Mukhmantri Sehat Bima Yojana: भारत सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती है। अगर आप पंजाब के रहने वाले हैं, तो बता दें पंजाब राज्य में सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजना शुरू की जा रही है, जिसके तहत व्यक्ति को इलाज के लिए 10 लाख रुपए मुहैया कराए जाएंगे। हालांकि यह कैशलेस होगा। मुख्यमंत्री सेहत योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस लेख में आज हम आपको इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया, लाभ और अन्य डिटेल्स बताने जा रहे हैं। नीचे पढ़िए-
इसे भी पढ़ें- Mahila Rojgar Yojana 2025: महिला रोजगार योजना के लिए बिहार की ये महिलाएं नहीं कर पाएंगी आवेदन? जानें क्या है लाभ उठाने की शर्त
मुख्यमंत्री सेहत योजना का लाभ न केवल आम लोगों को मिलेगा, बल्कि सरकारी कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और समाज के अन्य वर्गों को भी मिलेगा। यह पंजाब सरकार की हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाओं तक समान पहुंच प्रदान करना है।
पंजाब सरकार द्वारा जारी की जा रही इस योजना के तहत लाभार्थी को मुख्यमंत्री सेहत कार्ड बनवाने की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 सितंबर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तरन तारन और बरनाला जिलों में शुरू हो चुकी है जिसके बाद इसे पूरे पंजाब में शुरू किया जाएगा।
इसके लिए सरकार द्वारा पूरे इलाके में विशेष रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों का पंजीकरण आसानी से हो सके।
इसे भी पढ़ें- आज 25 सितंबर से शुरू हो रही है लाडो लक्ष्मी योजना, महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, जानें किन्हें मिलेगा लाभ
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।