Plants We Can Grow in February: घर में लगे खूबसूरत पौधे किसे नहीं पसंद? हमें घर में जहां भी जगह मिलती है हम वहीं पौधे लगा देते हैं। बता दें कि पौधों को लंबे समय तक तरोताजा रखने के लिए जरूरी है कि उन्हें सही समय में लगाया जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप फरवरी महीने में उगा कर अपने पूरे गार्डन को महका सकते हैं।
लिली का पौधा (Lily)
फरवरी के साथ ही मौसम बदलने की शुरुआत हो जाते हैं। ऐसे में आप लिली का पौधा लगा सकते हैं। इससे आपका पौधा ना केवल हरा-भरा रहेगा बल्कि ढेर सारे फूल भी उगेंगे। पौधे के लिए ड्राई मिट्टी का चुनाव करें और रोजाना धूप में भी रखें।
इसे भी पढ़ेंः अपने घर के वर्कआउट एरिया में लगाएं ये प्लांट्स
सूरजमुखी का पौधा (Sunflower)
जनवरी के खत्म होने से लेकर फरवरी की शुरुआत के बीच का समय सूरजमुखी के पौधे के लिए बढ़िया है। सूरजमुखी नाम से ही जाहीर हो जाता है कि आपको इस पौधे को धूप में रखना है। साथ ही पानी और खाद का भी ध्यान रखें।
गेंदा (Marigold)
मंदिर में चढ़ाने से लेकर घर की सजावट तक के लिए यूज होने वाले गेंदे के फूल आमतौर पर हर घर में देखा जाता है। इस पौधे पर एक साथ ढेर सारे फूल भी आते हैं जिससे आपका गार्डन महक उठेगा। साफ मिट्टी तैयार करके इस महीने में आप गेंदे का पौधा भी लगा सकते हैं।
उगाएं ये सब्जियां
गाजर, चुकंदर, हरा प्याज, मटर, मूली, पालक, गोभी और कुछ ऐसी ही सब्जियों के लिए फरवरी महीना सही है। इस महीने में आप बींस भी उगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः एयर प्लांट की केयर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
तो ये थे कुछ ऐसे प्लांट्स जिन्हें आप फरवरी में उगा सकते हैं। अगर आप गार्डिंग से जुड़े अन्य हैक्स जानना चाहते हैं तो हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik