herzindagi
image

Gardening Tips: नींबू के पेड़ पर नहीं आ रहे फूल? हर महीने डालें 30 रुपये वाली यह चीज, अगले सीजन गुच्छों में आएंगे फल

Best fertilizer for Lemon Tree: खाने का स्वाद बढ़ाना हो या फिर वजन घटाना हो, नींबू बड़े काम की चीज है। अब ऐसे में अधिकतर घरों की फ्रिज में नींबू हमेशा देखने को मिलते हैं। हालांकि अगर इसे अच्छे से स्टोर न किया जाए, तो इन्हें खराब होने में समय नहीं लगता है। फ्रेश नींबू पाने के लिए लोग अपने बगीचे में इसका पौधा लगाते हैं। अगर आपने भी इसका प्लांट लगा रखा है, तो यह लेख आपके काम आ सकता है। खासतौर से जब इस पौधे पर फल या फूल नहीं आ रहे हो। चलिए जानिए कैसे-
Editorial
Updated:- 2025-11-14, 15:28 IST

Nimbu Ke Paudhe Me Phal Na Ane Par Kya Kare: वर्तमान में लोग बाजार में मिलने वाली सब्जियों और फलों को खरीदने के बजाय अपने बगीचे में इनके पेड़-पौधे लगाते हैं। अब ऐसे में अमूमन घरों में सीजनल सब्जियों के प्लांट देखने को मिल जाते हैं। इसी में से एक है नींबू का पौधा। खाने का स्वाद बढ़ाना हो या फिर वजन घटाना हो, लोग नींबू का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में लोग अपने घर के बगीचे में इसका पौधा लगाते हैं ताकि ताजे-ताजे फल पा सकें, लेकिन कई बार अच्छी खासी देखभाल के बाद एक शिकायत रहती है, कि फल नहीं आ रहे हैं।

इसके कारण कई बार तो लोग नर्सरी के बार-बार चक्कर लगाते या फिर परेशान होकर केयर करना छोड़ देते हैं। पर आपको बता दें कि आप हजारों रुपये खर्च करने के बजाय मात्र 30 रुपये में इस समस्या को खत्म कर सकती हैं। चलिए नीचे लेख में जानिए क्या है वह चीज, जिससे नींबू के पौधे में गुच्छों में फल पा सकती हैं।

नींबू के पौधे में गुच्छों में फल पाने के लिए क्या करें? (What should I do to get bunches of fruit on a lemon plant)

What should I do to get bunches of fruit on a lemon plant

किसी पौधे में फल या फूल न आने के पीछे का मुख्य कारण मिट्टी में जरूरी पोषक तत्वों की कमी होती है। आमतौर पर हम सभी पौधे की उस दौरान ज्यादा देखभाल करते हैं, जब इसमें फल आने होते हैं। उसके बाद पूरे सीजन देखभाल करना छोड़ देते हैं, जो एक बड़ी समस्या है। अगर आप नींबू के पेड़ के साथ भी ऐसा कर रही हैं, तो अगले सीजन इसमें फल और फूल बनने में दिक्कत होगी।

इसे भी पढ़ें- पॉलीथिन में भी उगाया जा सकता है नींबू का पौधा, जानें आसान तरीका

नींबू के पौधे में फूल पाने के लिए डालें इस 1 चीज का घोल

नींबू के प्लांट में फूल और फल पाने के लिए बाजार से एप्सम सॉल्ट खरीदकर लाए, जो आपको आसानी से बाजार में 30-40 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि यह नींबू के पेड़ के लिए एक जादुई टॉनिक की तरह काम करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मैग्नीशियम, क्लोरोफिल और सल्फर के गुण पाए जाते हैं।

मिट्टी की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कैसे करें इस्तेमाल?

नींबू के पौधे में एप्सम सॉल्ट का घोल हर महीने डालें। ऐसा करने में मिट्टी को जरूरी पोषक तत्व मिलते रहेंगे, जिससे इसे अगले सीजन फल बनाने में दिक्कत नहीं होगी। एप्सम सॉल्ट का अगर आप डायरेक्ट मिट्टी में करती हैं, तो यह पौधे में लंबे समय तक फलत बनाए रखने में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

अगर अपने छोटे गमले में नींबू का पौधा लगा रखा है, तो एप्सम सॉल्ट को हर महीने में 1 छोटा चम्मच इस्तेमाल करें।

  • साल्ट को पेड़ के तने से थोड़ा दूर, मिट्टी की ऊपरी सतह पर चारों ओर बिखेर दें।
  • अब मिट्टी को किसी खुरपी से हल्का सा खोदकर साल्ट मिला दें और पानी दें।

अगर फूल नहीं आ रहे हैं, तो कैसे करें एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल?

Is Epsom salt good for fruiting plants

अगर पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो यह नीचे बताए गए तरीके से एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करना प्रभावशाली साबित हो सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले 1 लीटर पानी में 1 छोटा चम्मच एप्सम साल्ट मिलाएं।
  • इसके बाद इस घोल को स्प्रे बोतल में भरें और पत्तियों, टहनियों और तने पर अच्छी तरह स्प्रे करें।
  • नींबू के पौधे में एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल कितने दिन पहले से करना सही?
  • महीने में एक बार मिट्टी में देने के साथ-साथ, अगर आप 15 दिनों के अंतराल पर यह स्प्रे भी करते हैं, तो रिजल्ट और बेहतर मिलेगा।
  • एप्सम साल्ट का उपयोग फूल आने के सीजन से लगभग दो महीने पहले शुरू कर देना सबसे अच्छा होता है, जैसे अगर आपके क्षेत्र में नींबू फरवरी-मार्च में फूलता है, तो आप दिसंबर से शुरू कर सकते हैं।

किन कारणों से नींबू के पौधे पर नहीं आते फूल?

lemon plant care tips

कई बार लोगों का सवाल होता है कि लाख कोशिकों के बाद भी नींबू के पौधे पर आखिर फल क्यों नहीं आ रहे हैं, तो नीचे जानिए वजह-

  • नींबू के पेड़ को फल देने के लिए 6 से 8 घंटे की सीधी धूप जरूरी होती है। अगर आप इस पर्याप्त धूप नहीं मिलती है, तो फल और फूल को बनने में दिक्कत होती है।
  • फूल आने के सीजन से पहले उच्च मात्रा वाली खाद जरूर दें।
  • फूल आने के समय पेड़ को जरूरत से ज्यादा पानी न दें। जब मिट्टी की ऊपरी 2 इंच परत सूख जाए, तभी पानी दें।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: सर्दियों में पेड़ पर दिखेंगे ढेरों नींबू के गुच्छे, आज ही चुपके से मिट्टी में मिला दें ये 2 चीजें

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik, Gemini

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।