herzindagi
indoor plants under ten rupees only

सिर्फ 10 रुपये में घर लाए जा सकते हैं ये फूल-पौधे

एक बार फिर से हम आपके लिए 10 रुपये में मिलने वाले पौधों की जानकारी लेकर आए हैं। आप भी इन्हें खरीदें और अपने घर को जगमग बनाएं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-08-29, 19:07 IST

प्लांट्स की बात आती है तो सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है। किसी को सुंदर बड़े फूल पसंद होते हैं तो किसी को छोटे-छोटे फूल पसंद आते हैं। कुछ लोग अपनी बगिया से लेकर बालकनी तक फूल और पौधों से भर लेते हैं। कुछ लोग बस खास एरिया तक ही सीमित रहते हैं। प्लांट्स रखना आपकी हेल्थ को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है, इसलिए भले ही कुछ ही प्लांट्स हो लेकिन आपके घर में उन्हें जरूर रखें।

हम पिछले कुछ सप्ताह से आपको ऐसे कई प्लांट्स की जानकारी दे चुके हैं, जो आप किफायती कीमत में घर ला सकते हैं। हमने आपके 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के ऐसे कई प्लांट्स के बारे में बताया और आज भी एक बार फिर से 10 रुपये के ऐसे पौधे बता रहे हैं, जिन्हें आप घर ला सकते हैं।

लालसा प्लांट

lalsa plant

इस प्लांट को ब्लड लीफ नाम से भी जाना जाता है। इसके पत्ते लाल और हरे रंग के होते हैं और इसके कई शेड्स बरगंडी, लाल, ऑरेंज, येलो और लाइम ग्रीन होते हैं। मिट्टी को पूरी तरह से सूखने से बचाने के लिए पौधों को अक्सर पानी दें। इन्हें उगाने के लिए अतिरिक्त फर्टिलाइजर नहीं होती है। इन प्लांट्स को दिन में एक बार अच्छी धूप दिखाना बहुत जरूरी होता है।

लैवेंडर प्लांट

lavender plant under rs

यह एक खुशबूदार प्लांट है जिसे बीज और सीडलिंग प्लांट से भी उगाया जा सकता है। एक बार इसे लगाने के बाद उसे बहुत देखभाल करने की जरूरत नहीं होती है। शुरुआत में इसे रोजाना पानी देना होता है और उसके बाद अल्टरनेट दिनों में पानी दें। इसे अच्छी सनलाइट की आवश्यकता होती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे लगाने के बाद प्लांट 5 से 7 साल तक के लिए सर्वाइव करेगा।

इसे भी पढ़ें : मात्र 10 रुपये में घर लाएं ये फूल-पौधे

हैमेलिया प्लांट

hamelia plant under rs

हैमेलिया पेटेंस को 'हैमेलिया' नाम दिया गया है और इसे गार्डन में ही लगाया जाता है। इसे फायरबुश भी कहा जाता है। यह खूबसूरत सा दिखने वाला ऑर्नामेंटल प्लांट झाड़ जैसा होता है, जिस पर सुंदर ट्यूब जैसे फूल लगते हैं। यह एक लो मेंटेनेंस प्लांट है जो सूखे में भी अच्छे से ग्रो कर सकता है। सर्दियों में इसे खास देखभाल की जरूरत होती है। अगर आप इसे अपने गार्डन एरिया (गार्डन एरिया में अनार के छिलकों का इस्तेमाल) में लगाने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत ज्यादा गीली नहीं है।

यह विडियो भी देखें

वेडेलिया प्लांट

wedelia plant under rs

इस प्लांट को सिंगापुर और ट्रेलिंग डेजी के नाम से भी जाना जाता है। डेजी जैसे फूल पीले नारंगी रंग के होते हैं और इसमें बालों वाले तने होते हैं। इस प्लांट के कई मेडिसनल इस्तेमाल भी होते हैं। इसे लगाते वक्त रोजाना 3 से 4 दिन तक पानी दें, जैसे ही आपको प्लांट दिखने लगे तो वॉटरिंग को थोड़ा कम करें। इस प्लांट को आप फुल शेड्स, फुल सन दोनों में अच्छी तरह से ग्रो कर सकते हैं। हां अगर फूलों के पत्ते सूखते दिखें तो इसे दिन में कम से कम 3-4 घंटे की धूप जरूर दिखाएं (पत्तों से उगने वाले पौधे)।

इसे भी पढ़ें : सिर्फ 15 रुपये में अपने घर को इन फूल-पौधों से सजाएं

अब आप भी इन प्लांट्स को अपनी बगिया में लगा सकते हैं और इन्हें खिलते देख, हमें यकीन है आपका मन भी खुश होगा। इन प्लांट्स को आप अलग-अलग वैरायटी के आधार पर खरीद सकते हैं। इन्हें आपके पास वाली किसी भी नर्सरी से खरीदा भी जा सकता है।

हमें उम्मीद है किफायती पौधों पर दी गई हमारी यह जानकारी आपको पसंद आएगी। इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik, paudhshala,breathinggarden

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।