herzindagi
indoor cheapest plants

मात्र 10 रुपये में घर लाएं ये फूल-पौधे

चलिए आज हम आपके घर को फिर कुछ नए पौधों से सजाएं। सिर्फ 10 रुपये में मिलने वाले इन प्लांट्स के बारे में आप भी जानें। 
Editorial
Updated:- 2022-07-30, 13:01 IST

खूबसूरत रंग-बिरंगे फूल क्यों होते हैं क्या आपको पता है? ऐसा माना जाता है कि प्लांट्स के ये सुंदर से रंग हम मनुष्यों के लिए नहीं होते हैं, बल्कि उनके इकोलॉजिकल रोल के लिए होता है। दरअसल पौधों के रंग पॉलिनेशन और बीज फैलाव दोनों के लिए कीड़ों, पक्षियों और जानवरों को आकर्षित करने का काम करते हैं। वहीं हमें जो रंग दिखाई देते हैं कई बार उन्हें इनसे अलग रंग दिखते हैं, लेकिन खूबसूरत रंगों के फूलों से हमें भी अच्छा लगता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आज हम आपको यह सब क्यों बता रहे हैं? तो इसका कारण यही है कि अगर आप अपनी बगिया में सुंदर फूलों के साथ पक्षियों को भी चहचहाते देखना चाहते हैं तो घर में प्लांट्स को जरूर रखें।

इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप दिखावे के लिए महंगे-महंगे फूल-पौधों के लेकर आएं। आप सस्ते किफायती और अच्छे दिखने वाले प्लांट्स से भी अपने गार्डन और बालकनी को सजा सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे प्लांट्स के बारे में बताएंगे जो आप सिर्फ 10 रुपये में लेकर आ सकते हैं। ये प्लांट्स आप अपने आसपास की नर्सरी से खरीद सकते हैं, बस ध्यान रखें कि वो होलसेल में प्लांट्स भी बेच रहे हों। इससे आपको डिस्काउंट के साथ 10 रुपये में प्लांट्स मिल सकते हैं।

डायन्थस प्लांट्स

dianthus plant under rs

इन्हें 'पिंक्स' भी कहते हैं और इनकी खुशबू थोड़ी सी स्पाइसी होती है। अगर आप ध्यान से उन्हें सूंघें तो आप दालचीनी और लौंग भीनी खुशबू पाएंगी। डायन्थस को फुल सनलाइट की आवश्यकता होती है मगर ऐसा नहीं है कि आप इसे शेड में नहीं रख सकते। इसकी पत्तियां खराब न हो इसके लिए वेल-ड्रेन सॉयल और हवा की अच्छी सर्कुलेशन आवश्यक है। सबसे अच्छी बात यह है कि डबल और सिंगल दोनों तरह के फूल होते हैं और ये वैरायटी खुद को फिर से उगाती है। उनकी कई सारी वैरायटीज होती है, तो आप अपने पसंद के फूलों को चुन सकते हैं। अगर आपके आसपास कोई होलसेल नर्सरी है तो वहां आपको इनके फूल और मिक्स बीज भी आराम से मिल जाएंगे (पत्तों से उगाए जाने वाले पौधे)।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : सिर्फ 15 रुपये में अपने घर को इन फूल-पौधों से सजाएं

गजानिया प्लांट्स

gazania flower under rs

इस फूल का ओरिजिन साउथ अफ्रीका है और इसे अफ्रीकी डेजी भी कहा जाता है। गजानिया जून से नवंबर तक खिलता है। ब्लूमिंग हेड्स का खिलना लगभग तीन सप्ताह तक रहता है। रात में और बादलों के दौरान यह फूल अपने पीले सेंटर को बंद कर देते हैं। इनकी कई खूबसूरत वैरायटी होती हैं, जिनमें लाल, पीले, ऑरेंज, पिंक और सफेद के सुंदर शेड्स होते हैं। ये दो टोन और मल्टीकलर में भी होते हैं और उनकी देखभाल करना भी आसान होता है। गजानिया के पौधे की देखभाल में पानी देने के अलावा और कुछ भी शामिल नहीं है। जब आप इन्हें पानी देते हैं तो इनमें ज्यादा बड़े और खूबसूरत फूल दिखाई देते हैं। इनके बीज आपको आसानी से नर्सरी और ऑनलाइन मिल जाएंगे।

देसी साल्विया प्लांट्स

desi salvia plant under  rupees

सेज फैमिली के इस प्लांट की 15 वैरायटी होती हैं। सभी साल्विया फुल सन में यानि प्रतिदिन 6 से 8 घंटे रोशनी मांगते हैं। इन प्लांट्स को वेड-ड्रेन्ड सॉयल की आवश्यकता होती है। इनमें से कई वैरायटी हालांकि शेड्स में अच्छी तरह से ग्रो करती हैं। और अच्छी तरह से सूखा मिट्टी में सबसे अच्छा करते हैं। यह हर क्लाइमेट में हाउस प्लांट (हाउसप्लांट को ऐसे करें क्लीन) के तौर पर अच्छा हो सकता है। इसे उगाने के लिए नम मिट्टी में सीधे सूखी खाद डालें। बीजों को रोजाना पानी दें और जब धीरे-धीरे पौधा निकलने लगे तो इसे ऑल्टरनेट दिनों पर भी पानी दिया जा सकता है। इसकी कई सारी वैरायटीज में आप अपनी पसंद के मुताबिक प्लांट्स ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : मात्र 20 रुपये में घर लाएं ये प्लांट्स

हम बीते कुछ समय से आपको सस्ते और किफायती फूल-पौधों के बारे में बता रहे हैं। ये वो प्लांट्स हैं जिनकी देखभाल करना आसान भी है और उन्हें विकसित करना भी। इनकी कीमत में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है, लेकिन कोशिश करें कि आप होलसेल नर्सरी से इन्हें खरीदें।

हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही किफायती प्लांट्स के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : freepik, gardeningknowhow, amazon, spruce

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।