प्लांटिंग करना हर किसी को अच्छा लगता है और घर में हम अपने स्पेस व सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह के प्लांट्स लगाते हैं। जब स्पेस कम होता है और हम एक लो मेंटेनेंस प्लांट लगाना चाहते हैं तो ऐसे में एयर प्लांट को अपने घर में जगह देते हैं। एयर प्लांट्स को बढ़ने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होती है। साथ ही, इन्हें घर में कहीं पर भी लगाया जा सकता है, जिसके कारण घर की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं।
हालांकि, अन्य किसी भी प्लांट की तरह ही एयर प्लांट को भी बेहतर ग्रोथ के लिए एक सटीक एनवायरनमेंट की जरूरत होती है। ऐसे कई छोटे-छोटे टिप्स होते हैं, जिनका अगर ध्यान रखा जाए तो एयर प्लांट बेहतर तरीके से बढ़ते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एयर प्लांट की केयर करने के लिए कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
इसे जरूर पढ़ें: माचिस की तीलियों से पौधों का ऐसे रखें ख्याल, खूब होगा फायदा
लाइटिंग पर दें ध्यान
आमतौर पर एयर प्लांट्स अपनी नेचुरल कंडीशन में बढ़ते हैं। इन्हें घर के अंदर रखा जाता है। लेकिन इन्हें बढ़ने के लिए फ़िल्टर्ड धूप की जरूरत होती है। इसलिए, जब आप इन्हें घर में रखें तो कोशिश करें कि आप इन्हें खिड़की के पास रखें। अगर आप किसी अन्य स्थान पर एयर प्लांट को रख रही हैं तो ऐसे में आप आर्टिफिशियल लाइट का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि आप एयर प्लांट्स को आर्टिफिशियल लाइट के करीब रखें। हालांकि, आप रात में इस लाइट को बंद कर सकती हैं।
पानी भी अवश्य दें
एयर प्लांट अपने सभी पोषक तत्वों को रेनवाटर और हवा में धूल में पाए जाने वाले कार्बनिक पदार्थों से इकट्ठा करते हैं। बेहतर होगा कि आप नल के पानी का इस्तेमाल ना करें। नल का पानी आपके पौधे को गीला कर देगा, लेकिन यह इसे नहीं खिलाएगा। यदि संभव हो, तो आप बारिश के पानी, पक्षी के नहाने के पानी, या तालाब के पानी का इस्तेमाल करें। आप सप्ताह में एक या दो बार इन्हें पानी दें। इसके लिए आप कटोरे को थोड़ा पानी से भरें और फिर अपने पौधों को उल्टा रखें। प्लांट के बेस को पानी से बाहर रहने दें। कुछ घंटों के बाद, पौधों को हटा दें और पानी को एक तौलिये पर सूखने दें।
इसे जरूर पढ़ें: शुगर कंट्रोल करने वाले ये 4 पौधे गार्डन में आप भी लगाएं
ना करें ओवर फर्टिलाइज
किसी भी प्लांट की केयर करने और उनकी बेहतर ग्रोथ के लिए उन्हें फर्टिलाइज करने की जरूरत होती है। लेकिन एयर प्लांट के साथ ऐसा नहीं होता है। एयर प्लांट को बहुत कम फर्टिलाइज करने की जरूरत होगी। आप महीने में एक बार ब्रोमेलियाड मिक्सचर से हल्के से स्प्रे कर सकती हैं। ध्यान दें कि अगर आप एयर प्लांट (एयर प्लांट होल्डर) को ओवर फर्टिलाइज करते हैं तो इससे आपका पौधा जल जाएगा।
भूल से भी यहां ना रखें
यूं तो एयर प्लांट को कहीं पर भी रखा जा सकता है, लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर इन्हें रखना सही नहीं माना जाता है। मसलन, आप एयर प्लांट को हीटर और एसी वेंट के बहुत करीब रखने से बचें। अगर आप इन्हें यहां पर रखती हैं तो इससे वे जल्दी सूख सकते हैं। ऐसे में उन्हें जिंदा रहने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता हो सकती है।
तो अब आप भी इन छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करें और एयर प्लांट की ग्रोथ होते हुए देखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Amazon