टीवी सीरियल मेकर एकता कपूर के कई नाटक टीवी स्क्रीन पर आते हैं। इनमें से कुछ बेहद खास हैं। 'नागिन' टीवी सीरियल भी दर्शकों को खूब पसंद आता है। दर्शकों के प्यार की वजह से ही इस टीवी सीरियल का अब 6वां सीजन आ रहा है। हर वर्ष लोगों को इंतजार रहता है कि इस टीवी सीरियल में कौन सी एक्ट्रेस मुख्य नागिन का किरदार निभाएगी।
आमतौर पर एकता उसी एक्ट्रेस को नागिन का किरदार देती हैं, जो उस वक्त एक्ट्रेसेस की लिस्ट में टॉप पर होती है। एकता कपूर के इस टीवी सीरियल में मौनी रॉय और हिना खान जैसी टॉप एक्ट्रेसेस भी नागिन बन चुकी हैं। इस सीजन में 'नागिन' की भूमिका बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश को दी गई है।
हालांकि, ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि पहले इस भूमिका के लिए कई एक्ट्रेसेस के ऑडिशन लिए गए थे और कई एक्ट्रेसेस ने 'नागिन' की भूमिका निभाने से इंकार भी कर दिया था। वैसे देखा जाए तो इस शो को दर्शक बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं और जिन एक्ट्रेसेस ने किसी वजह से इस शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था, उन्हें आज इस शो की कामयाबी देख कर इस बात का थोड़ा दुख तो जरूर होगा कि आखिर उन्होंने इस शो का ऑफर क्यों ठुकरा दिया था।
चलिए हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जो इस किरदार के लिए पहले चुनी गई थीं, मगर उन्हें यह रोल मिल नहीं पाया-
इसे जरूर पढ़ें: मौनी रॉय से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक जानें कलर्स की कौन सी नागिन ने ली है सबसे मोटी फीस
हेली शाह
हेली शाह को टीवी इंडस्ट्री से जुड़े बहुत वक्त नहीं हुआ है, लेकिन कम समय में ही हेली ने इस इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है। हेली ने इंडस्ट्री में टीवी सीरियल 'स्वरागिनी' से शुरुआत की थी। इस टीवी सीरियल में तेजस्वी प्रकाश भी थीं। 'नागिन-6' के लिए पहले हेली शाह को अप्रोच किया गया था। मगर हेली ने इस ऑफर को केवल इसलिए रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वह पंजाबी म्यूजिक एल्बम 'इक कहानी' को पहले ही साइन कर चुकी थीं।
इसे जरूर पढ़ें: Exclusive Interview: एक्ट्रेस हेली शाह ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस, खोले कई राज़
शहनाज गिल
अगर टीवी एक्ट्रेस की बात की जाए तो इस वक्त शहनाज गिल को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बिग बॉस सीजन-13 के बाद से शहनाज गिल के लिए दर्शकों का प्यार जरा भी कम नहीं हो रहा है। शहनाज भी अपने फैंस को जरा भी निराश नहीं कर रही हैं और एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि एकता कपूर ने शहनाज को भी 'नागिन-6' का लीड रोल ऑफर किया था, मगर शहनाज ने यह कह कर इस किरदार के लिए मना कर दिया कि वह बैक टू बैक काम में फंसे रहने के कारण अपने परिवार के साथ जरा भी वक्त नहीं बिता सकी हैं और वह कुछ वक्त ब्रेक लेने के बाद ही अब कोई दूसरा काम करेंगी।
अलीशा पंवार
अलीशा पंवार भी टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं और उन्हें भी तेजस्वी प्रकाश द्वारा निभाए जा रहे किरदार 'प्रथा' के लिए साइन करने के लिए एकता कपूर ने सोचा था। मगर अलीशा ने इस किरादा के लिए इंकार कर दिया। हालांकि, यह बात कितनी सच है इस बारे में नहीं का जा सकता है कि क्योंकि अलीशा ने खुद इस बारे में मीडिया से कभी बात भी नहीं की, इसलिए किरदार को न निभाने का कारण भी अभी तक नहीं पता चल पाया है।
सुरभि चंदना
सुरभि चंदना, इस वक्त टीवी इंडस्ट्री में छाई हुई हैं। 'नागिन-5' में सुरभि चंदना पहले ही काम कर चुकी हैं और उनकी एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस शो के कारण ही वह इतनी ज्यादा पॉपुलर भी हो गई थीं। इसलिए 'प्रथा' का किरदार सबसे पहले उन्हीं को ऑफर किया गया था मगर बहुत ज्यादा फीस की डिमांड के कारण यह भूमिका उनके हाथ से निकल गई।
माहिरा शर्मा
'नागिन-6' में 'प्रथा' के किरदार के लिए 'बिग बॉस-13' फेम माहिरा शर्मा को भी अप्रोच किया गया था। माहिरा जब से बिग बॉस हाउस से बाहर आई हैं, तब से कई पंजाबी म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुकी हैं। माहिरा इस रोल को निभाने के लिए तैयार भी थीं और उन्होंने ऑडिशन भी दिया था, लेकिन इस ऑडिशन को वह पास नहीं कर पाईं और यही वजह है कि उनके हाथों से भी यह शो निकल गया।
हालांकि, तेजस्वी प्रकाश 'प्रथा' के किरदार को बहुत ही खूबसूरती से निभा रही हैं, दर्शक भी उन्हें इस किरदार में बहुत पसंद कर रहे हैं। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों