herzindagi
shri krishna akarshan mantra in hindi

श्री कृष्ण के इस मंत्र का जाप बना सकता है आपकी पर्सनालिटी को बेहद आकर्षक

आज हम आपको श्री कृष्ण के एक ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके निरंतर जाप से आप पर्सनालिटी आकर्षक बन सकती है।   
Editorial
Updated:- 2023-01-05, 11:56 IST

Shri Krishna Mantra: हिन्दू धर्म में मंत्रों को बेहद प्रभावशाली बताया गया है। विशेष बात यह है कि हर मंत्र किसी न किसी खास लक्ष्य को पूरा करता है। जैसे कि कुछ मंत्र स्वास्थ्य के लिए होते हैं तो कुछ सफलता के लिए, वहीं कुछ मंत्र ऐसे भी होते हैं जिनके जाप से पर्सनालिटी निखर कर आती है।

हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें ऐसे ही एक मंत्र के बारे में बताया। यह मंत्र श्री कृष्ण का का है। इस मंत्र को लेकर यह मान्यता है कि इसके जाप से व्यक्ति को आकर्षक व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, इस मंत्र जाप से कई अन्य लाभ भी प्राप्त किये जा सकते हैं।

श्री कृष्ण आकर्षण मंत्र (Shri Krishna Akarshan Mantra)

  • श्री कृं कृष्ण आकृष्णाय नमः।। यह मंत्र भगवान श्री कृष्ण का सप्तदशाक्षर महामंत्र है। इस मंत्र की विशेषता यह है कि इस मंत्र की सिद्धि साधारण नहीं है। जहां अन्य कृष्ण मंत्र 108 (108 बार मंत्र जाप क्यों माना जाता है शुभ) बार जाप करने से सिद्ध हो जाते हैं वहीं, इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए इसका 5 लाख बार जाप करना अनिवार्य माना गया है।

Shri Krishna Akarshan Mantra

  • इस मंत्र को बिना आसन और विधि के करने की सख्त मनाही शास्त्रों में की गई है। शास्त्रों में वर्णित नियम के अनुसार, इस मंत्र का जाप आसन पर बैठ कर और हवन-अनुष्ठान आदि के साथ करने का विधान बताया गया है। हवन का दशांश, अभिषेक का दशांश, तर्पण और तर्पण का दशांश होना भी जरूरी है।

श्री कृष्ण आकर्षण मंत्र के लाभ (Shri Krishna Akarshan Mantra Benefits)

  • श्री कृष्ण आकर्षण मंत्र के जाप से व्यक्ति को आकर्षक व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है।
  • श्री कृष्ण आकर्षण मंत्र के जाप से व्यक्ति की वाक शक्ति सिद्ध हो जाती है।
  • श्री कृष्ण आकर्षण मंत्र के जाप से व्यक्ति का शरीर बीमरी से बचा रहता है।

Krishna Akarshan Mantra

  • श्री कृष्ण आकर्षण मंत्र के जाप से शरीर में सूर्य (सूर्य देव की आरती) सा तेज उत्पन्न होने लगता है।
  • श्री कृष्ण आकर्षण मंत्र के जाप से शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं।
  • श्री कृष्ण आकर्षण मंत्र के जाप से व्यक्तित्व में आलौकिक निखार आने लगता है।
  • श्री कृष्ण आकर्षण मंत्र के जाप से नेत्रों में दिव्यता का संचार होने लगता है।

यह विडियो भी देखें

तो ये थे श्री कृष्ण के आकर्षण मंत्र के जाप के लाभ। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Shutterstock, Pinterest

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।