herzindagi
nayaganj market kanpur lehenga

kanpur Lehenga Market: कानपुर की इस मार्केट से 5000 रुपये तक में खरीदें खूबसूरत ब्रइडल लहंगे, यहां लें Market से जुड़ी पूरी जानकारी

कानपुर की नयागंज मार्केट में मिल रहे हैं खूबसूरत ब्राइडल लहंगे सिर्फ 5000 रुपये से शुरू! जानें कहां मिलेगी सस्ती और डिजाइनर लहंगों की बेस्ट रेंज, मार्केट का टाइम, लोकेशन और शॉपिंग टिप्स।
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 18:07 IST

शादी का सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ जिन लड़कियों की शादी है, उनकी शॉपिंग भी शुरू हो चुकी है। मार्केट में सबसे ज्‍यादा भीड़ आजकल लहंगों की दुकान में देखी जा रही है। इसलिए हम भी आपको आज एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां आपको बहुत ही सस्‍ते और डिजाइनर ब्राइडल लहंगे मिल जाएंगे। यह मार्केट उत्‍तर प्रदेश के कानपुर शहर में है। इस मार्केट का नाम है नयागंज मार्केट। इस मार्केट में आपको कहां सबसे अच्‍छे और सस्‍ते लहंगे मिल जाएंगे चलिए हम आपको बताते हैं।

कानपुर की नयागंज मार्केट कहां है?

कानपुर सेंट्रेल रेलेवे स्‍टेशन से यह मर्केट 4 किलो मीटर की दूर पर स्थित है। अगर आप फूल बाग की ओर से आ रही हैं, तो आपको इस मार्केट में आने के लिए 10 मिनट तक लग सकते हैं। वहीं काहू कोठी, बिरहाना रोड, दालमंडी, नौघड़ा आदि इलाके में रहने वालों के लिए यह मार्केट बहुत ही ज्‍यादा नजदीक है।

nayaganj market kanpur lehenga

नयागंज मार्केट से लहंगे की शॉपिंग करते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें

कानपुर में शॉपिंग करने के लिए कई मार्केट हैं, मगर शादी की शॉपिंग के लिए सबसे अच्‍छी मार्केट्स में से एक नयागंज मार्केट का विकल्‍प सबसे अच्‍छा है। खासतौर पर अगर ब्राइडल लहंगा खरीदना है, तो यहां आपको बहुत सारे बड़े-छोटे शोरूम्‍स दिख जाएंगे, जहां से आप डिजाइनर ब्राइडल लहंगे खरीद सकती हैं, मगर इस दौरान कुछ बातों का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी होगा।

  • कानपुर के नयागंज मार्केट की तुलना दिल्‍ली के चांदनी चौक मार्केट से की जाती है। मगर यहां आने वाले लहंगों के डिजाइंस और पैटर्न में आपको जमीन आसमान का फर्क देखने को मिलेगा। इसलिए आप इस माइंड सेट के साथ इस मार्केट में कभी न जाएं।
  • नयागंज मार्केट में आपको छोटे-बड़े हर तरह के शोरूम्‍स में थोड़ा बहुत बार्गेनिंग करने का मौका मिल जाएगा, खासतौर पर अगर आप छोटे शोरूम से शॉपिंग कर रही हैं, तो आपको अच्‍छा डिस्‍काउंट भी मिल सकता है।
  • यहां आपको कुछ ब्रांडेड शोरूम्‍स भी मिल जाएंगे, जहां आपको फेमस डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्‍होत्रा, अबू जानी संदीप खोसला या अंजू मोदी द्वारा डिजाइन किए गए लहंगों जैसे ही लहंगे मिल जाएंगे, मगर यहां आपको बार्गेंनिंग करने में दिक्‍कत आ सकती हैं।
  • लहंगा खरीदने के बाद आप उसी शोरूम से उसकी फिटिंग करा सकती हैं और ब्‍लाउज लेकर किसी अच्‍छे टेलर से बाहर ही बनवा सकती हैं।
  • कानपुर की नयागंज मार्केट में आपको ब्राइडल लहंगे 5000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक मिल जाएंगे। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आपकी जेब आपको कितना पैसा खर्च करने की अनुमति देती है।

इसे जरूर पढ़ें- Banarasi Lehenga Design: बनारसी साड़ी नहीं हर फंक्शन में काम आएंगे ये 4 बनारसी लहंगे, दिखेंगी भीड़ से हटके

 

bridal lehenga under 5000 in kanpur

नयागंज मार्केट में आपको कैसे-कैसे लहंगे मिलेंगे?

5000 रुपये में आपको बेशक बहुत ही बेसिक ब्राइडल लहंगा मिले, मगर आप जैसे-जैसे पैसों की रेंज बढ़ाएंगी, आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर लहंगे देखने को मिल जाएंगे। नयागंज मार्केट में आपको कुछ ऐसी शॉप्‍स भी मिल जाएंगी, जहां लहंगे केवल बिकते नहीं हैं बल्कि डिजाइन भी किए जाते हैं और मैन्‍यूफैक्‍चर भी होते हैं। यहां आपको गोटा पट्टी, आरी-जारदोजी वर्क, पर्ल वर्क और सीक्‍वेंस वर्क वाले खूबसूरत ब्राइडल लहंगे मिल जाएंगे। एक अच्‍छी बात यह भी है कि यहां आपको जो लहंगे मिलेंगे उनकी कॉपी शहर के दूसरे शोरूम्‍स में तो क्‍या उसी शोरूम में नहीं मिलेगी। इसलिए आप यहां से जो भी लहंगा खरीदेंगी कि वो पूरी तरह से यूनिक डिजाइन वाला होगा।

कब और कैसे आएं नयागंज मार्केट?

नयागंज मार्केट आने के लिए रिक्‍शा सबसे अच्‍छा विक्‍लप है क्‍योंकि यहां की पतली-पतली गलियों में बड़ा वाहन ले जाने पर बहुत अधिक जाम लग जाता है। नयागंज मार्केट सोमवार से लेकर शनिवार तक खुला रहता है। रविवार के दिन यह मार्केट बंद रहता है। यह मार्केट सुबह 11 बजे से खुलना शुरू होता है और रात 8 बजे तक खुला रहता है। अगर आप यहां शॉपिंग करने आ रही हैं, तो बेस्‍ट होगा कि आप 2 से 5 के बीच आएं, क्‍योंकि इतने टाइम तक सारी दुकाने अच्‍छी तरह से खुल जाती हैं और परचेजिंग करने में आपको दिक्‍कत नहीं आती है

इसे जरूर पढ़ें- Cheapest Lehenga Market: लहंगे के लिए नहीं खर्च करने होंगे हजारों रुपए, इस बाजार में मिलेगी कम कीमत में एक से एक डिजाइन

तो अगर आप भी कानपुर शहर या उसके आस-पास रहती हैं, तो एक बार आपको नयागंज मार्केट जरूर जाना चाहिए। ब्राइडल लहंगे ही नहीं यहां आपको शादी से जुड़ा अन्‍य सामान भी मिल जाएगा। यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो, तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।