई एक पक्ष इसका विरोध करता हो।वहीं हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत 6 महीने की प्रतीक्षा अवधि के समाप्त होने के बाद कपल आपसी सहमति से तलाक दे सकता है।
इसे भी पढ़ेंःSame Sex Marriage: सुप्रीम कोर्ट ने कहा ...'अब नियमों को बदलने की जरूरत है', पढ़ें पूरी अपडेट
लव मैरिज, तलाक, सुप्रीम कोर्ट और लोग
Love knows no boundaries, and divorces can happen in any type of marriage. It's unfair to generalize that most divorces occur in love marriages. Relationships are complex, and numerous factors contribute to their success or failure. Let's move away from stereotypes and support…
— Shikhar Ganjoo, MD (@shikharganjoo) May 17, 2023
- सुप्रीम कोर्ट के इस बयान को सामने आने के बाद से हर कोई इस विषय पर विचार कर रहा है। कई लोगों का कहना है कि शादी के बाद कपल के बीच सही संबंध नहीं बन पा रहा है तो ऐसे में तलाक लेना उनका एक निजी फैसला है। वहीं कुछ लोग का मानना है कि लोगों ने तलाक को बहुत Normalise की दिया है।
- एक यूजर ने लिखा, "यह बयान किस डेटा पर आधारित है? क्या सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अरेंज मैरिज करने वाले लोग तलाक नहीं देते हैं?
- अन्य यूजर ने लिखा, "क्या सुप्रीम कोर्ट का अरेंज्ड मैरिज पर जोर है? कोई कितना भी पढ़ा-लिखा क्यों न हो, कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है।"
Marriage se pehle hi love kar liya to shaadi k baad bacha kya?
— Badshah (@BadshahkhanTM) May 17, 2023
- इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो तलाक जैसे फैसलों के लिए कपल को जज करते हैं। इस तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर लगातार हमें देखने के लिए मिलते हैं।
Supreme Court is the apex court and thereby has access to data on all divorces in the country. Selection bias might explain this if the arranged marriage folks separate but don’t get divorce, and only love marriage folks do. That’s not the case.
— Karthik Endocrinologist (@karthik2k2) May 18, 2023
भारत में क्यों बढ़ रही है तलाक की दर?
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत को विश्व स्तर पर सबसे कम तलाक दर वाला देश माना जाता है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में भारत में तलाक की दर में 50% से 60% की वृद्धि देखी जा रही है। आजकल महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं और विश्वास की कमी जैसे बहुत से कारण हैं जिन्हे तलाक के पीछे अहम माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ेंः45 की उम्र के बाद की इन सेलेब्स ने लव मैरिज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों