सरकार हमारे लिए न जानें कितनी योजनाएं लेकर आती है। ऐसे में कुछ योजनाओं के बारे में लोगों को पता ही नहीं लगता है। आज हम ऐसे ही एक योजना को लेकर आए हैं, जिसका नाम है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना। इसके तहत, जो महिलाएं गर्भवती हैं या स्तनपान करवा रही हैं, उन्हें आर्थिक रूप से मदद की जाएगी। यह योजना महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। ऐसे में इसका लक्ष्य न केवल मां बल्कि बच्चों की सेहत पर भी खास ख्याल देना है। इसके अलावा आज के समाज में बेटियों के ऊपर बेटों को रखा जाता है। ऐसे में इस सोच को बदलने के लिए भी इस योजना को बनाया गया है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि इस योजना के तहत कितनी आर्थिक मदद मिल सकती है, साथ ही इसकी योग्यता क्या है? पढ़ते हैं आगे...
यदि आपका पहला बच्चा है तो रजिस्ट्रेशन करवाने पर 3000 रुपये माता को मिलेंगे। इसके अलावा बच्चों के जन्म का रजिस्ट्रेशन और 14 हफ्ते तक टीकाकरण जब पूरा हो जाएगा तो इस पर भी ₹2000 सरकार द्वारा दिए जाएंगे। यानी कुल 5000 रुपये महिलाओं को बेटे के जन्म पर मिलेंगे।
इसके अलावा यदि बेटी का जन्म होता है तो 6000 रुपये की राशि मिल जाएगी। ऐसे में इस योजना के तहत बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन मिलेगा। हालांकि, यदि डिलीवरी के दौरान किसी महिला का गर्भपात हो जाता है या फिर शिशु मृत पैदा होता है तो जब वह अगली बार प्रेग्नेंट होगी तो उस केस में पहला नियम ही लागू होगा।
जिन महिलाओं की उम्र 19 वर्ष से कम है वे इसके लिए पात्र होंगीं। इससे अलग यदि पहले बच्चे के अलावा दूसरा बच्चा बेटी है तब भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। हालांकि, बच्चे के जन्म के 270 दिनों के अंदर आवेदन करना बेहद जरूरी है।
इसे भी पढ़ें - इस राज्य की बेटियों को सरकार दे रही है विदेश में पढ़ने का मौका, हर साल मिलेंगे 10 साल
महिलाओं के पास बीपीएल राशन कार्ड है या जो महिलाएं एससी, एसटी कास्ट की हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। इससे अलग दिव्यांगजन महिलाएं और आयुष्मान भारत की लाभार्थी महिलाएं भी इसके लिए पात्र होंगी।
किसान सम्मान निधि वाली महिलाओं के अलावा ई-श्रम कार्ड धारक भी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - महिलाएं साल के 20 रुपये देकर ले सकती हैं 2 लाख तक दुर्घटना बीमा, जानें सरकारी योजना के बारे में
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।