herzindagi
pm kusum

खेती होगी आसान और मुफ्त! PM कुसुम योजना के तहत Solar Pump पर पाएं 60% तक की भारी Subsidy, जानें पूरी डिटेल

किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए भारत सरकार हर साल कई योजनाओं को बनाती हैं, जिसमें से एक है पीएम कुसुम योजना। ऐसे में इस योजना के बारे में सब कुछ पता होना जरूरी है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से... 
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 20:34 IST

भारत सरकार किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए ना जानें कौन-कौन सी योजना को बनाती है। उन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM Scheme) यानी पीएम कुसुम स्कीम। यह योजना मार्च 2019 में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा शुरू की थी, जिसका लक्ष्य न केवल किसानों को सोलर पंप देना था बल्कि सोलर प्लांट लगाने में मदद करने भी थी ताकि वह डीजल से चलने वाले पंप की जगह सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करें। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि पीएम किसान योजना किसानों को क्या-क्या फायदा देती है और कौन लोग कैसे आवेदन कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे... 

क्या है पीएम कुसुम योजना? 

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान किसानों को खेती के लिए सोलर पंप लगवाने पर 60% तक की सरकारी सब्सिडी देता है। यह सब पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत आती है। 

pm kusum yojana (3)

इससे अलग गवर्नमेंट कुल लागत का 30% तक लोन भी उपलब्ध करवाती है। यानी किसान को खुद सिर्फ 10% तक पैसा लगाना है। 

पीएम कुसुम योजना क्यों बनाई गई है?

यह योजना किसानों के लिए बनाई गई है। यह नई और आधुनिक तकनीक को एक दूसरे से जोड़ती है। यह खेती में डीजल का इस्तेमाल घटकर ग्रीन एनर्जी यानी स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देती है। सोलर पंप के माध्यम से खेतों में सस्ती व लगातार सिंचाई की सुविधा भी मिलती है। 

इसे भी पढ़ें - कोई चुपके से सुन रहा है आपकी बातें? कॉल फॉरवर्डिंग चेक करने के लिए ये सीक्रेट कोड तुरंत करें डायल

 बता दें कि गांव में 10 गीगावॉट तक छोटे सोलर पावर प्लांट लगे होते हैं। वहीं हर प्लांट की क्षमता 500 किलो वाट से 2 मेगावॉट तक होगी। वहीं किसान को हॉर्सपावर तक के स्टैंडअलोन सोलर पंप 7.5 दिए जाएंगे। 

pm kusum yojana

ये पंप करीब 17.5 लाख आवेद हो सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले आप ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं। अब रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करें और अपनी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर लॉगिन करके सोलर पंप सब्सिडी योजना पर आवेदन करें। सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। फॉर्म को जमा करें। जब आवेदन सफल हो जाए तो आपको कुल 10% ही जमा करना है। जब सरकार सब्सिडी मंजूरी देगी तब सोलर पंप लगाया जाएगा। यह 90 से 100 दिनों के अंदर लग सकता है। इसके लिए आवेदन तभी किया जा सकता है जब आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स हों, वरना आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट हो सकता है।

इसे भी पढ़ें - Gemini 3.0: कैसे अलग है जेमिनी का ये नया वर्जन? Google AI हुआ और भी स्मार्ट, जानें इसकी खासियत और कैसे बना सकती हैं अब तस्वीरें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।