छोटे-छोटे सपनों के साथ बड़ी उड़ान कई लोगों के लिए मंजिल तक पहुंचने का जरिया होता है। हमारे सामने ऐसे कई लोग होते हैं जो अपने सपनों को सच करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं और धीरे-धीरे अपनी मेहनत और लगन से सपने सच कर देते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं एक्ट्रेस हेली शाह। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में ही हेली ने 'स्वरागिनी-जोड़ें रिश्तों के सुर' सीरियल से दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी। हेली बहुत कम उम्र से ही काम कर रही हैं और अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुई हैं।
कई चर्चित टीवी शो का हिस्सा होने के बाद अब हेली ओटीटी में भी अपनी जगह बना रही हैं और धीरे-धीरे सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। हेली के बारे में कुछ खास बातें की शिखा धारीवाल ने खास शो 'बातों बातों में' में। जागरण न्यू मीडिया को दिए इस खास इंटरव्यू में हेली ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले।
पहले ऑडीशन के बाद बंद हो गया था शो-
हेली शाह से जब उनके पहले ऑडीशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो महज 15 साल की थीं जब पापा के एक दोस्त ने उन्हें ऑडीशन के बारे में बताया था। वो मुंबई आए और 20-25 लुक टेस्ट के साथ ऑडीशन दिए और इतनी मेहनत के बाद जब वो सिलेक्ट हो गईं तो पता चला कि शो को ही बंद कर दिया है।
हेली ने सोचा कि शायद यही विधि का विधान है और वो वापस जाकर अपनी पढ़ाई की तैयारी में लग गईं। इसके बाद उसी कास्टिंग डायरेक्टर का फोन आया जिसने हेली का पहला ऑडीशन लिया था और वो एक और शो के लिए उन्हें बुला रहे थे। हेली ने फिर ऑडीशन दिया और कुछ ही घंटों में वो स्टार प्लस के शो 'गुलाल' के लिए सिलेक्ट हो गईं।
हेली ने गुलाल के अलावा 'दिया और बाती हम, लाल इश्क, देवांशी, सूफियाना प्यार मेरा, इश्क में मरजावां 2' जैसे कई शो में काम किया है।
इतनी थी हेली की पहली सैलरी-
अपनी पहली सैलरी सभी के लिए खास होती है और ये पल हमेशा याद रहता है। हेली शाह से भी पूछा गया कि उनकी पहली सैलरी क्या थी। हेली ने टीनएज में ही काम करना शुरू कर दिया था और उन्हें प्रति शो 300 रुपए मिलते थे। यानी अगर उन्होंने एक दिन में 3 शो कर लिए हैं तो उन्हें 900 रुपए कैश दिए जाते थे।
हेली के मुताबिक ये बहुत ही ज्यादा रोचक हुआ करता था क्योंकि जिस दौर में स्कूल में आपको पॉकेट मनी भी नहीं दिया जाता है उस समय आपको अगर एक दिन के 900 रुपए मिलने लगे तो ये बहुत अच्छा होगा।
क्या बॉलीवुड में जाने वाली हैं हेली?
हेली का जवाब काफी सीधा था, 'मैंने कई ऑडीशन दिए हैं, मैं इसके बारे में सीधे बोलूंगी कि मैं ऑडीशन देती हूं और मैं एक्सप्लोर भी करना चाहती हूं। अगर वर्क आउट हुआ होता तो मैंने किया होता, लेकिन अभी तक नहीं हुआ। मैं सही मायनों में ये करना चाहूंगी।'
जहां तक बॉलीवुड में टीवी स्टार्स के स्ट्रगल की बात है तो हेली मानती हैं कि भले ही वो टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हैं, लेकिन फिर भी उन्हें स्ट्रगल करना होगा। दोनों प्लेटफॉर्म अलग हैं और तरीका भी अलग हो जाता है।
हेली के मुताबिक, 'ये मैंने भी सफर किया है कि मैं ऑडीशन देती हूं तो भी एक टैग लगा देते हैं कि अरे ये तो टीवी से है और फिर ऐसे में टीवी एक्टर्स को पीछे कर दिया जाता है।'
क्या टीवी की शोहरत कम होती है?
टीवी में भी कॉम्पटीशन बहुत है और कई बार बड़े नामी एक्टर्स भी पीछे हो जाते हैं, इसपर हेली का कहना था कि, 'ऐसा नहीं है कल अगर मैं 35 की हो जाऊंगी तो मुझे 35 के ही रोल मिलेंगे 20 साल वाले लीड रोल नहीं। कई कास्टिंग डायरेक्टर पुराने चेहरों के साथ काम करना चाहते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि शोहरत हमेशा कम ही हो जाती है।'
रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर हेली का जवाब
हेली शाह से शिखा धारीवाल ने उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी बात की। कितनी बार डेट किया है इस सवाल के जवाब में हेली ने कहा, 'मैंने एक ही बार डेट किया है। मैं एक बहुत प्राइवेट पर्सन हूं और मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती हूं।' अभी रिलेशनशिप स्टेटस क्या है इसके जवाब में हेली ने कहा कि वो अभी सिंगल हैं।
कौन से एक्टर्स हैं फेवरेट?
सभी एक्टर्स का कोई न कोई फेवरेट एक्टर जरूर होता है और हेली का भी है। कौन का एक्टर हेली का फेवरेट है इसके जवाब में हेली ने कहा कि उन्हें दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट काफी पसंद हैं। उन्हें रणवीर सिंह और विक्की कौशल भी काफी पसंद हैं।
हेली का कहना है कि वो जब 'स्वरागिनी' सीरियल की शूटिंग कर रही थीं तब रणवीर और दीपिका उनके साथ शूटिंग के लिए आए थे और वो 'बाजीराव मस्तानी' के प्रमोशन के लिए आए थे। उस वक्त हेली एक फैन गर्ल की तरह ही बिहेव कर रही थीं।
हेली किसी भी बॉलीवुड एक्टर के साथ काम करना चाहेंगे।
महीने भर में कितना खर्च करती हैं हेली?
हेली का जवाब इस सवाल के बारे में था कि वो बहुत नॉर्मल खर्च करती हैं और ओवर नहीं करती। कभी-कभी थोड़ा ज्यादा हो सकता है, लेकिन अधिकतर ऐसा नहीं है।
हेली को बैग्स का बहुत शौक है और उनका खर्च अधिकतर बैग्स पर ही होता है। हेली उन लोगों में से है जो अपने खर्च को कम करने की कोशिश करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Exclusive: 'मिर्जापुर' और 'अ सूटेबल ब्वॉय' में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाली रसिका दुग्गल से खास बातचीत
आउटफिट रिपीट करना क्या मुश्किल है?
हेली को कपड़े रिपीट करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। हां, कुछ खास ओकेजन को छोड़ दिया जाए तो हेली को कोई दिक्कत नहीं होती है इन्हें रिपीट करने में। हेली को लगता है कि अगर उन्होंने बहुत खर्च किया है कपड़ों पर तो उनकी जितनी बार मर्जी होगी वो उतनी बार उसे पहनेंगी।
हेली शाह को उनके फैशन च्वाइस के लिए भी जाना जाता है और आप कोई भी टीवी अवॉर्ड फंक्शन देख लें हेली यकीनन रेड कार्पेट पर धूम मचा देती हैं।
Recommended Video
ये थी हेली शाह के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की एक झलक। पूरा इंटरव्यू देखने के लिए इस स्टोरी में मौजूद वीडियो को देखें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों