करीना ने बताया सैफ की इन आदतों के कारण उन्हें हुआ था प्यार
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। साल 2000
में फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करीना कपूर खान की निजी जिंदगी
में एक पल ऐसा भी आया था जब वो बहुत निराश हो गई थीं। उस दौरान करीना के लिए सम...
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करीना कपूर खान की निजी जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया था जब वो बहुत निराश हो गई थीं। उस दौरान करीना के लिए समझ पाना बहुत मुश्किल था कि उन्हें किस ओर जाना है। अगर करीना कपूर खान के बॉलिवुड करियर की बात की जाए तो उनका लगभग बॉलीवुड में अब तक 20 साल का सफल करियर रहा है। एक बड़े फिल्मी परिवार से होने के बाद भी उन्होंने अपनी फिल्मों के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेसेस में से एक होने के साथ-साथ वह एक सक्सेसफुल वाइफ और मां भी हैं। इतना ही नहीं सैफ की बेटी सारा अली खान के साथ भी करीना का काफी अच्छा रिश्ता है। एक फेसबुक पोस्ट में करीना कपूर खान ने अपनी जिंदगी में सैफ के होने की अहमियत के बारे में बताया है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ऐसा लगता है जैसे फिल्म ‘टशन’ ने करीना कपूर खान की जिंदगी बदल दी थी। तो चलिए जानते हैं क्या लिखा है इस पोस्ट में।
करीना का सैफ के लिए प्यार
करीना कपूर खान ने सैफ के लिए अपने प्यार का इजहार किया है और वो उनकी जिंदगी में कितनी अहमियत रखते हैं इस बारे में भी बताया है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के इंस्टाग्राम पर लिखी एक पोस्ट के जरिए करीना कपूर खान ने कहा है, “मैंने कई शानदार फिल्में कीं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब मैंने बिल्कुल भी काम नहीं किया। मुझे लगा जैसे मेरा करियर ही खत्म हो गया हो। मुझसे कहा गया कि मैं अपने करियर में नई जान डालूं, साइज जीरो करू। मैं जानती हूं कि हर किसी के करियर में ऐसा दौर आता है लेकिन यह बहुत ही बुरा होता है और लाखों नजरें आपको देख रही होती हैं। जब मुझे लगा कि मैं गिर रही हूं तो सैफ ने मुझे संभाल लिया। मैं उनसे पहले कई बार मिल चुकी थी लेकिन जब हम ‘टशन’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो कुछ बदलने लगा। मुझे सैफ से प्यार हो गया, वो बेहद चार्मिंग हैं। फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के समय हमने खूबसूरत समय बिताया था। मुझे याद है जब लद्दाख और जैसलमेर में शूटिंग चल रही थी मैं और सैफ अकेले समय बिताने के लिए बाइक राइड पर जाया करते थे। हम अपने आसपास की खूबसूरती बहुत ज्यादा एंजॉय करते थे। साथ ही हम खूब बातें किया करते थे और हमारा अच्छा बॉन्ड बन गया था। वह मुझसे 10 साल बड़े हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन मेरे लिए वह सिर्फ सैफ हैं।“
सैफ के बारे में आगे करीना ने बताया, “सैफ ने मुझे खुद से प्यार करना सिखाया और उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया।“ साथ ही करीना ने अपनी बड़ी बहन करिश्मा के बारे में बताया, “जब मैं बॉडिंग स्कूल से घर वापस आईं तब करिश्मा ने फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू ही किया था। मुझे याद है फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में उन्होंने जिस तरीके से काम किया था उन्हें देख मुझे भी लगा कि मुझे भी फिल्मों में एक्टिंग करनी चाहिए।“
फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के बाद साल 2001 में फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर खान नजर आई थीं और यह फिल्म सुपरहिट रही। साल 2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' से करीना के करियर में जबरदस्त उछाल आया और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। इस फिल्म के लिए करीना को फिल्मफेयर का बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला।
Recommended Video
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
Disclaimer
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स
के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है,
लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर
की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए,
compliant_gro@jagrannewmedia.com
पर हमसे संपर्क करें।