herzindagi
pradhan mantri suraksha bima yojana

महिलाएं साल के 20 रुपये देकर ले सकती हैं 2 लाख तक दुर्घटना बीमा, जानें सरकारी योजना के बारे में

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Benefits in Hindi: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है, इससे क्या फायदे हैं। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 20:56 IST

भारत सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं, जो आम जनता के लिए चलाई जा रही हैं। ऐसी ही हम एक योजना के बारे में बता रहे हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना। ये सरकार द्वारा लॉन्च की गई है और इसका लक्षण उन लोगों को दुर्घटना बीमा देना है जो महंगे बीमे नहीं खरीद पाते हैं। बता दें कि अगर आपका बैंक खाता है और आपकी उम्र 18 साल से 70 साल के बीच में है तो ऐसे में आप मात्र ₹20 देकर 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा करवा सकती हैं। ऐसे में इस योजना के बारे में सब कुछ पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है, इससे क्या फायदे हैं। जानते हैं आगे...

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

इस बीमा के लिए सालाना 20 रुपये देने हैं। ऐसे में अगर आपका डाकघर में अकाउंट है या बैंक अकाउंट है तो पैसे खुद ही कटने लगेंगे। ऐसे में आपके अकाउंट में ₹20 होने बेहद जरूरी हैं। 

bank

बता दें कि ये योजना 1 साल के लिए होती है। तय समय के बाद ये खुद ही रिन्यू हो जाती है।

ये योजना आपके लिए कब बंद हो जाती है?

जब तक किसी महिला की उम्र 70 साल पूरी नहीं हो जाती। इसके अलावा यदि बैंक अकाउंट बंद हो जाए या उसमें बैलेंस ना हो तो यह खुद ही बंद हो जाएगी। फिर इसका लाभ उठाना मुश्किल है। वहीं, उस महिला की मृत्यु होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपए मिलते हैं। 

इसे भी पढ़ें- 1% सालाना ब्याज पर 4 लाख तक का लोन, इस स्कीम के चलते महिलाओं को मिल रही है विशेष छूट

pradhan mantri suraksha bima yojana (2)

 इसके अलावा यदि दोनों आंखों की रोशनी या हाथ-पैर चले जाते हैं तो दो लाख रुपये और अगर एक आंख, पैर, हाथ आदि चले जाएं तो एक लाख रुपये मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - क्या है दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना? इस राज्य की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए

कैसे करें इस योजना के लिए आवेदन?

सबसे पहले आप बैंक की ब्रांच में जाकर सेविंग अकाउंट खुलवाएं। उसके बाद ऑफिशल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें। डॉक्यूमेंट के साथ जमा करें। सबमिट होने के बाद बीमा सर्टिफिकेट प्राप्त करें। जो महिलाएं इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं उनके पास आधार कार्ड, अकाउंट डिटेल्स, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदन फार्म आदि होना बेहद जरूरी है। यदि किसी महिला के पास इन चारों में से कोई एक चीज भी नहीं है तो वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती।

ये योजना खासकर गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के लिए है। इसके अलावा जो लोग कम खर्च में परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।