Radhey Radhey Bolne Ke Labh: ब्रज की गली-गली और घर-घर में राधा नाम गूंजत है। राधा रानी की पूजा से लेकर किसी को प्रणाम करने तक राधे-राधे बोला जाता है।
वृंदावन के ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि राधे-राधे बोलने से व्यक्ति को जीवन में कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं उन लाभों के बारे में।
- शास्त्रों के अनुसार, जो व्यक्ति राधे-राधे बोलता है नकारात्मकता, बुरी शक्तियां, आसुरी प्रवृत्ति आदि उस व्यक्ति से दूर रहते हैं।
- राधे-राधे बोलने वाले व्यक्ति का मन शांत रहता है। किसी भी प्रकार की चिंता उसे घेर नहीं पाती है। मानसिक पीड़ा से मुक्ति मिलती है।
- राधे-राधे बोलने वाले व्यक्ति की एकाग्रता बढ़ती है, बुद्धि तीव्र बनती है, विवेक जागृत होता है और निर्णय लेने की क्षमता तेज होती है।
- राधे-राधे बोलने वाले व्यक्ति को पाप कर्मों से मुक्ति मिल जाती है। व्यक्ति मृत्यु के बाद नर्क या नीच योनियों (क्या हिन्दू धर्म में हैं 84 लाख योनियां) में जानें से निजात पा जाता है।

- राधे-राधे बोलने से व्यक्ति मानसिक, शारीरिक और आत्मिक पीड़ा से छुटकारा पा लेता है। उसे समस्त भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
- राधे-राधे बोलने से न सिर्फ राधा रानी का आशीर्वाद मिलता है बल्कि श्री कृष्ण की कृपा और उनका साथ भी मनुष्य के साथ बना रहता है।
- धर्म-शास्त्रों के अनुसार, राधे-राधे बोलने वाले व्यक्ति की भगवान शिव, गरुड़ देव, इंद्र देव और नाग देवता आजीवन रक्षा करते हैं।

- राधे-राधे बोलने से मोक्ष का मार्ग खुलता है, व्यक्ति को गोलोक में स्थान प्राप्त होता है। व्यक्ति श्री कृष्ण (श्री कृष्ण मंत्र) की कृपा दृष्टि का भागी बनता है।
- राधे-राधे बोलने से बुरी भावनाओं का अंत होता है, व्यक्ति सत्कर्मों का चयन करता है और यमराज का भय भी उसे नहीं सताता।
- शास्त्रों में राधा नाम को अपने आप में एक मंत्र बताया गया है ऐसे में जिस भी कामना के साथ इस नाम को जपा जाए वह पूरी होती है।
- राधे-राधे अपने आप में एक सिद्ध मंत्र है। राधे-राधे बोलने वाले व्यक्ति की हर बाधा दूर होती है और उसका भविष्य उज्जवल बनता है।
तो ये हैं वो लाभ जो राधे-राधे बोलने वाले व्यक्ति को अपने जीवन में प्राप्त होते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: pinteres, twitter, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों