Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    फरवरी में इन पौधों को उगाएं, हरा-भरा गार्डन पाएं

    Plants We Can Grow in February: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे पौधे जिन्हें आप फरवरी के महीने में उगा सकते हैं।   
    author-profile
    Updated at - 2023-02-07,10:51 IST
    Next
    Article
    plants we can grow in feb

    Plants We Can Grow in February: घर में लगे खूबसूरत पौधे किसे नहीं पसंद? हमें घर में जहां भी जगह मिलती है हम वहीं पौधे लगा देते हैं। बता दें कि पौधों को लंबे समय तक तरोताजा रखने के लिए जरूरी है कि उन्हें सही समय में लगाया जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप फरवरी महीने में उगा कर अपने पूरे गार्डन को महका सकते हैं। 

    लिली का पौधा (Lily)

    lily plant

    फरवरी के साथ ही मौसम बदलने की शुरुआत हो जाते हैं। ऐसे में आप लिली का पौधा लगा सकते हैं। इससे आपका पौधा ना केवल हरा-भरा रहेगा बल्कि ढेर सारे फूल भी उगेंगे। पौधे के लिए ड्राई मिट्टी का चुनाव करें और रोजाना धूप में भी रखें। 

    इसे भी पढ़ेंः अपने घर के वर्कआउट एरिया में लगाएं ये प्लांट्स

    सूरजमुखी का पौधा (Sunflower)

    grow sunflower in feb

    जनवरी के खत्म होने से लेकर फरवरी की शुरुआत के बीच का समय सूरजमुखी के पौधे के लिए बढ़िया है। सूरजमुखी नाम से ही जाहीर हो जाता है कि आपको इस पौधे को धूप में रखना है। साथ ही पानी और खाद का भी ध्यान रखें। 

    गेंदा (Marigold)

    can we grow marigold in feb

    मंदिर में चढ़ाने से लेकर घर की सजावट तक के लिए यूज होने वाले गेंदे के फूल आमतौर पर हर घर में देखा जाता है। इस पौधे पर एक साथ ढेर सारे फूल भी आते हैं जिससे आपका गार्डन महक उठेगा। साफ मिट्टी तैयार करके इस महीने में आप गेंदे का पौधा भी लगा सकते हैं। 

    उगाएं ये सब्जियां 

    गाजर, चुकंदर, हरा प्याज, मटर, मूली, पालक, गोभी और कुछ ऐसी ही सब्जियों के लिए फरवरी महीना सही है। इस महीने में आप बींस भी उगा सकते हैं। 

    इसे भी पढ़ेंः एयर प्लांट की केयर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    तो ये थे कुछ ऐसे प्लांट्स जिन्हें आप फरवरी में उगा सकते हैं। अगर आप गार्डिंग से जुड़े अन्य हैक्स जानना चाहते हैं तो हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। 

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Photo Credit: Freepik 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi