अक्सर घरों की अलमारियों में कपड़े बिखरे पड़े रहते हैं। कई बार अच्छी तरह से ऑर्गेनाइज करने के बाद भी 1 या 2 दिन बाद ही अलमारी पहले की तरह से मेसी हो जाती है। ऐसे में समझ नहीं आता है कि आखिर किस तरह से अलमारी को ऑर्गेनाइज किया जाए, जिससे बार-बार अलमारी मेसी न हो। कई बार सामान फैला होने के कारण कोई भी सामान खोजने में परेशानी होती है।
आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे कई सामानों के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप घर की अलमारी को और भी अच्छी तरह से सेट कर पाएंगी। ये छोटे-छोटे सामान आपकी अलमारी को ऑर्गेनाइज करने में बहुत हेल्पफुल होते हैं। इसके अलावा ये सभी आइटम्स सिंपल होने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली भी हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन ऑर्गेनाइजिंग आइटम्स के बारे में।
महिलाओं के पास कपड़ों की कोई भी कमी नहीं होती है। ऐसे में हैंगिंग स्टोरेज ऑर्गनाइजर आपकी अलमारी में बड़ी आसानी से हैंग कर दिए जाते हैं। इस तरह के ऑर्गनाइज में आप कपड़ों लेकर जूतों तक को बड़ी आसानी से ऑर्गनाइज कर सकती हैं। बता दें कि हैंगिंग स्टोरेज को आप किसी भी तरह के अलमारी में सेट कर सकती हैं। इससे अलमारी में अपने आप एक्स्ट्रा स्पेस बन जाती है, जिस कारण कपड़े अच्छी तरह से सेट किए जा सकते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के ऑर्गनाइजिंग बैग्स आते हैं, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से हैंगिंग स्टोरेज ऑर्गनाइजर खरीद सकती हैं।
छोटे-छोटे कपड़े जैसे टाई या अंडर गारमेंट्स के लिए खास तौर पर छोटी-छोटी ड्रॉवर बनवाई जाती है। जिससे कपड़ों को खोजने में ज्यादा समय वेस्ट ना हो। ऐसे में आपको ड्रावर ऑर्गेनाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। ड्रावर की मदद से आप टाई, मोजों और अंडर गारमेंट्स को सही जगह पर रख सकती हैं। इससे आपके कपड़ों की एक जगह निर्धारित हो जाएगी और कोई भी जरूरत का समान खोजने में समय नहीं लगेगा। वहीं छोटी सी ड्रॉवर में आप जरूरत के सभी सामानों को आसानी से मैनेज कर पाएंगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-इन आर्गेनाइजिंग टिप्स को अपनाने के बाद आप फिर कभी नहीं होंगी लेट
शेल्फ डिवाइडर की मदद से कपड़ों आपकी क्लोसेट के किसी भी सेक्शन को दो भागों में बांट दिया जाता है। जिससे अलग-अलग खानों में जरूरत के हिसाब से कपड़ों को रखा जा सके। इस शेल्फ डिवाइडर की मदद से आप एक तरह के कपड़ों को निर्धारित जगह पर रख सकती हैं। ऐसा करने से आपका काम और भी आसान होगा।
आजकल मार्केट में कई तरह के बास्केट आते हैं। इनमें आप छोटे आकार की टॉवल या मामुली कपड़ों को रख सकती हैं। आप चाहें तो इन बास्केट में छोटी पर्स या प्लास्टिक के डेली आइटम्स को भी रख सकती हैं। खासकर आप इनमें टॉयलेट पेपर या सेनेटरी नैपकिन भी रख सकती हैं।
इस तरह की रैक में आप पर्स या कपड़ों को हैंग कर सकती हैं। इसके अलावा इन रैक को आप अपने दरवाजों पर भी हैंग कर सकती हैं, वहीं रैक होल्डर को आप चाहें तो किसी खाली दीवार पर भी रख सकती हैं। अगर आप दीवार पर छेद नहीं करना चाहती हैं, तो ऐसे में डबल साइड टेप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-आपके होम ऑफिस को आर्गेनाइज करने में काम आएंगे यह हैक्स
सभी के घरों में कैप, हैट या टोपियां रखी होती हैं, जो कई बार बिखरी पड़ी रह जाती हैं। इसलिए आपके पास एक हैट बॉक्स जरूर होना चाहिए जिसमें आप कैप या हैट जैसी चीजों को रख सकें।
तो ये थे कुछ आइटम्स जिनकी मदद से आपकी अलमारी अच्छी तरह से ऑर्गेनाइज की जा सकती है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजंदगी के साथ।
image credit- freepik and google searches
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।