कुछ जोड़ियां भगवान खुद बनाता है और ऐसी ही एक जोड़ी सैफ-करीना की है। बॉलीवुड के कई कपल्स हैं जो हमें कपल गोल देते रहते हैं, लेकिन उनमें से कोई भी पावर कपल, करीना कपूर खान और सैफ अली खान जितना इंस्पायरिंग नहीं है। आज वह अपने रिश्ते का एक और साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं। करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को आज 8 साल पूरे हो गए। 16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंधने वाले सैफ और करीना एक बेटे तैमूर के पेरेंट्स है और बहुत जल्द एक बार फिर से पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।
सैफिना की शादी की आठवीं सालगिरह के मौके पर करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और सैफ की एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए एक मनोरंजक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में करीना ने अपने हैप्पी मैरिड लाइफ का मंत्र भी बताया है। इस फोटो पर करीना ने काफी फिल्मी कैप्शन देते हुए लिखा है, ''एक समय की बात है, एक लड़की बेबो थी और एक लड़का जिसका नाम सैफू था। दोनों को स्पेगेटी और वाइन बहुत पसंद था और इसके बाद भी हमेशा वे खुश रहे।''
इसी के साथ करीना ने कहा है कि ''अब आप सबको हैप्पी मैरिज का मंत्र पता चल गया हो गया।'' फोटो में, करीना और सैफ को पूरी तरह से प्यार में डूबा हुआ देखा जा सकता है। हालांकि जब वह एक दूसरे को डेट कर रहे थे तब कुछ चीजों को लेकर सैफ बहुत कंफ्यूज थे। ऐसे में रानी मुखर्जी की एक सलाह उनके बहुत काम आई थी। आइए उनकी एनिवर्सिरी के मौके पर इसके बारे में जानें।
सैफ अली खान ने कुछ दिनों करीना कपूर के टॉक शो 'वॉट वुमेन वॉन्ट' पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और हमें खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया। सैफ अली खान अपनी ही पत्नी करीना कपूर खान को पूरा एक साल इंतजार कराने के बाद उनके शो पर पहुंचे थे। लेकिन इस शो के दूसरे सीजन में पहुंचने के बाद सैफ ने अपनी लाइफ के कई सीक्रेट खोले। शो में करीना और सैफ ने अपनी शादीशुदा जिदंगी के बारे में बात की और अपनी डेटिंग लाइफ से यादों को संजोया। सैफ ने कुछ ऐसे खुलासे भी किए जिनसे करीना अवाक रह गईं और वह शर्मा भी गईं। इसके अलावा सैफ ने यह भी बताया कि करीना को डेट कर रहे सैफ को रानी मुखर्जी ने ऐसी क्या अनोखी सलाह दी।
डेटिंग पर रानी ने दी थी ये सलाह
जब करीना ने सैफ से शादी में महिला और पुरुष के निर्धारित रोल्स के बारे में पूछा तो इस बात का जवाब देते हुए सैफ ने रानी मुखर्जी का जिक्र किया और कहा, 'मुझे याद है जब हम एक दूसरे को डेट कर रहे थे, तब रानी ने मुझे एक सलाह दी थी। क्योंकि इससे पहले मैं कभी इंडस्ट्री में किसी वर्किंग एक्ट्रेस के साथ रिश्ते में नहीं रहा था। उसने कहा था, 'ऐसा समझो कि तुम एक आदमी के साथ रिश्ते में हो।'
इसे जरूर पढ़ें: ना ना करते प्यार सैफ से कर गई... करीना ने पहली बार बताया, कैसे सैफ से हुई मोहब्बत
सैफ ने इस बात को समझाते हुए कहा, ''असल में रानी के कहने का मतलब था कि अपने रिश्ते में महिला पुरुष के अंतर को मत समझो बल्कि ऐसा महसूस करो कि तुम्हारे घर में एक साथ दो सुपर हीरो हैं और फिर तुम्हें कोई तकलीफ नहीं होगी। और मुझे लगता है कि वह बिल्कुल सही थी।''
रानी मुखर्जी सलाह के बारे में बात करते हुए, करीना ने कहा "यह कहने के लिए बहुत अच्छी बात है!" सैफ और करीना ने 2012 में शादी की थी। उनका बेटा तैमूर अली खान है जिसकी उम्र 3 साल है।
View this post on Instagram
शादीशुदा जिंदगी में क्या जरूर करना चाहिए
सैफ से करीना ने एक ओर सवाल पूछा कि ''सैफ वह क्या एक चीज है जो लोगों को अपनी शादीशुदा जिंदगी में जरूर करनी चाहिए। ऐसा कुछ जो शादी के बीच जोश को बनाए रखे।'' ये सुनते ही सैफ ने तुरंत जवाब दिया, 'रोल प्ले'। सैफ का ये बोलना था कि करीना दंग रह गईं और शर्म से उनका चेहरा एकदम रेड हो गया।
Recommended Video
हालांकि, उन्होंने खुद को तुरंत संभालते हुए कहा, 'दरअसल, हम अपने इस शो पर लगभग हर टॉपिक पर बात कर चुके हैं, तो ये भी ठीक है।' लेकिन बाद में सैफ ने भी कहा कि वो बस मजाक कर रहे थे।
सैफ ने आगे कहा, ''आप अपनी जिंदगी में कुछ अलग करते रहे, तो लाइफ में फ्रेशनेस बनी रहती है। ताकि आप जब दिन के आखिर में मिलें तो कुछ रहें। लगातार एक जैसी चीजें करना शादी को बोरिंग बना देता है। साथ ही मुझे लगता है कि स्पार्क को बनाए रखने के लिए बहुत ज्यादा प्रेशर नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इससे आप हमेशा अपना चार्म बनाए नहीं रख सकते हैं।''
इसे जरूर पढ़ें: देखिए रॉयल पटौदी पैलेस में खुशनुमा वक्त बिताते सैफ अली खान, करीना और तैमूर की तस्वीरें
सैफ अली खान ने आगे यह भी कहा, ''जैसे आप पार्टनर को एयरपोर्ट पर लेने चले जाएं। ये चीजें अच्छी लगती हैं..' तभी करीना ने कहा, ''तो तुम्हें भी ये सभी चीजें करनी चाहिए।' ये सुनते ही सैफ हंसने लगे और कहा, ''इसलिए मैं कह रहा था इस शो पर मत बुलाओ।''
हम तो बस इतना ही कहेंगे कि सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी बेस्ट है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।