कई बार महिलाएं आगे नहीं बढ़ पातीं क्योंकि उनके पास पैसों की कमी होती है। वहीं, परिवार की जिम्मेदारी और बच्चों के लालन पालन के कारण भी वे पीछे रह जाती हैं। अगर आप आगे बढ़ना चाहती हैं, पर आपके पास पैसा नहीं है तो बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट की वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग लोन स्कीम आपकी बेहद काम आ सकती है। यह स्कीम उन महिलाओं के लिए है, जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर होती हैं, साथ ही मदद चाहती हैं। इस योजना में नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लोन देता है, जिससे आगे बढ़ सकती हैं। ऐसे में जानते हैं इसके बारे में...
बता दें कि लोन का इस्तेमाल न केवल एडमिशन और ट्यूशन फीस के लिए कर सकते हैं बल्कि लाइब्रेरी, लैब, कैश डिपॉजिट, परीक्षा, किताबें, रहने खाने का खर्चा, लोन का बीमा आदि पर किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें - कहीं आपके पैन कार्ड पर तो नहीं चल रहा है फ्रॉड लोन? ऐसे करें पता
ये कोर्स पर निर्भर करता है, यदि आपका कोर्स 2 साल तक का है तो आपको ज्यादा से ज्यादा 4 लाख तक का लोन मिल सकता है। वहीं NSKFDC एक प्रतिशत साल के हिसाब से आपसे पैसे चार्ज करेगा।
वहीं, बेनेफिशरी 4% प्रति साल दिया जाएगा। बता दें कि महिलाओं को इस लोन के तहत विशेष छूट दी जा रही है। उन्हें 0.5 फीसदी का इंटरेस्ट रिबेट भी मिलता है। आपको पेमेंट जल्दी करने की जरूरत नहीं है। 7 साल तक हो सकती है। हालांकि, इससे अलग आपका जो भी खर्च होगा, उससे आपको खुद उठाना होगा।
सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। अब अप्लाई पर क्लिक करें। उसके बाद लोन एप्लीकेशन फॉर्म को खोलें और उसमें सभी जानकारी को दर्ज करें।
अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को सेव कर लें।
इस आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड शामिल है। इससे अलग ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा बैंक डिटेल्स, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि होनी बेहद जरूरी है।
इसे भी पढ़ें - क्या पत्नी को तोहफे में दे सकते हैं प्रॉपर्टी? जानें क्या कहता है कानून
ये योजना मुख्यतौर पर उन युवाओं के लिए है, जो अपनी स्किल्स को बढ़ाना चाहते हैं और जो महिलाएं घर के कामकाज में बिजी हो जाती हैं वो अपने करियर को बढ़ाने के लिए लोन की मदद से शिक्षित हो सकती हैं। इससे अलग इस योजना में महिलाओं के विशेष छूट है ऐसे में आप इसका लाभ आसानी से उठा सकती हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।