herzindagi
e-Aadhaar

क्या है सरकार की e-Aadhaar ऐप? बस आपके नंबर से हो जाएंगे आधार कार्ड से जुडे सारे काम

अब आधार कार्ड के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। मोबाइल पर मौजूद एक ऐप आपके सारे काम कर सकता है। ऐसे में इस ऐप को बारे में पता होना जरूरी है और इसके फायदे क्या हैं। पढ़ते हैं आगे...
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 18:49 IST

जो लोग लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर परेशान हो गए हैं उन लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियां अब आप अपने फोन पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने फोन से ही अपना एड्रेस चेंज कर सकते हैं या जरूरी डिटेल्स भी चेंज कर सकते हैं। इसके लिए बता दें कि सरकार आधार यूजर्स के लिए एक मोबाइल एप तैयार कर रही है, जिसका नाम है ई आधार। इसे डेवलप करने की जिम्मेदारी यूआईडीएआई को दी गई है। ऐसे में इस ऐप के कारण आधार यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है। सबसे पहले ये जानना तो बनता है कि यह ऐप क्या है और कैसे काम करेगी। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको बताएंगे कि यह ऐप क्या है। पढ़ते हैं आगे...

e-Aadhaar एप क्या है?

बता दें कि पहले तो आधार यूजर्स को अपना पता, नाम, जन्म तिथि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को अपडेट करवाने के लिए जन सेवा केंद्र जाना पड़ता था। पर अब ऐसा नहीं है।

mobile app

इस ऐप के आ जाने से वे अपने फोन से ही अपडेट करने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में बता दें कि ये ऐप बहुत जल्द आपके प्ले स्टोर में आने वाला है। 

कैसे करेगी ये ऐप काम?

इस एप्लीकेशन में एआई और फेस आईडी तकनीक का इस्तेमाल होगा, जिससे भारत में आधार यूजर्स को डिजिटल आधार सर्विस प्राप्त हो पाए। आने वाले महीने यानी नवंबर से यूजर्स को बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इनरोलमेंट सेंटर जाना होगा। ऐप के माध्यम से अपडेट प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें - कहीं आपका PAN Card तो नहीं है इनएक्टिव? जानें घर बैठें कैसे पता लगाएं

वहीं, आधार कार्ड को अपडेट कराने के चक्कर में जो कागजी काम होता था अब वो भी को भी कम किया गया है। अपडेट की प्रक्रिया भी तेजी से हो पाएगी। यह ऐप यूजर्स के डाटा को सरकारी स्रोत से प्राप्त करेगा। जैसे- जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मेजर रिकॉर्ड शामिल हैं।

e-aadhar card

वहीं से ही व्यक्ति की डिटेल्स ली जाएगी। अगर एड्रेस को वेरीफाई करना है तो इसके लिए बिजली के बिल की भी जानकारी देनी होगी।

कब लाभ उठा पाएंगे इस ऐप का? 

बता दें कि इस ऐप में अभी काम चल रहा है। ऐसे में उम्मीद बताई जा रही है कि इस साल यानि 2025 के अंत तक ये लॉन्च कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें - Small Cap vs Large Cap म्यूचुअल फंड्स में से क्या है ज्यादा सही? जानें निवेश करने के लिए बेहतर ऑप्शन

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।