herzindagi
deen dayal ladli yaojana

क्या है दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना? इस राज्य की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना क्या है और इसके तहत किन महिलाओं को लाभ मिलेगा? इसके बारे में पता होना जरूरी है, साथ ही ये भी जानेंगे कि आप घर बैठे कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। जानते हैं सभी सवालों के जवाब... 
Editorial
Updated:- 2025-10-06, 18:08 IST

महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि हरियाणा की सरकार हर महीने उन्हें 2100 आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह एक योजना के तहत होगा। इस योजना का नाम है दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना। यह योजना मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने राज्य में शुरू करवाई। सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए महिलाओं को लंबी-लंबी लाइनों में या सरकारी दफ्तर में चक्कर काटने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप फोन के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। ऐसे में ये पता होना चाहिए कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें और इससे किन-किन महिलाओं को लाभ होने वाला है। पढ़ते हैं आगे... 

कैसे करें आवेदन?

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत मोबाइल एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ऐसे में आप इसकी एप को डाउनलोड करें।

money tips

अब आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और जरूरी डीटेल्स को भर दें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।अब फॉर्म सबमिट कर दें। उसके बाद आपको ऐप पर एप्लीकेशन आईडी मिल जाएगी। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद महिलाएं आवेदन की स्थिति की जांच कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें - 1% सालाना ब्याज पर 4 लाख तक का लोन, इस स्कीम के चलते महिलाओं को मिल रही है विशेष छूट

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?

जो महिलाएं और उनके पति 15 साल से हरियाणा में रह रहे हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिन महिलाओं की उम्र कम से कम 23 साल से 60 साल के बीच में है। जिस महिला की सालाना आय या परिवार की सालाना आय 1 लाख या उससे कम है, वे लोग इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

scheme for woman

जिन महिलाओं को पहले से ही सरकार के द्वारा पेंशन मिल रही है, वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है। बता दें कि यदि एक परिवार में चार महिलाएं हैं तो केवल तीन महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं यानी एक परिवार से केवल तीन महिला को ही चुना जाएगा।

इसे भी पढ़ें - क्या पत्नी को तोहफे में दे सकते हैं प्रॉपर्टी? जानें क्या कहता है कानून

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

जरूरी डॉक्यूमेंट में आपके पास आधार कार्ड या उससे जुड़ा मोबाइल नंबर होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर होने बेहद जरूरी है। इससे अलग बिजली कनेक्शन का पेपर, हरियाणा कौशल विकास पंजीकरण नंबर, परिवार में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, महिला के नाम से बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि ये सब होने बेहद जरूरी हैं।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।