Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ना ना करते प्यार सैफ से कर गई... करीना ने पहली बार बताया, कैसे सैफ से हुई मोहब्बत

    करीना कपूर आज भले ही सैफ की बेगम हो लेकिन एक समय ऐसा भी था जब बार-बार सैफ उन्हें प्रपोज़ कर रहे थे और वो उन्हें इग्नौर कर रही थी। 
    author-profile
    • Inna Khosla
    • Editorial
    Updated at - 2019-02-19,17:41 IST
    Next
    Article
    how saif ali khan proposed kareena kapoor for wedding main

    करीना कपूर आज भले ही सैफ की बेगम हों लेकिन एक समय ऐसा भी था जब बार-बार सैफ उन्हें प्रपोज़ कर रहे थे और वो उन्हें इग्नौर कर रही थी। करीना कपूर उस वक्त अपने करियर के उस मुकाम पर थी जहां उन्हें सैफ की मोहब्बत और अपने करियर में से किसी एक पर फोकस करना था। ऐसे में करीना के लिए ये फैसला लेना काफी मुश्किल था कि वो सैफ से क्या कहें। 

    करीना ने सैफ को कितना बार कहा ना

    करीना कपूर से सैफ को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ही मोहब्बत हो गयी थी। करीना ने जब सैफ को स्विमिंग पूल के बाहर सन बाथ लेले हुए देखा था तो वो उनके लुक्स की दीवानी हो चुकी थी। लेकिन करीना कपूर उस समय अपनी फिल्मों में इस कदर बिज़ी थी कि वो चाहकर भी अपना फोकस अपने करियर से नहीं हटाना चाहती थी। 

    कॉफी विद करण में प्रियंका चोपड़ा के साथ आयी करीना कपूर खान से जब 

    करण जौहर ने सवाल किया कि क्या आपको याद है जब सैफ ने आपको प्रपोज़ किया था? करीना ने जवाब में कहा 'हां याद है, ग्रीस में'

    लेकिन करीना कपूर ने ये भी बताया कि ये पहली बार नहीं था क्योंकि सैफ उन्हे इससे पहले भी कई बार प्रपोज़ कर चुके थे। करीना उन्हें ना तो नहीं कह पा रही थी लेकिन वो उनके प्रपोज़ल को हां भी नहीं कर सकती थी। ऐसे में सैफ ने भी करीना का पीछा नहीं छोड़ा और वो उन्हें पाने के लिए लगातार कोशिश करते रहे। 

    चैट शो के दौरान करीना ने बताया कि 

    सैफ ने उन्हें पेरिस में मिलने के कुछ महीने बाद प्रपोज किया था। लेकिन, मैंने मना कर दिया था। ट्रिप के दौरान उन्होंने मुझसे इस बारे में दोबारा पूछा- मैं उस समय इस बारे में कोई बात नहीं की। क्योंकि, उस समय मैं अपने करियर पर फोकस कर रही थी।

    saif kareena love story 

    सैफ ने करीना को कहां किया था प्रपोज़ 

    सैफ अली खान के साथ एक बार करीना कपूर एक ट्रिप पर थी। दोनों एक साथ ग्रीस में थे जब सैफ ने करीना को उनके साथ ज़िंदगीभर साथ निभाने के लिए प्रपोज़ किया था। सैफ ने करीना से अपने दिल की बात तो कह दी लेकिन करीना ने उन्हें उस समय हां नहीं कहा और कुछ समय मांगा। करीना सैफ के बारे में दो दिनों तक लगातार सोचती रही और फिर उन्होंने सैफ से प्रपोज़ल को एक्सेप्ट कर लिया। 

    इसे जरुर पढ़ें- ऐश्वर्या से लेकर सोनम कपूर ने ऐसे किया अपने प्यार का इजहार

    करीना कपूर ने बताया कि मुझे याद है कि सैफ नें मुझ ग्रीस में प्रपोज़ किया था लेकिन मैं उस समय करियर पर फोकस कर रही थी इसलिए, मैंने उनसे इस बात को लेकर कुछ समय मांगा और दो दिन बाद हां कर दिया।

    करीना ने सैफ का प्रपोज़ल एक्सेप्ट करेने के बाद उन्हें कुछ साल डेट किया। वो उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रही, फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और सैफ के घर में पहले कोर्ट मैरिज करने के बाद उन्होंने शादी के दो रिसेप्शन रखे। सैफ और करीना की शादी के मुम्बई वाले रिसेप्शन में इंडस्ट्री के लोग आए तो दिल्ली वाली रिसेप्शन में सैफ की अम्मी शर्मिला टैगोर के पॉलिटिशियन फ्रेंड्स और ऑफिशियल्स के लिए पार्टी दी गयी। 

    Recommended Video

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi