herzindagi
image

सोहा अली खान का घरेलू स्किन केयर नुस्खा हुआ वायरल, जानें कैसे मिलेगा नेचुरल ग्लो

चेहरे की सुंदरता को बढ़ाना है, तो ऐसे में आपको भी सोहा अली खान के बताए गए घरेलू नुस्खे को ट्राई करना चाहिए। इससे आपके चेहरे की रौनक दोगुनी हो जाएगी। साथ ही आपको बाजार के फेस पैक को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-27, 18:41 IST

Homemade Face Pack By Soha Ali Khan: त्योहारों के सीजन में हर किसी ने तैयार होने के लिए मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया होगा। साथ ही भागदौड़ भी काफी की होगी। ऐसे में स्किन पर इसका असर साफ नजर आ रहा होगा। अगर आपको भी आपकी त्वचा डल और बेजान नजर आ रही है, तो ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ध्यान रखें। इसके लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान के बताए गए घरेलू नुस्खे से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बारे में सारी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे आपको भी ट्राई करना चाहिए। यह सिर्फ 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है। साथ ही स्किन को किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं करता है। आइए आर्टिकल में जानते हैं इस नुस्खे के बारे में।

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री

  • बेसन- 2 चम्मच
  • हल्दी- 1 चम्मच
  • चंदन- 1 चम्मच
  • दही- 2 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • कॉफी पाउडर- 1 चम्मच
  • गुलाबजल

Untitled

कैसे बनाएं सोहा अली खान का वायरल फेस पैक?

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में बेसन लेना है।
  • अब इसमें आपरो हल्दी, चंदन पाउडर डालना है।
  • इसके बाद आपको इसमें कॉफी पाउडर को मिक्स करना है।
  • जब यह सभी चीजें मिक्स हो जाएं, तो इसमें आपको दही, शहद और थोड़ा सा गुलाबजल ऐड करके एक पेस्ट तैयार करना है।
  • इसे थोड़ी 5 से 10 मिनट के लिए रख दें।

sssssssssss

 

इसे भी पढ़ें: मेथी दाना और दही बढ़ाएगा चेहरे की खूबसूरती, एक्सपर्ट से जानें इस खास होममेड फेस पैक का राज

किस तरह इस्तेमाल करें फेस पैक

  • इसके लिए सबसे पहले आपको चेहरे को पानी से साफ करना है।
  • फिर आपको एक ब्रश की मदद से चेहरे पर इस फेस पैक को अप्लाई करना है।
  • इसे ज्यादा मोटा न लगाएं। इसे पतली लेयर में लगाएं।
  • फिर इसे 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद चेहरे को पानी से साफ करें।
  • चेहरे पर किसी तरह का फेसवॉश या साबुन का इस्तेमाल न करें।
  • फिर चेहरे को टॉवल से साफ करके मॉइश्चराइजर क्रीम लगाएं।
  • इससे स्किन पर इंस्टेंट ग्लो आता है और रेडनेस भी कम हो जाती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Soha (@sakpataudi)

सोहा अली खान के बताए गए घरेलू फेस पैक को लगाकर आप भी त्वचा को हेल्दी रख सकती हैं। साथ ही बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बच सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: मलाई और हल्दी से बने इस देसी फेस पैक का इस्तेमाल कर पाएं नेचुरल ग्लो, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।